Top 10 Rajasthan News: राजस्थान की बची लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस-बीजेपी की लिस्ट का इंतजार, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2165159

Top 10 Rajasthan News: राजस्थान की बची लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस-बीजेपी की लिस्ट का इंतजार, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Top 10 Rajasthan News, 20 March 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. 20 मार्च से 27 मार्च तक कार्यदिवसों में नामांकन स्वीकार किया जाएगा. 

 

Top 10 Rajasthan News

Top 10 Rajasthan News in hindi, 20 March 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी हर वर्ग के साथ हर तरीके से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान राजनीतिक दलों में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला. कांग्रेस के कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हुए, तो कुछ नए चेहरे कांग्रेस के साथ भी जुड़े. वहीं, सीएम भजनलाल आज एक के बाद एक आज बैठक लेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-

  1.  राजस्थान जल संसाधन विभाग में रिव्यू डीपीसी के नाम पर 100 करोड़ के घोटाले की खबर सामने आई है.इस संबंध में शिकायत मुख्यमंत्री भजनलाल तक पहुंच गई है.जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर्स के संगठन रविंद्र कटारा की अगुवाई में इंजीनियर्स सीएम भजनलाल शर्मा मुलाकात कर शिकायत की. पढ़ें पूरी खबर- Rajasthan News: जल संसाधन में रिव्यू डीपीसी के नाम पर 100 करोड़ का घोटाला! सीएम ने मांगी रिपोर्ट

  2. राजस्थान में आईपीएल के टिकट महंगे हो गए हैं. 800 रुपए वाली टिकट 1200 रुपए की और 12 हजार वाली टिकट 20 हजार रुपए की हो गई है.राजधानी जयपुर में इन दिनों आईपीएल के मैचों टिकटों को लेकर विवाद जारी है. हर जगह टिकटों की बिक्री को लेकर चर्चा हो रही है. पढ़ें पूरी खबर- राजस्थान में IPL के टिकट हुए महंगे, 400 रुपए से लेकर 8 हजार रुपए तक बढ़ गए दाम

     

  3. राजस्थान के झुंझुनू जिले के आनंदपुरा गांव में मंगलवार को हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी मृतक दंपत्ति के पड़ोस में रहते थे. पढ़िए पूरी खबर - Jhunjhunu News: आनंदपुरा में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या का मामला, दो सगे भाई गिरफ्तार

  4. खाटूश्यामजी का वार्षिक लक्खी मेला का आज मुख्य मेले का दिन है. आज एकादशी पर मेला पूरे परवान पर है. आज करीब 7 लाख से अधिक श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन करेंगे और यह संख्या बढ़ भी सकती है. आज श्याम भक्त बाबा के दीदार कर रहे है, तो आज बाबा श्याम रथ में सवार होकर खाटू नगरी का भ्रमण पर निकले है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे रास्ते पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. वहीं, कल सूरजगढ़ के निशान के अर्पण के साथ मेले का समापन होगा. 

  5. कोटा के मोड़क में नेशनल हाइवे 52 पर कूकड़ा गाँव के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. 

  6. Rajasthan News: डीडवाना जिले के लाडनूं शहर की प्रमुख व सामाजिक संस्था घूमर सेवा समिति के तत्वावधान में आज बुधवार से गींदड़ का आयोजन आरंभ होगा. पांच दिवसीय आयोजन में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. पढ़ें पूरी खबर- लाडनूं शहर में आज से होगा गींदड़ का आयोजन, रात भर तैयारियों में जुटे रहे कार्यकर्ता

  7. उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र के झालो का कलवाना और गायफल पंचफल पौधा रोपण कोट में भीषण आग लग गई. 50 एकड़ में फैले पौधरोपण कोट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सरपंच वालाराम गमेती और भेरुसिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि पौधरोपण कोट में करीब 32 लाख की लागत से 25 हजार पौधे लगाए गए थे. 

  8. लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर सहित 12 लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज ( 20 मार्च) से शुरू हो रही है. लोकसभा उम्मीदवार आज से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन दाखिल करते समय अभ्यर्थी को जमानत राशि जमा करानी होगी. सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये जमानत राशि, तो वहीं SC-ST के अभ्यर्थी को 12,500 रुपये जमानत राशि जमा करना होगा. 

  9. निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग में डेपुटेशन पर माने जाएंगे. नतीजे आने की तारीख 4 जून तक की अवधि तक डेपुटेशन पर होंगे. आईएएस और आरएएस की सेवाओं को लेकर DOP ने आदेश जारी किए हैं कि ऐसे अधिकारियों की सेवाएं निर्वाचन आयोग के अधीन रहेगी. 

  10. SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार 14 ट्रेनी SI को पांचवी बार कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बार फिर से SOG रिमांड मांगेगी. 

अपडेट हो रहा है...

Trending news