Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने राजस्थान में यहां दिए बारिश के संकेत, जानिए ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2149465

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने राजस्थान में यहां दिए बारिश के संकेत, जानिए ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. जानिए मौसम का ताजा अपडेट.

symbolic picture

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदल सकता है. प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं.  जिसके कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मौसम विभाग की माने तो रविवार से  लेकर 2 दिन  प्रदेश के आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे मौसम परिवर्तन का अनुमान लगाया जा रहा है.  वहीं दूसरा कमजोर विक्षोभ का 13-14 मार्च को सक्रिय हो सकता है. इस वजह से  पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के प्रभावित होने की संभावना है. 

जोधपुर,बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 13 मार्च को बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा राजस्थान के बाकी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज हुआ. 

बता दें कि मार्च में सर्दी का सितम जारी है. सुबह और शाम लोग अलाव तापते और गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आ रहे हैं, हालांकि फिलहाल प्रदेश में सर्दी सुबह और शाम को ही ज्यादा पड़ रही है. 

ये भी पढ़ें-

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की बची सीटों पर प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं फाइनल! दिल्ली में बैठक आज संभव

Rajasthan live News: राजस्थान के इस जिले में बंद नहीं होंगे पेट्रोल पंप, जानिए बड़ी खबरें

Trending news