अस्पताल में धूल फांकते 'वेंटिलेटर', दहलीज पर दम तोड़ते मरीज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan898796

अस्पताल में धूल फांकते 'वेंटिलेटर', दहलीज पर दम तोड़ते मरीज

PM केयर फंड से मिले वेंटिलेटर की इस तस्वीर को देखकर आप चौंक उठेंगे. 

PM केयर फंड (PM Care Fund) से लगभग 140 वेंटिलेटर कोटा को मिले थे.

Kota : PM केयर फंड से मिले वेंटिलेटर की इस तस्वीर को देखकर आप चौंक उठेंगे. इन्हें मरीजों के लिए नहीं दिया जा रहा है बल्कि ये एक कमरे में धूल फांक रहें हैं.

एक तरफ हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से वेंटिलेटर (Ventilators) की व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा है तो दूसरी तरफ कोटा एमबीएस अस्पताल (Kota MBS Hospital) के एक बंद कमरे में ये वेंटिलेटर पड़े पड़े कबाड़ हो रहें हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में ’हम जीतेंगे-Positivity Unlimited' का आयोजन, तमाम दिग्गज भरेंगे मन में ऊर्जा

PM केयर फंड (PM Care Fund) से लगभग 140 वेंटिलेटर कोटा को मिले थे, जिसमें से अधिकांशतः लंबे समय तक नाकारा पड़े हुए थे. फिलहाल बताया जा रहा है कि लगभग 20 करीब वेंटिलेटर कोटा मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध अस्पतालों में बेकार पड़े हुए हैं. 

साथ ही जो वेंटिलेटर अस्पताल में लग चुके हैं उनमें से भी कई वेंटिलेटर खराब हैं, जिन्हें सही करवाने के लिए कंपनी को कई बार मेल किया जा चुका है, लेकिन कोई टेक्नीशियन आज तक कोटा नहीं पहुंचा है.

वहीं, हर रोज ऑक्सीजन और लाइफ सपोर्ट सिस्टम वेंटिलेटर के अभाव में मरीज दम तोड़ रहें हैं.

ये भी पढ़ें-विधायकों को क्षेत्र के विकास के लिए अब मिलेंगे 5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष, CM गहलोत ने दी मंजूरी

Trending news