लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा, सांगोद में दिव्यांगों को बिरला ने भेंट किए सहायक उपकरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1224909

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा, सांगोद में दिव्यांगों को बिरला ने भेंट किए सहायक उपकरण

सांगोद में बिरला ने काशीपुरी धर्मशाला में दिव्यांग और बुजुर्गजनों का आशीर्वाद लिया और कहा कि हर वंचित और पिछड़े तक पहुंचना और समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचकर हर उदास चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके जीवन का ध्येय है. 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा, सांगोद में दिव्यांगों को बिरला ने भेंट किए सहायक उपकरण

Sangod: संसदीय क्षेत्र के अपने प्रवास के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. कोटा से सांगोद के रास्ते में कैथून समेत कई स्थानों पर इस दौरान बिरला का जोरदार स्वागत हुआ.

सांगोद में बिरला ने काशीपुरी धर्मशाला में दिव्यांग और बुजुर्गजनों का आशीर्वाद लिया और कहा कि हर वंचित और पिछड़े तक पहुंचना और समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचकर हर उदास चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनके जीवन का ध्येय है. बिरला ने इस दौरान सांगोद में दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी

बाद में बिरला ने कस्बे में प्रबुद्वजनों के साथ संवाद के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की और सांगोद में लोगों के अभाव-अभियोग सुनते हुये जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई भी की. प्रबुद्वजन समारोह के दौरान विभिन्न संस्थाओं और संगठनों की तरफ से लोकसभा स्पीकर का अभिनंदन भी किया गया.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news