रामगंजमंडी: रैली निकालकर ग्रामीणों को दिया गया स्वच्छता का संदेश, यह रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1449769

रामगंजमंडी: रैली निकालकर ग्रामीणों को दिया गया स्वच्छता का संदेश, यह रहे मौजूद

Ramganj Mandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले की पीपल्दा ग्राम पंचायत में रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. पीपल्दा ग्राम पंचायत के सीनियर सेकंडरी विद्यालय प्रिंसिपल नीना त्रिवेदी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. 

 

रामगंजमंडी: रैली निकालकर ग्रामीणों को दिया गया स्वच्छता का संदेश, यह रहे मौजूद

Ramganj Mandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले की पीपल्दा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग संयुक्त के निर्देश पर विकास अधिकारी प्रदुम्न हैम श्री के नेतृत्व में विश्व शौचालय दिवस के आयोजन पर ब्लॉक स्तर की समस्त ग्राम पंचायतों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पीपल्दा ग्राम पंचायत के सीनियर सेकंडरी विद्यालय प्रिंसिपल नीना त्रिवेदी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. 

विद्यालय के छात्रों की संगोष्ठी के बाद सभा का आयोजन करवाकर छात्र-छात्राओं की रैली नगर भ्रमण में नारा लगाकर ग्रामीण जन को भी स्वच्छ और शौचालय को निरंतर उपयोग हेतु जागृत किया गया और स्वच्छता रन आयोजन करवाया गया. स्वच्छता अभियान के आरंभ से पूर्व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बैनर पोस्टर लगाए गए. पूरे गांव का 800 मीटर का एक चक्कर लगाया गया. 

यह भी पढ़ें - Hindoli News: विदेशियों को भी भा रही हिंडोली के गुड़ की मिठास, दूर-दूर से आते गांव लोग

वहीं जिस घर में शौचालय है तो सही लेकिन काम में नहीं इसके लिए जागृत किया गया और गांव में गंदगी ना फैलाएं, जिससे बीमारियां ना हो इसके लिए ग्रामीण जन दोबारा स्वच्छता शौचालय दिवस की जागरूकता रैली का आयोजन किया. ग्रामीणों ने प्रशंसा और सराहना की और कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी भानु प्रकाश श्रंगी, खंड समन्वयम नरेंद्र कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी बृजेश मेहरा, सरपंच लखन मेघवाल, उप सरपंच नेवा लाल गुर्जर, रोजगार सहायक राजाराम अहीर, ललित नावरिया एवं समस्त वार्ड पंच विद्यालय स्टाफ आदि छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

खबरें और भी हैं...

सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते

लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार

Trending news