राज्य की सारी 25 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. जिसके बाद अब प्रदेश के कई सांसदों को मंत्रीमंडल में शामिल होने की उम्मीद है.
Trending Photos
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद चुनाव जीतने वाले राजस्थान के नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ी आस है. राज्य की सारी 25 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. जिसके बाद अब प्रदेश के कई सांसदों को मंत्रीमंडल में शामिल होने की उम्मीद है लेकिन किसी भी सांसद को दिल्ली से फॉन कर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, सभी सांसदों को शपथ ग्रहण समाहरो के लिए आमंत्रित किया गया है.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद नागौर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कुछ अन्य सांसदों को मंत्री मंडल में जगह दी जा सकती है.