यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के नदीपार क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1110380

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के नदीपार क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात

नगरीय विकास एवं स्वायत्तशासन मंत्री शांति धारीवाल ने दावा किया है कि 1000 करोड़ के चम्बल रिवर फ्रंट को मिलाकर कोटा में अभी कुल मिलाकर करीब 5 हजार करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट चल रहे हैं.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के नदीपार क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगात

Kota: नगरीय विकास एवं स्वायत्तशासन मंत्री शांति धारीवाल ने दावा किया है कि 1000 करोड़ के चम्बल रिवर फ्रंट को मिलाकर कोटा में अभी कुल मिलाकर करीब 5 हजार करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिनके पूरे होने के बाद कोटा का एक नया और विकसित रुप देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Ukraine से 23 छात्र राजस्थान लौटे, सभी लोकसभा अध्यक्ष बिरला के संपर्क थे

गृहनगर कोटा के अपने प्रवास के दौरान धारीवाल कोटा के नदीपार इलाके में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. धारीवाल नदीपार के बालिता, बापूबस्ती इलाके में पहुंचे, जहां यूडीएच मंत्री ने करीब 4 करोड़ की लागत की चम्बल की छोटी पुलिया से बीड़ के बालाजी तक की सड़क की नींव रखी. इसी इलाके में 3.25 से 3.5 करोड़ की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया. 

इस दौरान धारीवाल ने नदीपार इलाके के 13 वॉर्डों के लिये 150 करोड़ की लागत से कराये जा रहे कामों की जानकारी देते हुए दावा किया कि कोटा के नदीपार इलाके की सूरत भी जल्द बदलेगी और इस इलाके को मिलाकर पूरे कोटा शहर में पौने चार हजार करोड़ के विकास के काम तो केवल यूआईटी द्वारा कराये जा रहे हैं.

Trending news