कड़ी सुरक्षा के बीच 8 दिसंबर को सभी 21 जिला मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे से मतगणना (Counting of votes) शुरू हुई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
Trending Photos
जयपुर: राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने कानूनी अड़चन दूर होने के बाद राजस्थान (Rajasthan) के 636 जिला परिषद सदस्य (District Council Member) और 4371 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) के चुनाव 4 चरणों में संपन्न हो गए थे.
वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच आज 8 दिसंबर को सभी 21 जिला मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे से मतगणना (Counting of votes) शुरू हुई थी, जो देर शाम तक जारी रही.काउंटिंग के दौरान मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: Jaipur में BJP-Congress कार्यकर्ताओं में हाथापाई, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पंचायत समिति का रिजल्ट अपडेट
अब तक जारी हुए परिणामों में भाजपा ने बढ़ाई बढ़त
अभी तक 4049 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित.
1835 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 1718 सीटों पर जीत दर्ज.
496 सीटों पर निर्दलीयों और अन्य ने मारी बाजी.
जिला परिषद चुनाव की मतगणना का अभी तक अपडेट
जिला परिषद के अभी तक 532 सीटो के आए परिणाम.
287 सीटों पर भाजपा का कब्जा.
223 सीटो पर कांग्रेस का कब्जा.
22 सीटो पर निर्दलीयों और अन्य ने जमाया कब्जा.
पंचायती राज चुनाव में बीजेपी को मिली बढ़त पर सतीश पूनिया ने राजस्थान की जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रणाम किया. पूनिया ने कहा कि यह जीत ऐसे समय में हुई जब पीएम मोदी की किसानों के प्रति नीतियों को लेकर कांग्रेस भारत बंद करवा रही थी. पूनिया ने कहा कि इस जीत से कई नेताओं की दुकानें बंद हो गई. उन्होंने कहा कि यह जीत ऐसे समय में हुई जब राज्य में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं.
लक्ष्मणगढ़ के जिला परिषद सदस्य की मतगणना में वार्ड संख्या 5 में कांग्रेस प्रत्याशी कपिल शर्मा, वार्ड संख्या 37 से भाजपा प्रत्याशी कौशल्या देवी, वार्ड संख्या 4 से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र बगड़िया, बनवारीलाल ढाका कांग्रेस प्रत्याशी विजय घोषित.
लक्ष्मणगढ़ के जिला परिषद सदस्य की मतगणना में वार्ड संख्या 5 में कांग्रेस प्रत्याशी कपिल शर्मा, वार्ड संख्या 37 से भाजपा प्रत्याशी कौशल्या देवी, वार्ड संख्या 4 से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र बगड़िया, बनवारीलाल ढाका कांग्रेस प्रत्याशी विजय घोषित.
सीकर जिला परिषद रुझान
वार्ड 19 से कांग्रेस की मीना यादव जीती
वार्ड 21 से भाजपा की वीणा वर्मा आगे
------
चूरू
जिला परिषद के वार्ड 11 में विवाद
कांग्रेस कर रही है रिकाउंटिंग की मांग
जबकि काउंटिंग के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी 70 मतों से हो रहे हैं विजय विजय
कांग्रेस नेता मकबूल मंडेलिया मतगणना स्थल लोहिया महाविद्यालय पहुंचे
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप के गावंडे से कर रहे हैं चर्चा
-----
हनुमानगढ़
जिला परिषद के 29 में से 27 जोन के परिणाम घोषित
कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत
29 में 18 पर कांग्रेस और 7 पर भाजपा प्रत्याशी विजयी
2 जोन में माकपा प्रत्याशियों की हुई जीत
जोन 1, 2, 3, 4, 5, 7, 10, 11, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 में कांग्रेस विजय
जोन 6, 8, 9, 13, 14, 15 और 16 पर भाजपा विजय
जोन 12 और 16 में माकपा प्रत्याशी विजय
जोन 22 और 23 के नतीजे आने हैं शेष
------
उदयपुर
झाड़ोल
वार्ड 5 से चुन्नीलाल कांग्रेस आगे
वार्ड 8 से ममता कुंवर बीजेपी आगे
वार्ड 9 से रमेशचन्द्र कांग्रेस आगे
उदयपुर
वार्ड 40 बीजेपी से पिंकी माण्डावत 2673 वोट से आगे
वार्ड 41 बीजेपी डॉ. पुष्पा शर्मा 1188 वोट से आगे
-----
नीमकाथाना सीकर
जिला परिषद सदस्य परिणाम घोषित
वार्ड 23 कांग्रेस कोयली देवी 448 जीती
वार्ड 24 भाजपा सुमित कुमार 1332 जीते
वार्ड 26 भाजपा मंजू देवी 711 जीते
वार्ड 28 भाजपा किरण वर्मा 678 जीते
------
पाली पंचायती राज चुनाव के परिणाम में भाजपा ने एक बार फिर जिले में लहराया परचम
जिला परिषद की 33 वार्डों में से 30 पर भाजपा का कब्जा
1 वार्ड में निर्दलीय 2 पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय
10 पंचायत समितियों में से 9 पर भाजपा को मिला पूर्ण बहुमत
रोहट पंचायत समिति में कांग्रेस आगे
जिले में पंचायत समिति के 192 वार्डो में भाजपा ने 125 वार्डो पर जमाया कब्जा
महज 53 सीटों पर सिमट कर रह गई कोंग्रेस
12 निर्दलीय प्रत्याशियों ने वार्डों में की जीत हासिल
-------
पाली जिले में दस पंचायत समितियों के परिणाम हैं-
पाली पंचायत समिति- कुल 15 सीट
कांग्रेस- 5
भाजपा-9
निर्दलीय-1
रोहट पंचायत समिति कुल - 15 सीट
भाजपा - 7
कांग्रेस- 8
सुमेरपुर - 19 सीट
कांग्रेस - 6
भाजपा- 11
निर्दलीय-02
रानी - 15 सीट
कांग्रेस-02
निर्दलीय-01
भाजपा- 12
देसूरी - कुल 15 सीट
कांग्रेस- 01
भाजपा-12
निर्दलीय -02
जैतारण कुल - 23 सीट
भाजपा-12
कांग्रेस-08
निर्दलीय-01
आर एल पी 02
बाली - कुल 23सीट
कांग्रेस-08
भाजपा-15
सोजत -कुल 21 सीट
भाजपा -14
कांग्रेस-05
निर्दलीय -02
मारवाड़ जंक्शन- कुल 25
भाजपा -21
कांग्रेस -3
निर्दलीय -1
रायपुर - 21
भाजपा -12
कांग्रेस -7
निर्दलीय -2
-----------
जयपुर
पंचायत समिति-जिला परिषद सदस्यों का रिजल्ट अपडेट
अब तक जारी हुए परिणामों में भाजपा ने बढ़ाई बढ़त
अभी तक 2716 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित
1193 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 1137 सीटों पर जीत दर्ज
386 सीटों पर निर्दलीयों और अन्य ने मारी बाजी
------
उदयपुर
वार्ड 34 सोवनी बाई कांग्रेस 8 वोट से आगे
वार्ड 37 विनोद कुमार कांग्रेस 611 वोट से आगे
वार्ड 36 चुन्नीलाल भील कांग्रेस 592 वोट से आगे
वार्ड 35 सुशीला मीणा कांग्रेस 435 वोट से आगे
------------
हनुमानगढ़
जिला परिषद और सातों पंचायत समितियों के नतीजे घोषित
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का रहा दबदबा
जिला परिषद में कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत
29 में से 19 जोन में जीतें कांग्रेस प्रत्याशी
सात में से चार पंचायत समितियों में भी कांग्रेस को बहुमत
पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी और हनुमानगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
भादरा, नोहर और रावतसर में नहीं मिला किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत
शांतिपूर्ण चुनाव प्रकिया सम्पन्न होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस
------------
डूंगरपूर-जिला परिषद चुनाव परिणाम
वार्ड 27 मैताली का परिणाम घोषित
कांग्रेस की नर्मदा देवी ने दर्ज की जीत
भाजपा की किरण को 2203 मतों से दी मात
-----------
अजमेर पंचायत चुनाव परिणाम,
11 पंचायत समितियों के 213 वार्डो के आये नतीजे,
भाजपा को मिली 123 सीट पर जीत,
कांग्रेस के खाते में 72 सीट,
17 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते,
वहीं, आरएलपी को मिली 1 सीट पर जीत
-------
बूंदी
पंचायत राज चुनाव परिणाम,
भाजपा ने जिला परिषद में ली बढ़त,
13 सीटो पर भाजपा,10 पर कॉंग्रेस हुई विजय,
कॉंग्रेस को उम्मीदों पर फिरा पानी,
जिला प्रमुख के दावेदार दिग्गज हारे,
भाजपाईयो के खेमे में खुशी की लहर.
----------
भीलवाड़ा।
जिला परिषद चुनाव की मतगणना
वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस श्यामा मीणा,
18 से कांग्रेस अंकित तिवारी
06 पर कांग्रेस की मीनाक्षी मीणा जीती
01 से भाजपा शांता गुर्जर,
02 में भाजपा पारस मल,
31 से भाजपा रामपाल खटीक,
30 से भाजपा की मीनाक्षी पारासर,
03 से भाजपा मिठुदेवी बैरवा,
34 से भाजपा सुंदरलाल मेघवाल जीते, 27 से भाजपा शिवराज कुमावत,
28 से भाजपा मीरा देवी भील
29 से भाजपा बाबुलाल
07 से कांग्रेस कंकु देवी कुमावत
08 से भाजपा बरजी बाई
20 से कांग्रेस रामु कंवर
11, 19 और 35 कांग्रेस के निर्विरोध
36 में भाजपा अशोक कुमार तलाइच जीते.
-------
लक्ष्मणगढ़ सीकर, जिला परिषद सदस्य की मतगणना, जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 में कांग्रेस प्रत्याशी कपिल शर्मा, वार्ड संख्या 37 से भाजपा प्रत्याशी कौशल्या देवी, वार्ड संख्या 4 से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र बगड़िया, वार्ड संख्या किसे बनवारीलाल ढाका कांग्रेस प्रत्याशी विजय घोषित.
-----
हनुमानगढ़
जिला परिषद के 29 में से 21 जोन के परिणाम घोषित
29 में 14 पर कांग्रेस और 5 पर भाजपा प्रत्याशी विजय
2 जोन में माकपा प्रत्याशियों की हुई जीत
जोन 1, 2, 3, 4, 5, 7, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 में कांग्रेस विजय
जोन 6, 8, 13, 14 और 15 पर भाजपा विजय
जोन 12 और 16 में माकपा प्रत्याशी विजय
-----------
सीकर
जिला परिषद चुनाव रुझान
वार्ड 37 से भाजपा कौशल्या देवी आगे
वार्ड 5 से कांग्रेस के कपिल शर्मा आगे
वार्ड 4 से भाजपा के रामचंद्र बगड़िया आगे
वार्ड संख्या 38 से कांग्रेस आगे
वार्ड 1, वार्ड 2 से भाजपा आगे
--------
नीमकाथाना सीकर
जिला परिषद सदस्यों का परिणाम रुझान
वार्ड नंबर 23 में बीजेपी के सुमित कुमार आगे
वार्ड नंबर 24 में कोयली देवी कांग्रेस आगे
जयपुर
पंचायत समिति-जिला परिषद सदस्यों का रिजल्ट अपडेट
अब तक जारी हुए परिणामों में भाजपा ने बढ़ाई बढ़त
अभी तक 2239 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित
957 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 949 सीटों पर जीत दर्ज
333 सीटों पर निर्दलीयों और अन्य ने मारी बाजी
--------
टोंक
पंचायतीराज चुनाव परिणाम
जिला परिषद के 25 वार्डों के परिणाम घोषित
सचिन पायलट को लगा बड़ा झटका
15 वार्डों पर भाजपा ने जीत की हासिल
10 वार्डों पर कांग्रेस ने जीत की हासिल
7 पंचायत समितियों के 135 वार्डों के नतीजे घोषित
टोंक में भाजपा 9, कांग्रेस 7 और निर्दलीय 3 जीते
देवली में भाजपा 8, कांग्रेस 10 और तीन निर्दलीय जीते
उनियारा में भाजपा 6, कांग्रेस 10,1 निर्दलीय जीता
निवाई में भाजपा 13, कांग्रेस 6 और 2 निर्दलीय जीते
टोडारायसिंह में 5 कांग्रेस, 9 भाजपा और एक निर्दलीय जीते
पीपलू में भाजपा के 8, कांग्रेस 9 और दो निर्दलीय जीते
मालपुरा में 11 भाजपा, 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय जीते
------
बीकानेर पंचायत चुनाव की इस वक़्त की बड़ी खबर ,
कांग्रेस विधायक गोविंद राम मेघवाल का दिखा दम ,
बेटा गौरव चौहान, बेटी सरिता चौहान ओर पत्नी आशा देवी ने चुनाव में जीत हासिल की
विधायक पत्नी से हारे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे
आशा देवी से हारे रवि शेखर मेघवाल
सरिता चौहान 2193 वोटों से ओर आशादेवी 2783 वोटों से जीती
-------
हनुमानगढ़
जिला परिषद के जोन 11 में कांटे की टक्कर
मात्र 9 मतों से आगे चल रही है भाजपा प्रत्याशी भतेरी देवी
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री से 9 मतों से आगे है भतेरी देवी
भतेरी देवी को 6980 और सावित्री को 6971 मत मिले
पांच राउंड की गिनती के बाद कांटे की टक्कर
----
डूंगरपूर-जिला परिषद चुनाव परिणाम
वार्ड 24 पुनाली का परिणाम घोषित
बीटीपी की वीणा दायमा 742 मतों से जीती
डूंगरपूर-जिला परिषद चुनाव परिणाम
वार्ड 26 बिलड़ी का परिणाम घोषित
कांग्रेस की सुरता ने 198 मतों से दर्ज की जीत
-----
मसूदा (अजमेर)- पूर्व विधायक सुशील कवर पलाड़ा ने चुनाव जीता, जिला परिषद के वार्ड 14 से भाजपा प्रत्यासी के रूप चुनाव लड़ा था, कांग्रेस के मिश्री देवी जाट को हराया पलाड़ा ने, जिला प्रमुख की प्रबल दावेदार है पलाड़ा.
----
बाड़मेर
जिला परिषद वार्ड संख्या 13 से कांग्रेस के उगम सिंह जीते.
बाड़मेर
जिला परिषद वार्ड संख्या 12 से कमला कंवर कांग्रेस से जीते.
----
हनुमानगढ़
जिला परिषद जोन 20 से पूर्व विधायक द्रोपदी मेघवाल हारी
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीणा मेघवाल से हारी भाजपा प्रत्याशी द्रोपदी
पूर्व सांसद बीरबल राम की पौत्रवधु है प्रवीणा
पीलीबंगा से भाजपा की पूर्व विधायक है द्रोपदी मेघवाल
-------
हनुमानगढ़
जिला परिषद के 8 जोन के नतीजे घोषित
आठों जोन में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत
पहले नतीजों में भाजपा को नहीं मिली एक भी सीट
अन्य 21 जोन की मतगणना जारी
----
अजमेर
पूर्व भाजपा विधायक सुशील कंवर पलाड़ा ने जीता जिला परिषद सदस्य का चुनाव
पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने जीता जिला परिषद सदस्य का चुनाव
पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने जीता पंचायत समिति सदस्य का चुनाव
पूर्व कांग्रेस विधायक रामनारायण गुर्जर हारे पंचायत समिति सदय का चुनाव
-----
चित्तौड़गढ़
बेगू के पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ जीते जिला परिषद का चुनाव,
वार्ड नंबर 22 से जिला परिषद प्रत्याशी सुरेश धाकड़,
भाजपा के जिला प्रमुख पद के भी है प्रबल दावेदार
----
अजमेर
जिला परिषद और पंचायत समितियों में भाजपा को बढ़त
जिला परिषद के 32 वार्डों में से 18 पर भाजपा को बढ़त
कांग्रेस को 14 पर बढत
11 पंचायत समितियों में से 8 पर भाजपा को बढ़त
2 पर कांग्रेस और अजमेर ग्रामीण में नहीं किसी को बढ़त
टोंक
पंचायतराज चुनाव मतगणना में भारी चूक
कांंग्रेस की जीती हुई प्रत्याशी के हारने की घोषणा
कांंग्रेस से वार्ड 7 से प्रत्याशी घीसी देवी के हारने की घोषणा
गलती पकड़ने पर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने लगाई फटखार
हारे हुए प्रत्याशी के जीतने की घोषणा पर कलेक्टर के हो चुके थे हस्ताक्षर
अब गलती को सुधारकर दोबारा हुई घोषणा
जालौर की 10 पंचायत समितियों के परिणाम सामने
रानीवाडा
कांग्रेस 22
भाजपा 5
जालोर
भाजपा -9
कांग्रेस - 8
आहोर
कांग्रेस - 17
भाजपा 6
बागोड़ा
14 भाजपा
8 कांग्रेस
1 निर्दलीय
भीनमाल
भाजपा 13
कांग्रेस - 5
निर्दलीय - 3
चितलवाना
कांग्रेस - 9
भाजपा - 8
सायला
भाजपा - 14
कांग्रेस - 9
निर्दलीय - 2
जसवंतपूरा
कांग्रेस - 10
भाजपा - 9
सरनाऊ
कांग्रेस - 7
भाजपा - 7
निर्दलीय - 1
सांचौर
भाजपा 15
कांग्रेस_9
बीकानेर
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे पीछे ,
6 राउंड की मतगणना में रवि शेखर मेघवाल पीछे ,
559 वोटों से पीछे चल रहे मेघवाल ,
विधायक गोविंद राम मेघवाल की पत्नी के सामने लड़ रहे चुनाव,
फ़िलहाल तीन राउंड की गिनती बाक़ी
हनुमानगढ़ जिला परिषद चुनाव के रुझान, 29 में से 24 सीटों के आये रुझान, 15 पर कांग्रेस और 7 पर भाजपा आगे, 2 सीटों पर माकपा प्रत्याशी चल रहे हैं आगे, भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक द्रोपदी मेघवाल पीछे
भीलवाड़ा
पंचायत राज चुनावो में भाजपा का कब्जा
भीलवाड़ा की 254 पंचायत समिति सदस्यों का आया रिजल्ट
भाजपा ने 126 तो कॉंग्रेस ने 117 पर हांसिल की जीत
11 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते
आसींद पंचायत में निर्दलीय के भरोसे दोनों दल
बदनोर में भाजपा, बनेड़ा में भाजपा
करेड़ा में भाजपा, कोटड़ी में भाजपा
सहाड़ा, शाहपुरा और सुवाणा में भाजपा की जीत
बिजौलिया में कांग्रेस, हुरड़ा में कांग्रेस, जहाजपुर में कांग्रेस, मांडल में कांग्रेस, मांडलगढ़ में कांग्रेस और रायपुर में कांग्रेस जीती
जयपुर
पंचायत समिति-जिला परिषद सदस्यों का रिजल्ट अपडेट, अब तक जारी हुए परिणामों में कांग्रेस ने बढा रखी बढत, अभी तक 1485 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित, 604 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 660 सीटों पर जीत दर्ज, 221 सीटों पर निर्दलीयों और अन्य ने मारी बाजी
झुंझुनूं
जिले की 11 पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम, कांग्रेस को चार में, बीजेपी को तीन स्पष्ट बहुमत, चार पंचायत समितियों में निर्दलीय तय करेंगे प्रधान, बुहाना, नवलगढ़, मंडावा व अलसीसर में कांग्रेस को बहुमत, जबकि उदयपुरवाटी, खेतड़ी व सूरजगढ़ में भाजपा को बहुमत, पिलान, झुंझुनूं, सिंघाना व चिड़ावा में निर्दलीय तय करेंगे
खेतड़ी में भाजपा को स्पष्ट बहुमत
29 में से 17 सीटों पर जीती भाजपा
निवर्तमान प्रधान मनीषा गुर्जर ने जीता चुनाव
उनकी चाची पूनम गुर्जर भी भाजपा से चुनाव जीती
दोनों के बीच अब होगी प्रधानी के लिए खींचतान
खेतड़ी: पंचायत राज चुनाव मतगणना 2020
वार्ड नंबर 1 से भाजपा की पूनम देवी जीती
वार्ड नंबर 2 से भाजपा के सुमित सिंह शेखावत जीते
वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस की अंजू जीती
वार्ड नंबर 4 से भाजपा की विद्या देवी जीती
वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की सुमन देवी जीती
वार्ड नंबर 6 से भाजपा का नरेश कुमार जीते
वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस की मनोजदेवी जीती
वार्ड नंबर 8 से कॉन्ग्रेस के सरवन जीते
वार्ड नंबर 9 से भाजपा की वर्षा कुमारी जीत
वार्ड नंबर 10 से बसपा की ग्यारसी देवी जीती
वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस के हजारीलाल जीते
वार्ड नंबर 12 से बीजेपी की रीना देवी जीती
वार्ड नंबर 13 से भाजपा का नौरंगलाल जीता
वार्ड नंबर 14 से भाजपा का जितेंद्र चौहान जीता
वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस का सरदारा राम जीते
वार्ड नंबर 16 से भाजपा की पूनम जीती
वार्ड नंबर 17 से भाजपा की मनीषा गुर्जर जीती
वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस के पंकज जीते
वार्ड नंबर 19 से भाजपा के ताराचंद कटारिया जीते
वार्ड नंबर 20 से भाजपा के नीरज कुमार जीते
वार्ड नंबर 21 से भाजपा की गीता देवी जीती
वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस की मीना कुमारी जीती
वार्ड नंबर 23 से भाजपा की भागोती जीती
वार्ड नंबर 24 से भाजपा की संतरा देवी जीती
वार्ड नंबर 25 से भाजपा के शीशपाल जीते
वार्ड नंबर 26 से भाजपा की छोटी जीती
वार्ड नंबर 27 से बसपा की संतोष जीती
वार्ड नंबर 28 से कांग्रेस की फूली जीती
वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस की ग्यारसी देवी जीती
डूंगरपुर: चिखली पंचायत समिति का परिणाम, सभी 17 सीटों का परिणाम घोषित, बीटीपी बहुमत के साथ बनाएगी बोर्ड, बीटीपी को 17 में से 14 सीट मिली, भाजपा को 3 सीट मिली, झोंथरी में कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला
पूर्व सांसद ताराचंद भगौरा के बेटे महेंद्र भगोरा 1102 मतों से सीमलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 17 से दर्ज की जीत.
झालावाड़:
अकलेरा पंचायत समिति में कांग्रेस को मिला किस्मत का साथ,गोटी डालकर कांग्रेस प्रत्याक्षि विजयी घोषित,23 वार्डो में 11 भाजपा,11-कांग्रेस प्रत्याक्षी जीते थे,वार्ड 9 में कॉंग्रेस-भाजपा प्रत्याक्षी को मिले थे बराबर वोट,जिला निर्वाचन अधिकारी ने गोटी डालकर फैसला किया,गोटी में कांग्रेस प्रत्याक्षी को जीत हासिल हुई,12 वार्ड कांग्रेस और 11 भाजपा के हाथ लगे.
सीकर:
दातारामगढ़ पंचायत समिति परिणाम, बीजेपी 13 कांग्रेस 11माकपा 2 निर्दलीय 1
टोंक ज़िला परिषद वार्ड नं 13 से भाजपा के युवा प्रत्याशी हंसराज गुंजल विजयी, देवली-उनियारा के पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर के पौत्र हैं गुंजल, टोंक में सबसे युवा DR होंगे गुंजल
टोंक
कोंग्रेस निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष की पुत्रवधू प्रियंका चौधरी की करारी हार, 1474 मतों से भाजपा की ममता जाट ने दी करारी शिकस्त, सचिन पायलट ने झौंक रखी थी पूरी ताक़त, 4 विधायक सहित कई दिग्गज कोंग्रेसी कर चुके थे तूफानी दौरे, लेकिन हॉटसीट पर करारी हार की हो रही चर्चा,
सीकर
1
धोद पंचायत समिति का परिणाम घोषित
भाजपा 17 कांग्रेस 13 माकपा छह निर्दलीय 5 जीते
2 खंडेला सीकर
खंडेला में विधायक महादेव सिंह का बजा डंका
कांग्रेस को पंचायत समिति चुनाव में स्पष्ट बहुमत
महादेव सिंह की पुत्रवधू मीनाक्षी व पुत्र गिरिराज चुनाव जीते
भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री बंशीधर को मिली हार
पत्नी विनोद बाजिया व पुत्र राहुल दोनों चुनाव हारे
39 वार्डो में से 24 पर कांग्रेस की जीत, 10 भाजपा व 5 निर्दलीय
3
पलसाना पंचायत समिति
12 भाजपा 9 कांग्रेस 3 निर्दलीय 1 माकपा
4
फतेहपुर पंचायत समिति परिणाम
भाजपा 11 कांग्रेस 10 निर्दलीय 6
5
पिपराली पंचायत समिति का परिणाम घोषित
भाजपा का बोर्ड बनना तय
बीजेपी 11, कांग्रेस 8, अन्य 2
6
नेछवा पंचायत समिति
7 पर कांग्रेस 7 भाजपा व 1 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती
7
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति
11 कांग्रेस व 13 सीट भाजपा, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता,
8
नीमकाथाना पंचायत समिति
नीमकाथाना पंचायत समिति कांग्रेस-11,बीजेपी-10,अन्य-6
9
पाटन पंचायत समिति
भाजपा 8,कांग्रेस 7,निर्दलीय 2
(10 ) श्रीमाधोपुर पंचायत समिति चुनाव परिणाम
कांग्रेस 12, भाजपा 09 तथा निर्दलीय 02 प्रत्याशी हुए विजय घोषित, श्रीमाधोपुर में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय
11 अजीतगढ पंचायत समिति
भाजपा 13 कांग्रेस 8 निर्दलीय 2
डूंगरपुर: पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के बेटे ने सीमलवाड़ा पंचायत समिति सदस्य के रूप में 1100 मतों से जीत दर्ज की है. प्रधान के प्रबल दावेदार भी है.
#Udaipur : चिड़ावा के 13 वार्डों के परिणाम घोषित, बीजेपी को एक भी सीट नहीं लगी हाथ#PanchaytiRajElectionResults2020 #PancahayatRajChunavResults #RajasthanNews #RajasthanWithZee @AJagnawat @BJP4Rajasthan @INCRajasthan pic.twitter.com/mlB9lzw0XN
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 8, 2020
राजसमंद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मना रहे जश्न, भीम पंचायत समिति के 16 में से 14 भाजपा के खाते में 2 कांग्रेस के खाते में, देवगढ़ 15 में से 9 भाजपा के खाते में 5 कांग्रेस ,1 निर्दलीय, भीम कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह का नहीं चला जादू, भीम देवगढ़ में कांग्रेस नहीं बना पाई प्रधान, पूर्व विधायक हरी सिंह रावत के नेतृत्व में भीम देवगढ़ में भाजपा के बनेंगे प्रधान, भीम देवगढ़ में एक तरफा भाजपा की जीत भाजपा का बनेगा प्रधान
बून्दी: तालेड़ा पंचायत समिति में प्रधान की दावेदारी, बीजेपी के राजेश राजपुरिया की दावेदारी, एससी वर्ग से जीता एक मात्र उम्मीदवार, 11 बीजीपी व 6 कांग्रेस के जीते उम्मीदवार
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- आसींद
बीजेपी---10
कांग्रेस---10
अन्य--1
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- बदनोर
बीजेपी---9
कांग्रेस---3
अन्य --3
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- बनेड़ा
बीजेपी---10
कांग्रेस---4
अन्य
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- बिजोलिया
बीजेपी--- 4
कांग्रेस--- 13
अन्य
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- हुरड़ा
बीजेपी---04
कांग्रेस---09
अन्य--2
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- जहाजपुर
बीजेपी---4
कांग्रेस---17
अन्य--
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- करेड़ा
बीजेपी---10
कांग्रेस---5
अन्य--2
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- कोटड़ी
बीजेपी---12
कांग्रेस---6
अन्य--
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- मांडल
बीजेपी---7
कांग्रेस---12
अन्य
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- मांडलगढ़
बीजेपी---6
कांग्रेस---13
अन्य--1
जिला--- भीलवाडा
पंचायत समिति-- रायपुर
बीजेपी---3
कांग्रेस---3
अन्य---1
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- सहाड़ा
बीजेपी---10
कांग्रेस---05
अन्य-
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- शाहपुरा
बीजेपी---15
कांग्रेस---3
अन्य
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- सुवाणा
बीजेपी---14
कांग्रेस---4
अन्य---1
कुल - 253 में से 240 जिनमे भाजपा 122 व कांग्रेस 107, निर्दलीय 11 उम्मीदवार जीते
चित्तौड़गढ़ कांग्रेस के दिग्गजों के गढ़ में कांग्रेस ने खाई करारी शिकस्त, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना क्षेत्र निंबाहेड़ा, बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के क्षेत्र बेगू में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त, चित्तौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के क्षेत्र चित्तौड़गढ़ तथा बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के गढ़ में भाजपा से हारी कांग्रेस
टोंक में जिला परिषद चुनाव के नतीजे
वार्ड 8 से भाजपा की आदेश कंवर 1693 वोटो से जीती
वार्ड 9 से भाजपा की अनिता 1957 वोटों से जीती
वार्ड 10 से कांग्रेस के जगदीश 198 वोटों से जीते
वार्ड 11 से भाजपा के मनराज 454 वोटों से जीते
वार्ड 13 से हंसराज गुंजल 1782 वोटों से जीते
वार्ड 14 से कांग्रेस की अनिता मीणा जीती
वार्ड 15 से भाजपा के लवेश मीना जीते
वार्ड 16 से भाजपा की सरोज बंसल रिकार्ड 3988 वोटोंं से जीती
वार्ड 7 से कांग्रेस की घीसी देवी 169 वोटो से जीती
शेष वार्डों की मतगणना जारी
-----
नीमकाथाना पंचायत समिति एव पाटन पंचायत परिणाम
नीमकाथाना के 27 वार्डो एवं पाटन के 17 वार्डो का आया परिणाम
नीमकाथाना पंचायत समिति कांग्रेस-11, बीजेपी-10, अन्य-6
पाटन पंचायत समिति भाजपा 8, कांग्रेस 7, निर्दलीय 2
----
राजसमंद पंचायतराज चुनाव फाइलनल रिजल्ट,
8 में से 5 पंचायत समिति पर बीजेपी का कब्जा,
3 पर कांग्रेस,
राजसमंद
बीजेपी -13
कांग्रेस-4
खमनोर
बीजेपी- 7
कांग्रेस- 10
अन्य- 2
आमेट
बीजेपी- 12
कांग्रेस- 2
अन्य- 1
कुभलगढ
बीजेपी-9
कांग्रेस-8
देलवाड़ा
बीजेपी-4
कांग्रेस-11
भीम
बीजेपी-14
कांग्रेस-2
देवगढ
बीजेपी-9
कांग्रेस-5
अन्य-1
रेलमगरा
बीजेपी- 6
कांग्रेस-11
----
श्रीमाधोपुर सीकर
अजितगढ़ पंचायत समिति चुनाव परिणाम
कुल 23 वार्डों के आये परिणाम
भाजपा 13, कांग्रेस 08 तथा 02 निर्दलीय प्रत्याशी हुए विजय
अजितगढ़ पंचायत समिति में भाजपा का बोर्ड बनना तय
-----
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति--चित्तौड़गढ़ 21
बीजेपी---13
कांग्रेस---8
अन्य 0
जिला--- चित्तौरगढ़
पंचायत समिति-- भदेसर 15
बीजेपी---13
कांग्रेस---1
अन्य 1
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति-- बेंगू-15
बीजेपी---14
कांग्रेस---1
अन्य
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति-- गंगरार-15
बीजेपी--- 7
कांग्रेस--- 8
अन्य
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति-- निंबाहेड़ा-17
बीजेपी---14
कांग्रेस---3
अन्य
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति--डूंगला-15
बीजेपी---10
कांग्रेस---4
अन्य 1
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति-- कपासन-15
बीजेपी---7
कांग्रेस---8
अन्य 0
जिला--- चितौड़गढ़
पंचायत समिति-- बड़ीसादड़ी
बीजेपी---8
कांग्रेस---5
अन्य। 2
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति-- राशमी- 15
बीजेपी---9
कांग्रेस---5
अन्य 1
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति-- भोपालसागर-15
बीजेपी---9
कांग्रेस---4
अन्य-2
जिला--- चित्तौड़गढ़
पंचायत समिति-- भेसरोडगढ़-15
बीजेपी--13
कांग्रेस---2
अन्य-0
----
अजमेर
भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम भड़ाना चुनाव हारे
जिला परिषद वार्ड 32 से कांग्रेस के श्री लाल तंवर ने हराया
उन्नीस सौ से अधिक वोटों से हारे ओम बढ़ाना
जिला प्रमुख के दावेदार बताए जा रहे थे ओम भड़ाना
----
टोंक
जिला परिषद के 25 वार्डों की मतगणना जारी
14 वार्डों के नतीजे घोषित
8 वार्डों पर भाजपा ने जीत की हासिल
6 वार्डों पर कांग्रेस जीती
शेष वार्डों की मतगणना जारी
----
जयपुर
पंचायत समिति-जिला परिषद सदस्यों का रिजल्ट अपडेट
अब तक जारी हुए परिणामों में कांग्रेस ने बढा रखी बढत
अभी तक 1049 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित
430 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 478 सीटों पर जीत दर्ज
125 निर्दलीय और 16 अन्य ने मारी बाजी
-----
बीकानेर पंचायतराज चुनाव
पूगल पंचायत समिति में कांग्रेस का कब्जा।
कांग्रेस 11 और बीजेपी 3 1 निर्दलीय
खाजूवाला में 5 निर्दलीय,बीजेपी 3 ,कांग्रेस 2।
नोखा में 4 कांग्रेस, बीजेपी 1।
कोलायत में कांग्रेस 12 , बीजेपी 2, निर्दलीय 1।
बज्जू में कांग्रेस 10, बीजेपी 3, निर्दलीय 2।
पांचू में कांग्रेस 5, बीजेपी 4,निर्दलीय 1
लूणकरणसर में कांग्रेस 1 , बीजेपी 2, निर्दलीय 3
----
डूंगरपूर-साबला पंचायत समिति का परिणाम
सभी 17 सीटों का परिणाम घोषित
नहीं मिला किसी को पूर्ण बहुमत
बीटीपी व बीजेपी को मिली 8-8 सीट
कांग्रेस को मिली सिर्फ एक सीट
-----
झुंझुनूं
जिले की 11 पंचायत समितियों के चुनाव परिणाम
कांग्रेस को चार में, बीजेपी को तीन स्पष्ट बहुमत
चार पंचायत समितियों में निर्दलीय तय करेंगे प्रधान
बुहाना, नवलगढ़, मंडावा व अलसीसर में कांग्रेस को बहुमत
जबकि उदयपुरवाटी, खेतड़ी व सूरजगढ़ में भाजपा को बहुमत
पिलान, झुंझुनूं, सिंघाना व चिड़ावा में निर्दलीय तय करेंगे
----
बीकानेर पंचायतराज चुनाव
पूगल पंचायत समिति में कांग्रेस का कब्जा।
कांग्रेस 11 और बीजेपी 3
1 निर्दलीय
खाजूवाला में 5 निर्दलीय,बीजेपी 3 ,कांग्रेस 2।
नोखा में 4 कांग्रेस, बीजेपी 1।
कोलायत में कांग्रेस 12 , बीजेपी 2, निर्दलीय 1।
बज्जू में कांग्रेस 10, बीजेपी 3, निर्दलीय 2।
पांचू में कांग्रेस 5, बीजेपी 4,निर्दलीय 1
लूणकरणसर में कांग्रेस 1 , बीजेपी 2, निर्दलीय 3
--------
प्रतापगढ़
छोटी सादड़ी पंचायत समिति में बना कांग्रेस का बोर्ड
15 वार्ड के परिणाम घोषित
कांग्रेस ने 11 और बीजेपी ने 4 वार्ड में जीत हांसिल की
मंत्री उदयलाल आंजना का गढ़ है छो टीसादड़ी
------
झालावाड़-
जिले की 8 पंचायत समितियो के चुनाव परिणाम घोषित,
झालरापाटन पंचायत समिति में भाजपा का कब्जा बरकरार,
12 वार्डो में बीजेपी, 9 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याक्षी जीते,
खानपुर पंचायत समिति में भाजपा का परचम,
12 वार्डों में भाजपा तथा 7 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याक्षी जीते,
बकानी पंचायत समिति में भाजपा की बड़ी जीत,
14 वार्डो में भाजपा जीती, कांग्रेस को 3 वार्डो में मिली जीत,
भवानीमंडी पंचायत समिति में कांग्रेस का परचम,
12 वार्डो में कांग्रेस जीती, 9 वार्डो में भाजपा जीती,
डग पंचायत समिति पर भी कांग्रेस का कब्जा,
17 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याक्षी जीते,
भाजपा को महज 8 वार्डो में ही जीत हासिल हुई,
पिड़ावा पंचायत समिति पर भाजपा का दिखा दम,
17 वार्डो में भाजपा प्रत्याक्षी जीते,
3 वार्डो में कांग्रेस, 1 पर निर्दलीय प्रत्याक्षी जीता,
मनोहरथाना पंचायत समिति में भाजपा की बड़ी जीत,
17 वार्डों में भाजपा का कब्जा,
कांग्रेस को 4 वार्डों में ही मिल पाई जीत,
----
राजसमंद पंचायतराज चुनाव फाइलनल रिजल्ट,
8 में से 5 पंचायत समिति पर बीजेपी का कब्जा,
3 पर कांग्रेस,
राजसमंद
कुल 17
बीजेपी -13
कांग्रेस-4
खमनोर
कुल 19
बीजेपी- 7
कांग्रेस- 10
अन्य- 2
आमेट
कुल 15
बीजेपी- 12
कांग्रेस- 2
अन्य- 1
कुभलगढ
कुल 17
बीजेपी-9
कांग्रेस-8
देलवाड़ा
कुल 15
बीजेपी-4
कांग्रेस-11
भीम
कुल 16
बीजेपी-14
कांग्रेस-2
देवगढ
कुल 15
बीजेपी-9
कांग्रेस-5
अन्य-1
रेलमगरा
कुल 17
बीजेपी- 6
कांग्रेस-11
-------
चूरू
रतनगढ़ के 19 वार्डों में से 14 वार्डों पर मतगणना पूर्ण
5 वादों पर अभी मतगणना का कार्य जारी
कांग्रेस ने 8 वार्डों में जीत हासिल की
भाजपा ने 5 वार्डो में जीत हासिल की है
निर्दलीय ने भी 1 वार्ड में खाता खोला है
-------
श्रीमाधोपुर सीकर
श्रीमाधोपुर पंचायत समिति चुनाव परिणाम
कुल 23 वार्डों के आये रूझान
कांग्रेस 12, भाजपा 09 तथा निर्दलीय 02 प्रत्याशी हुए विजय घोषित, श्रीमाधोपुर में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय
श्रीमाधोपुर लक्की अग्रवाल
------
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- आसींद
बीजेपी---6
कांग्रेस---4
अन्य
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- बदनोर
बीजेपी---9
कांग्रेस---3
अन्य --3
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- बनेड़ा
बीजेपी---4
कांग्रेस---3
अन्य
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- बिजोलिया
बीजेपी--- 4
कांग्रेस--- 13
अन्य
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- हुरड़ा
बीजेपी---04
कांग्रेस---08
अन्य--2
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- जहाजपुर
बीजेपी---4
कांग्रेस---17
अन्य--
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- करेड़ा
बीजेपी---10
कांग्रेस---5
अन्य--2
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- कोटड़ी
बीजेपी---7
कांग्रेस---2
अन्य--
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- मांडल
बीजेपी---6
कांग्रेस---8
अन्य
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- मांडलगढ़
बीजेपी---6
कांग्रेस---13
अन्य--1
*******
जिला--- भीलवाडा
पंचायत समिति-- रायपुर
बीजेपी---3
कांग्रेस---3
अन्य---1
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- सहाड़ा
बीजेपी---10
कांग्रेस---05
अन्य
*******
जिला--- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- शाहपुरा
बीजेपी---15
कांग्रेस---3
अन्य
*******
जिला- भीलवाड़ा
पंचायत समिति-- सुवाणा
बीजेपी---6
कांग्रेस---3
अन्य---1
कुल - 253 में से 194 जिनमे भाजपा 94 व कांग्रेस 90, निर्दलीय 10 उम्मीदवार जीते.
-------
अजमेर
जवाजा पंचायत समिति सदस्य चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी. 16 सीटों पर कब्जा किया. दो निर्दलीय, एक कांग्रेस पर रही. जिला परिषद 4 सीट में 3 सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी.
-------
जालोर के 10 पंचायत समितियों के वार्ड संख्या 1 से 12 परिणाम घोषित ,
जालोर 7 कांग्रेस व 5 बीजेपी
बागोड़ा 5 कांग्रेस व 7 बीजेपी
सांचोर 3 कांग्रेस के 8 बीजेपी
आहोर 8 कांग्रेस 3 बीजेपी
भीनमाल 7 बीजेपी 5 कांग्रेस
रानीवाड़ा 8 कांग्रेस 5 बीजेपी
----
राजसमंद मतगणना से रिजल्ट लगभग तय
देलवाड़ा, खमनोर में कांग्रेस की जीत
रेलमगरा और कुम्भलगढ में कांग्रेस
भीम, देवगढ़, आमेट व राजसमंद में भाजपा का बोर्ड बनना तय
चितलवाना 7 कांग्रेस 5 बीजेपी
जसवंतपुरा 7 कांग्रेस 4 बीजेपी
सायला 8 कांग्रेस 4 बीजेपी
-----
टोंक पंचायत समिति के परिणाम घोषित
वार्ड 9,13,14 में भाजपा जीती
वार्ड 8,10,11,12 से कांग्रेस जीती
शेष वार्डों में मतगणना जारी
टोंक
उनियारा पंचायत समिति के परिणाम
8,9,10,11 वार्डों से कांग्रेस जीती
वार्ड 7,12 से भाजपा जीती
शेष वार्डों में मतगणना जारी
----
सीकर
खण्डेला में दो राजनीतिक दिग्गजो के वर्चस्व की तस्वीर साफ
खंडेला में पूर्व राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया को बड़ा झटका
पत्नी विनोद बाजिया व पुत्र राहुल बाजिया चुनाव हारे
अन्य सीटों पर भी खंडेला में भाजपा को भारी नुकसान
विधायक महादेव सिंह के पुत्र और पुत्र वधू दोनों चुनाव जीते
खण्डेला में जबरदस्त कांग्रेस को बढ़त
-----
बाड़मेर
फागलिया पंचायत समिति के आये परिणाम
13 वार्डों में भाजपा विजय
02 वार्डों में कांग्रेस विजय
बाड़मेर
बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति 21 वार्डों के परिणाम घोषित
14 वार्डों में कांग्रेस विजय
6 वार्डों में भाजपा विजय
1 वार्ड में निर्दलीय विजय
बाड़मेर
आडेल पंचायत समिति 15 वार्डों वार्डों में आये परिणाम
2 वार्डों में निर्दलीय
9 वार्डों में भाजपा विजय
4 वार्डों में कांग्रेस विजय
बाड़मेर
बाड़मेर पंचायत समिति 19 वार्डों के आये परिणाम
15 वार्डों में कांग्रेस विजय
4 वार्डों में भाजपा विजय
कांग्रेस का प्रधान बनाना तय
बाड़मेर
गिड़ा पंचायत समिति के 19 वार्डों के परिणाम आये
12 वार्डों में कांग्रेस
4 वार्डों में भाजपा
3 वार्डों में RLP
कांग्रेस का प्रधान बनाना तय
-----
जालोर के 10 पंचायत समितियो के वार्ड संख्या 1 से 12 परिणाम घोषित ,
जालोर 7 कांग्रेस, 5 बीजेपी
बागोड़ा 5 कांग्रेस, 7 बीजेपी
सांचोर 3 कांग्रेस के, 8 बीजेपी
आहोर 8 कांग्रेस, 3 बीजेपी
भीनमाल 7 बीजेपी 5 कांग्रेस
रानीवाड़ा 8 कांग्रेस, 5 बीजेपी
चितलवाना 7 कांग्रेस, 5 बीजेपी
जसवंतपुरा 7 कांग्रेस, 4 बीजेपी
सायला 8 कांग्रेस, 4 बीजेपी
------------
उदयपुर
पंचायत समिति सराड़ा
कांग्रेस का कब्जा
भाजपा 6 कांग्रेस 9
पंचायत समिति भींडर
निर्दलीय जनता सेना का कब्जा
भाजपा 3 कांग्रेस 3 निर्दलीय 13
पंचायत समिति वल्लभनगर
भाजपा का कब्जा
भाजपा 10 कांग्रेस 8 अन्य 1
पंचायत जयसमंद
कांग्रेस का कब्जा
भाजपा 3 कांग्रेस 7 निर्दलीय 1
पंचायत समिति कोटड़ा
भाजपा 6 कांग्रेस 6
पंचायत समिति सायरा
भाजपा का कब्जा
भाजपा 9 कांग्रेस 8
--------
डूंगरपुर-पंचायत समिति बिछीवाड़ा का परिणाम
वार्ड 1 से बीटीपी की दीपिका जीती
वार्ड 4 से बीटीपी की करिश्मा जीती
वार्ड 7से बीटीपी के दिलीप मेणात जीते
वार्ड 10 से कांग्रेस की हंसा जीती
वार्ड 15 से बीटीपी की काउड़ी जीती
वार्ड 19 से कांग्रेस की सलमा जीती
वार्ड 22 से कांग्रेस की कोकिला जीती
वार्ड 24 से कांग्रेस के प्रवीण जीते
-----------
हनुमानगढ़
पंचायत समिति नोहर के नतीजे घोषित
कांग्रेस बहुमत से एक सीट कम पर अटकी
27 सीटों में कांग्रेस ने जीती 13 सीटें
भाजपा 10, सीपीएम 3 व 1 सीट पर निर्दलीय विजयी
--------
बासवाड़ा
बासवाड़ा पंचायत समिति के 14 वार्ड के परिणाम घोषित
वार्ड 1,2,3,4,6,7,8,9,10,11,12 में बीजेपी की जीत
वार्ड 5,13 ओर 21 में कांग्रेस की जीत
-----
डूंगरपूर-दोवड़ा पंचायत समिति परिणाम
सभी सीटों पर परिणाम घोषित
कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ बीटीपी ने बनाया बोर्ड
17 में से 12 सीटों पर बीटीपी ने दर्ज की जीत
5 सीटो पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत
एक भाजपा और एक सीट मिली निर्दलीय को
----
हनुमानगढ़
पंचायत समिति पीलीबंगा के नतीजे घोषित
कांग्रेस को पीलीबंगा पंचायत समिति में स्पष्ट बहुमत
पीलीबंगा की 19 में से 16 सीट पर कांग्रेस जीती
भाजपा 2 व 1 सीट पर निर्दलीय विजयी
------
बाड़मेर
शिव पंचायत समिति के 19 वार्डों के आए परिणाम
12 वार्डों में कांग्रेस
04 वार्डों में भाजपा
03 वार्डों में निर्दलीय
कांग्रेस का प्रधान बनाना तय
-----
हनुमानगढ़
पंचायत समिति संगरिया के नतीजे घोषित
कांग्रेस को संगरिया पंचायत समिति में भी स्पष्ट बहुमत,
पीलीबंगा की 15 में से 10 सीट पर कांग्रेस जीती
भाजपा 4 व 1 सीट पर निर्दलीय विजयी
-------
डूंगरपूर-झोंथरी पंचायत समिति का परिणाम
17 में से 9 सीट का परिणाम घोषित
8 सीटों पर बीटीपी ने दर्ज की जीत
बीजेपी को 1 सीट मिली
----------
उदयपुर: झल्लारा पंचायत समिति चुनाव परिणाम. कांग्रेस को मिला बहुमत. 8 पर कांग्रेस, 5 पर भाजपा दो निर्दलीय विजयी.
-----
जयपुर
पंचायत समिति-जिला परिषद सदस्यों का रिजल्ट अपडेट
अब तक जारी हुए परिणामों में कांग्रेस ने बढ़ा रखी बढ़त
अभी तक 675 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित
276 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 315 सीटों पर जीत दर्ज
84 सीटों पर निर्दलीयों ने मारी बाजी
-----
डूंगरपुर-सीमलवाड़ा पंचायत समिति का परिणाम
सभी 19 सीट का परिणाम घोषित
किसी को भी नही मिला पूर्ण बहुमत
कांग्रेस और बीटीपी को मिली 6-6 सीट
बीजेपी के खाते में गई 7 सीट
-----
टोंक
मालपुरा पंचायत समिति के 6 वार्डों के परिणाम घोषित
वार्ड 11,13,14,15,16 से कांग्रेस जीती
वार्ड 12 से भाजपा जीती
शेष वार्डों की मतगणना जारी
-------
नीमकाथाना पंचायत समिति परिणाम.
वार्ड
13 बीजेपी
14 कांग्रेस
15 बीजेपी
16 कांग्रेस
17 बीजीपी
18 कांग्रेस
19 कांग्रेस
20, 21, 22 निर्दलीय
वार्ड 23, 24 बीजेपी
----
हनुमानगढ़
जिले की सातों पंचायत समितियों के परिणाम घोषित
पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी, हनुमानगढ़ में कांग्रेस को बहुमत
भादरा, नोहर और रावतसर में किसी पार्टी को बहुमत नहीं
तीनों पंचायत समितियों में जोड़तोड़ से बनेगा प्रधान-उप प्रधान
------
चित्तौड़गढ़ की राशमी पंचायत समिति के वार्ड नंबर 3 से भाजपा की सुशीला जीनगर चुनाव हारी.
चित्तौड़गढ़ की पूर्व जिला प्रमुख रहा चुकी है सुशीला जीनगर.
कपासन विधायक अर्जुन जीनगर के भाई की पत्नी है सुशीला जीनगर
-------
सीकर
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति का परिणाम घोषित
लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस 12 भाजपा 12 एक निर्दलीय सदस्य विजय घोषित
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का निर्वाचन क्षेत्र है लक्ष्मणगढ़
------
अजमेर
अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की गणना पूरी
बीजेपी ने 35 में से जीती 17 सीटें
13 सीटें जीती कांग्रेस ने
पांच निर्दलीयों ने मारी बाजी किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
--------
हनुमानगढ़
पंचायत समिति हनुमानगढ़ के नतीजे घोषित
कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत
23 सीटों में कांग्रेस ने जीती 17 सीटें
भाजपा 4 और निर्दलीय 2 सीटों पर विजयी
----
अजमेर
केकड़ी में यह चुनाव जीते
बीजेपी 08 ,
कांग्रेस 06
निर्दलीय 01
बीजेपी वार्ङ नम्बर 02,03,07,08,10,12,13,15
काग्रेस 04,05,06,09,11,14
निर्दलीय 01
----
खंडेला सीकर
खंडेला में विधायक महादेव सिंह का बजा डंका
खंडेला पंचायत समिति में कांग्रेस का प्रधान बनना तय
महादेव सिंह के पुत्र डॉ गिरीराज पुत्र वधू मीनाक्षी है प्रधान पद के दावेदार
वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 27 से कांग्रेस उम्मीदवार जीते
वार्ड 1, 10, 17, 25, 28 से भाजपा और 16, 23 तथा 26 से निर्दलीयों की जीत
----
बीकानेर
पुगल पंचायत समिति के परिणाम
विधायक गोविंदराम मेघवाल का दिखा दम ,
पुगल पंचायत समिति से कांग्रेस प्रत्याशी ने मारी बाज़ी ,
विधायक पुत्र गौरव चौहान 537 वोटों से जीते ,
कांग्रेस के खाते में आयी 11 सीटें, भाजपा 3 और एक निर्दलीय
-----
अजमेर
श्रीनगर पंचायत समिति में 01 वोट से कांग्रेस जीती
बीजेपी 2,5,6,7,8,9,12,13,18,20
काग्रेस 01,03,04,10,11, 14,15,16,1719,21
एक वोट से कांग्रेस चुनाव जीती
----
अजमेर
पीसांगन पंचायत समिति के सभी 19 वार्ड के नतीजे घोषित.
इसमें 10 बीजेपी, पांच कांग्रेस तीन निर्दलीय और एक आरएलपी का उम्मीदवार विजय रहा है.
----
हनुमानगढ़
पंचायत समिति टिब्बी के नतीजे घोषित
कांग्रेस को टिब्बी में भी मिला स्पष्ट बहुमत
17 सीटों में कांग्रेस ने जीती 12 सीटें
भाजपा 3, बसपा 1 व 1 निर्दलीय की जीत
-----
बुहाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
17 में से 10 सीटों पर जीत की दर्ज
सात सीटों पर भाजपा जीती
बुहाना के 17 वार्डों का चुनाव परिणाम
1 — मोनिका, बीजेपी
2 — सुशीला, कांग्रेस
3 — रविंद्रकुमार, कांग्रेस
4 — लोकेंद्रपालसिंह, कांग्रेस
5 — सत्यवीरसिंह, कांग्रेस
6 — नीतू वर्मा, कांग्रेस
7 — नीता यादव, बीजेपी
8 — रामरति, कांग्रेस
9 — राजपालसिंह, बीजेपी
10— हरिकृष्ण यादव, कांग्रेस
11— शकुंतला, कांग्रेस
12— ईश्वरसिंह, बीजेपी
13— सुनिता, बीजेपी
14— हनुमानप्रसाद, कांग्रेस
15— पबिता, बीजेपी
16— आचूकी, बीजेपी
17— ममता, कांग्रेस
-----
चूरु पंचायत समिति के 19 वार्डों की मतगणना पूर्ण
10 वार्डों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की
9 वार्डों में भाजपा विजयी हुई
चूरु पंचायत समिति में कांग्रेस का प्रधान बनना लगभग तय
----
लक्ष्मणगढ़ सीकर, नेछवा पंचायत समिति के 12 परिणाम आये.
7 पर कांग्रेस, 1 निर्दलीय व 4 पर भाजपा की जीत.
----
सीकर
पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा की पत्नी शांति देवी विजय घोषित
श्रीमाधोपुर के वार्ड संख्या 9 से विजय घोषित
----
टोंक
पंचायत समिति चुनाव परिणाम
निवाई पंचायत समिति के 7 वार्डों के नतीजे
वार्ड 1,3,4,5 से भाजपा जीती
वार्ड 2,6,7 से कांग्रेस जीती
शेष वार्डों की मतगणना जारी
टोंक
पंचायत समिति चुनाव परिणाम
टोडारायसिंह पंचायत समिति के 5 वार्डों के नतीजे
वार्ड 3,4 से भाजपा जीती
वार्ड 1,2, 5 से कांग्रेस जीती
शेष वार्डों की मतगणना जारी
----
खाटूश्यामजी (सीकर)
दांतारामगढ़ और पलसाना पंचायत समिति कॆ पहलॆ राउण्ड के परिणाम,
दांतारामगढ़ कॆ 9 परिणामों में 4 भाजपा, 4 कांग्रेस और एक माकपा कॆ पक्ष में गया परिणाम,
पलसाना में 10 परिणामों में 6 भाजपा, कांग्रेस 3 कांग्रेस और एक निर्दलीय ने मारी बाजी.
-----
जयपुर
पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों की मतगणना
अब तक जारी हुए परिणामों में कांग्रेस ने बढा रखी बढ़त
अभी तक 215 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित
84 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 109 सीटों पर जीत दर्ज
22 सीटों पर निर्दलीयों ने मारी बाजी
-----
अलसीसर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत
12 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी जीते
जबकि 7 वार्डों में बीजेपी कंडीडेट जीते
प्रधान गिरधारी खीचड़ और उनकी पत्नी चुनाव हारी
अलसीसर के 19 वार्डों का चुनाव परिणाम
वार्ड 1— मोहन, कांग्रेस
वार्ड 2 — नरेश, बीजेपी
वार्ड 3 — रामकरण, कांग्रेस
वार्ड 4 — कौशल्या, बीजेपी
वार्ड 5 — किरणसिंह, बीजेपी
वार्ड 6 — घासीराम, कांग्रेस
वार्ड 7 — देवकरण, कांग्रेस
वार्ड 8 — बरजीदेवी, कांग्रेस
वार्ड 9 — रूकसार बानो, कांग्रेस
वार्ड 10— पुष्पा, बीजेपी
वार्ड 11— चावली, बीजेपी
वार्ड 12 — मनोज, बीजेपी
वार्ड 13 — अनूप, कांग्रेस
वार्ड 14 — सावित्री, कांग्रेस
वार्ड 15— नयूम हुसैन, कांग्रेस
वार्ड 16 — बिस्मिल्ला, कांग्रेस
वार्ड 17 — भगवानी, कांग्रेस
वार्ड 18— सुशील कांग्रेस
वार्ड 19 — प्रीति, बीजेपी
--------
हनुमानगढ़
भादरा पंचायत समिति के नतीजे घोषित
किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
भाजपा 10, माकपा 10, कांग्रेस 4 और निर्दलीय जीते 3 सीटों पर
बहुमत के लिए 14 का आंकड़ा किसी पार्टी ने नहीं किया पार
भादरा पंचायत समिति में हैं कुल 27 सदस्य
----
अजमेर
मुख्य सचिव निरंजन आर्य की कांग्रेस बहन निर्मला डांगी चुनाव जीती
पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड 14 से जीती चुनाव
निर्मला को मिले 1606 मत बीजेपी को 1220 आरएलपी को 220
----
हनुमानगढ़ पंचायत समिति रावतसर के नतीजे घोषित
भाजपा 7 और कांग्रेस 6 सीटों पर जीती
2 सीटों पर निर्दलीयों ने जमाया कब्जा
बहुमत के लिए जरूरी 8 सीटों पर नहीं पहुंची कोई पार्टी.
----
केकड़ी : सरवाड़ में भाजपा का बनते बनते रह गया बोर्ड
7 = 7 सीटें आई थी दोनों दलों के
शेरगढ़ पंचायत की मतगणना में कांग्रेस जीती 8 मतों से और बन गया कांग्रेस का बोर्ड
----
केकड़ी : पंचायत राज चुनाव में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने की जीत दर्ज
केकड़ी और सावर पंचायत समिति में भाजपा को मिला बहुमत
सरवाड़ पंचायत समिति में कांग्रेस को मिला बहुमत
----
भिनाय में 13 बीजेपी
काग्रेस 05
निर्दलीय 01
भिनाय में बीजेपी चुनाव जीती
टोंक पंचायतराज चुनाव परिणाम
देवली पंचायत समिति में भाजपा जीती
वार्ड 5 से पिंटू जेन 127 वोटो से जीते
----
बांसवाड़ा
बांसवाड़ा पंचायत समिति की दो सीट का परिणाम घोषित
वार्ड 3 से बीजेपी की हुई जीत
वार्ड 5 से कांग्रेस के प्रत्याशी की हुई जीत
----
टोंक पंचायत राज चुनाव परिणाम
पीपलू पंचायत समिति के परिणाम घोषित
8 वार्डों के परिणाम नतीजे घोषित
4 वार्ड में वार्ड 1,3,4,7 से भाजपा जीती
और 4 वार्डो में वार्ड 2,5,6,8 से कांग्रेस जीती
----
हनुमानगढ़ टिब्बी पंचायत समिति में रुझान
कांग्रेस 11 और भाजपा 3 सीटों पर आगे
2 पर निर्दलीय और 1 सीट पर बसपा आगे
प्रारंभिक रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
----
नीमकाथाना सीकर - पाटन पंचायत समिति का परिणाम
वार्ड नं 1 से बीजेपी, वार्ड 2 से कांग्रेस, वार्ड 3 से निर्दलीय, वार्ड चार से बीजेपी, वार्ड 5 से कांग्रेस, वार्ड 6 से कांग्रेस, वार्ड 7 से कांग्रेस, वार्ड 8 से कांग्रेस, वार्ड 9 से बीजेपी, वार्ड 10 से बीजेपी, वार्ड 11 से बीजेपी, वार्ड 12 से निर्दलीय.
----
अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति मतगणना
वार्ड 1 से नुसरा नूर कांग्रेस उम्मीदवार जीते
वार्ड 12 से कांग्रेस की सरोज जीती
वार्ड 13 से बीजेपी की मंजू जीती
वार्ड 14 से बीजेपी की अरुणा टांक जीती
वार्ड 18 से बीजेपी की सुरजा देवी जीती
वार्ड 23 से कांग्रेस के रफीक जीते
वार्ड 28 से कांग्रेस की काली देवी जीती
----
बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति चुनाव में 21 वार्डों में 1 निर्दलीय, 5 भाजपा, 14 कांग्रेस के प्रत्याशी विजय.
----
पंचायतीराज चुनाव: अब तक जारी परिणामों में कांग्रेस को बढ़त
पंचायत समिति
बीजेपी 22
कांग्रेस 43
निर्दलीय 6
जिला परिषद
बीजेपी 3
कांग्रेस 10
----
बीकानेर पंचायत चुनाव
पूगल पंचायत समिति का रुझान
विधायक गोविन्द मेघवाल के बेटे वार्ड 15 से गौरव चौहान 408 वोटों से आगे
वार्ड 12 से कांग्रेस प्रत्याशी लिछमा देवी ने जीत हासिल की.
----
जयपुर पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों की मतगणना
अब तक जारी हुए परिणामों में कांग्रेस ने बढा रखी बढत
अभी तक 111 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित
33 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस 71 सीटों पर जीत दर्ज
7 सीटों पर निर्दलीयों ने मारी बाजी
जिला परिषद के 13 सीटों पर परिणाम हुआ जारी
3 सीटों पर भाजपा और 10 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
----
हनुमानगढ़ पंचायत समिति भादरा के रुझान
रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी बनी माकपा
माकपा 13 और भाजपा 8 सीटों पर आगे
4 पर निर्दलीय और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे
----
टोंक पंचायत समिति चुनाव परिणाम
टोंक पंचायत समिति के 7 वार्डों के नतीजे घोषित
वार्ड 1,2,6 से भाजपा जीती
वार्ड 3,4,5 से कांग्रेस जीती
वार्ड 7 से निर्दलीय जीते
शेष वार्डों की मतगणना जारी
----
शिव पंचायत समिति के 17 वार्डों में से 10 के परिणाम
6 कांग्रेस
2 भाजपा
2 निर्दलीय
----
हनुमानगढ़ पंचायत समिति रावतसर के रुझान
भाजपा 10, कांग्रेस 3 और 1 सीट पर निर्दलीय आगे
प्रारंभिक रुझानों में भाजपा आगे
----
पिलानी के 10 वार्डों का परिणाम घोषित
चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल चुनाव हारे
वार्ड नंबर छह से थे भाजा प्रत्याशी
निर्दलीय शीशराम ने कैलाश मेघवाल को हराया
कैलाश मेघवाल की खुद की लगातार दूसरी हार
राजनैतिक तौर पर कैलाश ने लगाई हार की हैट्रिक
पिछले दिनों उनकी अगुवाई में लड़ा पिलानी पालिका चुनाव भी हारे थे
पिलानी के 10 वार्डों का ये है परिणाम
वार्ड नं 1 : सुशीला, निर्दलीय
वार्ड नं 3 : नरेशकुमार, निर्दलीय
वार्ड नं 4 : रचना, बीजेपी
वार्ड नं 5 : विमलादेवी, निर्दलीय
वार्ड नं 6 : शीशराम, निर्दलीय
वार्ड नं 7 — मिश्रीदेवी, निर्दलीय
वार्ड नं 8 : सजना, कांग्रेस
वार्ड नं. 9 : धनपति, कांग्रेस
वार्ड नं. 10 : बिरमा, बीजेपी
वार्ड नं 11 : अंजू, निर्दलीय
----
पाली जैतारण पंचायत समिति में भाजपा का खाता खुला
वार्ड नम्बर एक से भाजपा की सुमित्रा देवी 471 वोट से विजयी
----
हनुमानगढ़ पंचायत समिति हनुमानगढ़ के प्रारंभिक रुझान
कांग्रेस 13, भाजपा 6 और 4 पर निर्दलीय आगे
पंचायत समिति में कुल हैं 23 ब्लॉक
रुझानों में भाजपा से कांग्रेस आगे
----
बाड़मेर
गिड़ा पंचायत समिति के नतीजे आए सामने
12 वार्डों में कांग्रेस
4 वार्डों में भाजपा
3 वार्डों में RLP
----
अजमेर पंचायत राज चुनाव 2020
भिनाय पंचायत समिति मतगणना
भिनाय में भाजपा को मिला बहुमत
19 वार्ड में 11 प्रत्याशी भाजपा के जीते
6 प्रत्याशी कांग्रेस और एक निर्दलीय को मिली जीत
----
सूरजगढ़ के 10 वार्डों के परिणाम घोषित
पांच में भाजपा और पांच में कांग्रेस जीती
वार्ड नं. 1 से प्रदीप कांग्रेस
वार्ड नं. 2 : शेरसिंह कांग्रेस
वार्ड नं. 3 : धर्मा, भाजपा
वार्ड नं. 4 : भतेरी, कांग्रेस
वार्ड नं. 5 : संतोष, भाजपा
वार्ड नं. 6 : शांतिदेवी, कांग्रेस
वार्ड नं. 7 : राजबाला, कांग्रेस
वार्ड नं. 8 : कविता, भाजपा
वार्ड नं. 9 : बलवान,भाजपा
वार्ड नं. 10 : सोमवीर भाजपा
----
बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति के वार्ड संख्या 3 से पवन कंवर, कांग्रेस से 1040 वोटों से विजय
----
बीकानेर, लूणकरनसर का तीसरा नतीजा आया सामने
भाजपा के जितेंद्र की जीत
वार्ड पांच से दर्ज की जीत
निवर्तमान प्रधान गोविंद हारे
जितेंद्र ने प्रधान गोविंद को हराया
----
अजमेर पंचायत चुनाव नतीजे
अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति वार्ड 1 से कांग्रेस जीती, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर की बहू ने जीता चुनाव
---
खंडेला (सीकर)
विधायक महादेव सिंह खंडेला की पुत्रवधू मीनाक्षी सिंह विजयी
रिकॉर्ड मतों से जीत की हासिल
मीनाक्षी सिंह प्रधान पद की हैं दावेदार
---
चिड़ावा के 13 वार्डों के परिणाम घोषित
भाजपा को एक भी सीट नहीं लगी हाथ
सात सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते
जबकि छह सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी
वार्ड नं. 1 — इंदिरादेवी, कांग्रेस
वार्ड नं. 2 — अनिलकुमार निर्दलीय
वार्ड नं. 3 — रोहिताश्व, कांग्रेस
वार्ड नं. 4 — उम्मेद, निर्दलीय
वार्ड नं. 5 — सुधा, निर्दलीय
वार्ड नं. 6 — प्रकाशवती, निर्दलीय
वार्ड नं. 7 —विपिन, कांग्रेस
वार्ड नं. 8 — रामावतार, कांग्रेस
वार्ड नं. 9 — ख्यालीराम, कांग्रेस
वार्ड नं. 10 — बनारसी, कांग्रेस
वार्ड नं. 11 — बससेरी, निर्दलीय
वार्ड नं. 12 — मधु निर्दलीय निर्विरोध
वार्ड नं. 13 — भरतसिंह, कांग्रेस
जैतारण पंचायत समिति
वार्ड 1 में बीजेपी की सुमित्रा देवी आगे
वार्ड 2 में भजपा के जीवतराम आगे
वार्ड 3 में बीजेपी की सरोज आगे
वार्ड 4 में बीजेपी की आगे
वार्ड 5 में कांग्रेस की पांचू लाल आगे
वार्ड 6 में कॉंग्रेस के बाबूलाल आग
वार्ड 7 में बीजेपी की मंजू आगे
वार्ड 8 में बीजेपी की रेणु कंवर आगे
वार्ड 9 में सोनू खण्डपा बीजेपी की आगे
वार्ड 10 में बीजेपी की सोहनी देवी आगे
----
टोंक पंचायती राज चुनाव मतगणना,
दाव पर विधायक सचिन पायलट की साख,
कोंग्रेस के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष की पुत्रवधू 78 मतों से पीछे,
ज़िला परिषद के वार्ड 23 से कोंग्रेस प्रत्याशी है प्रियंका चौधरी,
बीजेपी की ममता चौधरी है आगे,
कोंग्रेस की प्रत्याशी के लिए तीन ,तीन विधायक से प्रचार में आगे
---
चौमूं नगर पालिका चुनाव 2020
प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
नगर पालिका चुनाव में करोड़पति भी आजमा रहे हैं भाग्य
घोषित संपत्ति के मुताबिक 6 करोड़पति चुनावी मैदान में
तो वही 88 लखपति भी चुनावी मैदान में ठोक रहे हैं ताल
उधर वार्ड नंबर 23 पर है शहर के लोगों की नजर
वार्ड नंबर 23 में पूर्व विधायक के पुत्र है कांग्रेस के प्रत्याशी
पूर्व विधायक की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
---
पाली पंचायत समिति चुनाव परिणाम
वार्ड 1 में बीजेपी की मोहानी देवी आगे
वार्ड 2 में बीजेपी की संगीता आगे
वार्ड 3 में बीजेपी की सायरी देवी आगे
वार्ड 4 में कांग्रेस की पुष्पा चौधरी आगे
वार्ड 5 में बीजेपी की डिंपल आगे
वार्ड 6 में बीजेपी कीपिस्ता कंवर आगे
वार्ड 7 में बीजेपी की प्रीति आगे
वार्ड 8 में बीजेपी की भारती कुमावत आगे
अजमेर पंचायत राज चुनाव 2020
जिला परिषद सदस्य में भाजपा को बढ़त मिल रही. 17 वार्डों की गिनती शुरू हुई. 12 वार्डों में बीजेपी उम्मीदवार आगे है.
लक्ष्मणगढ़ सीकर, पंचायत समिति मतगणना में पहला परिणाम आया. वार्ड संख्या 6 से प्रत्याशी की जीत हुई. मनीला चौधरी करीब 184 मतदान से विजय हुई.
खाटूश्यामजी (सीकर) - पंचायत राज चुनाव 2020
दांतारामगढ़ पंचायत समिति चुनाव का आया पहला परिणाम.
वार्ड 2 से कांग्रेस ने जीत के साथ खोला खाता.
कांग्रेस की विमला देवी वार्ड 2 से हुई विजय
भाजपा की मनोज को 683 से दी शिकिस्त,
झालावाड़ पंचायत राज चुनावों की मतगणना जारी है. झालावाड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना हो रही है. जिला परिषद के 26 और पंचायत समिति के 168 वार्डों की मतगणना हो रही है. जिला परिषद के वार्ड 17 से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है.
-----
भीलवाड़ा पंचायत राज चुनाव की मतगणना
बिजौलिया पंचायत की मतगणना
निर्वाचन क्षेत्र 01 मे बीजेपी को 297, कांग्रेस 155 को और 10 नोटा पर मत
निर्वाचन क्षेत्र 2 में बीजेपी 63, कांग्रेस 224 और 7 नोटा
निर्वाचन क्षेत्र 3 से बीजेपी 288, कांग्रेस 227 और नोटा 16
निर्वाचन क्षेत्र 4 बीजेपी 149, कांग्रेस 420 नोटा 5,
निर्वाचन क्षेत्र 5 बीजेपी 194, कांग्रेस 215 नोटा 6
निर्वाचन क्षेत्र 6 बीजेपी 224, कांग्रेस 231, नोटा 9
निर्वाचन क्षेत्र 7 बीजेपी 102, कांग्रेस 339, नोटा 63
निर्वाचन क्षेत्र 8 बीजेपी 182, कांग्रेस 398, नोटा 16
---
हनुमानगढ़ पंचायतराज चुनाव की मतगणना शुरू
जंक्शन के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में है मतगणना
अभी गिने जा रहे हैं पोस्टल बैलेट पेपर
10 बजे तक ईवीएम मशीनों से शुरू हो सकती है मतगणना
झुंझुनूं में भी आज पंचायतराज चुनावों को लेकर सेठ मोतीलाल कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. मतगणना शुरू होने से पहले और उसके बाद जिला कलेक्टर यूडी खान और एसपी जेसी शर्मा ने सभी मतगणना कक्षों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को देखा.
आपको बता दें कि पहले चरण में सुबह नौ बजे से झुंझुनूं जिले की 11 पंचायत समितियों के 227 सदस्यों के लिए मतगणना शुरू हुई है. कुल 229 पंचायत समिति सदस्यों का निर्वाचन होना है. इनमें से मंडावा और चिड़ावा पंचायत समिति से एक—एक सदस्य का पूर्व में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. इस मतगणना के बाद दोपहर तीन बजे से जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना शुरू की जाएगी. वहीं इससे पहले मतगणना स्थल पर काउंटिंग एजेंटों को पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद प्रवेश दिया गया. मास्क सहित कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं.
नागौर में पंचायत चुनावों की बलदेव राम मिर्धा कॉलेज और माड़ी बाई कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है. नतीजे 10 बजे से आने शुरू होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मतगणना दो केंद्रों पर हो रही है.
टोंक में पंचायतीराज चुनाव 2020 की मतगणना शुरू हो गई है. 7 पंचायत समितियों के 368 और जिला परिषद के 59 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. जिला परिषद के 25 एवं पंचायत समितियों के 135 वार्डों के लिए चार चरणों में चुनाव हुए थे. जिला परिषद के 25 सदस्यों की 50 टेबल पर मतगणना हो रही है. पंचायत समिति सदस्य की एक टेबल पर 2 या 3 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी. पंचायत समिति मालपुरा के लिए टेबलों की संख्या 8, टोडारायसिंह के लिए 5 टेबलों पर मतगणना होगी. टोंक के लिए 7, निवाई के लिए 7 टेबलों पर मतगणना होगी. पीपलू और देवली की 7- 7 टेबलों पर मतगणना होगी. उनियारा के लिए 6 टेबलों पर मतगणना होगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.