Rajasthan Live News: राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है, अडाणी ग्रुप 7.5 लाख करोड़ का करेगा निवेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2549951

Rajasthan Live News: राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है, अडाणी ग्रुप 7.5 लाख करोड़ का करेगा निवेश

Rajasthan Live News:  ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है रिलायबल भी है. पीएम बोले- नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान. राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से बीजेपी की इनफार्मेशन सरकार बनाई है. यहां पढ़ें राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर...

Rising Rajasthan 2024
LIVE Blog

Rajasthan Live News:  ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है रिलायबल भी है. पीएम बोले- नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान. राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से बीजेपी की इनफार्मेशन सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि भजनलाल जी और उनकी टीम ने पूरा शानदार काम काम करके दिखाया. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

09 December 2024
12:22 PM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम का निवेश गोगो से आग्रह, मैन्युफैक्चरिंग पोटेंशियल को जरूर करें एक्सप्लोर 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा निवेश गोगो से आग्रह किया राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग पोटेंशियल को भी जरूर एक्सप्लोर करें. राजस्थान की बहुत बड़ी ताकत है एमएसएमई. राजस्थान की एमएसएमई  देश के टॉप फाइव राज्यों में से एक है. राजस्थान के 27 लाख से ज्यादा छोटे और लघु उद्योग 50 लाख से ज्यादा लोग राजस्थान के भाग्य को बदलने का सामर्थ्य रखते हैं. राजस्थान में नई सरकार बनते ही कुछ ही समय में नई एमएसएमई पॉलिसी लेकर आ गई. भारत सरकार भी अपनी नीति और निर्णय से लगातार एमएसएमई को मजबूत कर रही है. एमएसएमई भारत की नई ग्लोबल सप्लाई और वैलिडेट को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. दुनिया में कोरोना के समय क्राइसिस में आ गई तो भारत के फार्मा सेक्टर में दुनिया की मदद की. भारत के फार्मा सेक्टर के बेस को बहुत मजबूत बनाना है इसमें हमारी एमएसएमई का बहुत बड़ा रोल होने जा रहा है. हमारी सरकार ने एमएसएमई की परिभाषा बदली ताकि उन्हें ग्रोथ के और अवसर मिल सके. पहले साल में हमने समिट का आयोजन किया. ऐसा इसलिए, जिससे इसे धरातल पर आगामी वर्षों में उतारा जा सके.
12:12 PM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: वाइब्रेट विलेजर्स के कार्यक्रम से राजस्थान को फायदा- पीएम मोदी
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत के वाइब्रेट विलेजर्स के कार्यक्रम से राजस्थान को फायदा हो रहा है. देशवासियों से मेक इन इंडिया का आह्वान किया और उसका फायदा राजस्थान को भी होना तय है. हेरीटेज टूरिज्म, विलेज टूरिज्म,  इको टूरिज्म बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ाने की तथा संभावना है. आपका इन्वेस्टमेंट इस टूरिज्म को बढ़ावा देगा और आपके बिजनेस को भी फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत में मैन्यूफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर निर्भरता का संकल्प. भारत में लेक इन इंडिया के संकल्प के तहत बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में दिया. इलेक्ट्रॉनिक सामान दुनिया को बहुत बड़ा फायदा हो रहा है. राजस्थान से भी बीते वर्ष करीब करीब 84 हजार करोड रुपए का एक्सपोर्ट हुआ है. इंजीनियरिंग जेम्स एंड ज्वेलरी टेक्सटाइल हैंडीक्राफ्ट एग्रो फूड प्रोडक्ट शामिल है.  भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए PLI स्कीम का बहुत बड़ा रोल है. पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में हम सब जुटे हैं.
12:07 PM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर का 300 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में- पीएम मोदी
 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर का 300 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में है, कनेक्टिविटी होने के कारण राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है. ड्राइपोर्ट और लॉजिस्टिक सेंटर के लिए अपार संभावनाएं है.हम यहां मल्टी लॉजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं. राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान होगा. इंडस्ट्री कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. भारत के समृद्धि फ्यूचर में हम टूरिज्म का बहुत बड़ा पोटेंशियल देख रहे हैं. कलर एडवेंचर कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन वेडिंग और हेरीटेज टूरिज्म सबके लिए असीम संभावना है. राजस्थान भारत के टूरिज्म नेट का प्रमुख केंद्र है यहां इतिहास भी है धरोहर भी है. विशाल मरुभूमि सुंदर जिले भी है यहां के गीत संगीत खान-पान उसके लिए तो जितना कहे उतना कम है. दूर ट्रेवल्स हॉस्पिटैलिटी सेंटर सेक्टर को जो चाहिए वह सब राजस्थान में है. राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से जहां लोग शादी ब्याह जीवन के पलों को यादगार बनाने के लिए राजस्थान आना चाहते हैं. राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का भी स्कोप है. सरिस्का हो रणथंबोर हो या केवलादेव हो ऐसे अनेक स्थान है जहां वाइल्डलाइफ टूरिज्म को बढ़ाता बढ़ावा देता है. हेरीटेज सेक्टर को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ रही है. भारत सरकार ने अलग-अलग थीम सर्किट से जुड़ी योजनाएं भी शुरू की है. 2004 से 2014 के बीच 10 साल में भारत में 5 करोड़ के आसपास विदेशी टूरिस्ट आए जबकि 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ से ज्यादा विदेशी टूरिस्ट आए. तीन-चार साल कोरोना में चले गए लेकिन इसके बावजूद भारत में टूरिस्ट के आने की संख्या इतनी ज्यादा है. भारत में अनेक देशों के टूरिस्ट को ई वीजा की सुरक्षा दी है उसे विदेशी मेहमानों को मदद मिली है.
11:53 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान- पीएम मोदी
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है रिलायबल भी है. पीएम बोले- नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान. राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से बीजेपी की इनफार्मेशन सरकार बनाई है. भजनलाल जी और उनकी टीम ने पूरा शानदार काम काम करके दिखाया. कुछ दिन में राज्य सरकार 1 साल पूरे करने जा रहा है, भजन लाल जी पूरी प्रबलता के साथ राजस्थान के विकास में जुटे हैं. वह  गरीब कल्याण हो किसान कल्याण युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो, सड़क बिजली पानी के काम हो राजस्थान में हर प्रकार के विकास उससे जुड़े हुए सारे कार्य तेजी से हो रहे हैं. क्राइम और करप्शन को कंट्रोल करने में जो तत्परता यहां की सरकार दिखाई दिख रही है उसे नागरिकों में नया उत्साह आया है. राजस्थान के राज को और ज्यादा  प्रबल करने के लिए राजस्थान के रियल पोटेंशियल के लिए रिलाय करना बहुत जरूरी है. राजस्थान के पार प्रचुर शत्रु का भंडारे आधुनिक नेटवर्क इंग का बहुत बड़ा लैंडमार्क है बहुत ही समृद्ध युवा शक्ति भी है. रोड से लेकर रेलवे तक अस्पताल से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक कम से लेकर फोर्ट तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है. राजस्थान का यह समर्थ इन्वेस्टमेंट के लिए राजस्थान को अट्रैक्टिव आकर्षक बना रहा है. राजस्थान में अपना समर्थ बढ़ाने का गुण है. राजस्थान में रेतीले धोरों में भी पेड़ फलों से लद रहे हैं. जैतून की खेती का भी काम बढ़ रहा है. मकराना का मार्बल और कोटा डोरिया की पूरी दुनिया में पहचान है. आज की भाजपा सरकार हर जिले की सामर्थ्य को पहचानते हुए काम कर रही है. भारत के खनिज भंडार का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान में है जिंक कॉपर मार्बल लाइमस्टोन ग्रेनाइट कोटा स्टोन जैसे अनेक मिनरल के भंडार है. आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है राजस्थान. राजस्थान भारत की एनर्जी सिक्योरिटी में बहुत बड़ा सहयोगी है कंट्रीब्यूटर है.
11:48 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान की विकास यात्रा में आज आज एक और अहम दिन है
 
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान की विकास यात्रा में आज आज एक और अहम दिन है. देश दुनिया के इन्वेस्टर यहां पधारे हैं. राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई. 
आज दुनिया का हर एक्सपरट्र्स इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. भारत में विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है. वह हर क्षेत्र में नजर आता है. दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी इकोनामिक बन पाया है. पिछले 10 साल में राजस्थान 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी से पांचवें नंबर पर है. बीते 10 वर्षों में भारत में अपनी इकोनॉमी की साइज करीब करीब डबल किया है. 10 वर्षों में भारत का एक्सपोर्ट भी करीब करीब डबल हो गया है.  बीते दशक में एफडीआई भी 2 गुना से अधिक हुआ है.  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कि सरकारों के पास ना कोई भी जनता इसका देश नुकसान उठा चुका है. आज हमारी सरकार विकास भी विरासत भी इसका संकल्प है दे रही है.
11:46 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: बिरला का राजस्थान में निवेश पर बड़ा बयान
 
बिरला बोले - जब मीडिया ने मेरी राय राजस्थान में निवेश पर पूछी,  तो मैंने कहा - मैने 30 साल के कैरियर में निवेश के लिए ऐसा कंपीटिशन नहीं देखा.

11:44 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: अन‍िल अग्रवाल ने कहा कि-हम राजस्‍व तीन गुना बढ़ा देंगे
 
अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा,"हिन्दुस्तान जिंक तरफ से हमने  1 लाख करोड़ का निवेश किया है, 1 लाख लोगों को रोजगार भी दिया है. वहीं 5000 कंपनियां उससे लाभ ले रही हैं. हर साल हमने 50 हजार करोड़ रुपए का टैक्स देकर  है. इसमें से हर साल 10 हजार करोड़ रुपया राजस्थान सरकार को दिया जाता है. विस्तार से हमारा का काम चल रहा है. हम इस राजस्व को तीन गुना बढ़ा देंगे. जिसमें 1 लाख 50 हजार करोड़ देश को जाएगा. उसमें से 40 हजार करोड़ राजस्थान सरकार के हिस्से में आएगा. वहीं 5 लाख लेगों को रोजगार मिलेगा."
11:39 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा-पधारो म्हारे देश 
 
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा पधारो म्हारे देश का मौका है. मैं यहां मेहमान नहीं मेजबान के रूप में उपस्थित हुआ हूं. मैं यहां मेहमान नहीं मेजबान के रूप में उपस्थित हुआ हूं. राजस्थान के एंबेसडर के रूप में हूं.पिलानी की बिरला एजुकेशन इंस्टीट्यूट की पहचान है, जो हमारे कारोबार के 6 तरह के व्यापार राजस्थान में हैं,  हमारे राजस्थान में 8 मिलियन टेलीकॉम सब्सक्राइबर हैं, सीमेंट, रिन्यूएबल ऊर्जा, टेलीकॉम में भी हम राजस्थान में और निवेश कर रहे हैं, राजस्थान पर यह के लोगों और भजनलाल जी के विजन पर हमारा भरोसा है, राजस्थान में टूरिज्म में भी बड़ी संभावनाएं हैं, विदेश का हर तीसरा असैलानी राजस्थान आता है। रिन्यूएबल एनर्जी और सीमेंट के साथ माइनिंग में भी बड़ी संभावनाएं हैं, हम यहां 8 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन पर काम कर रहे हैं.
 

11:16 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: अडाणी ग्रुप 7.5 लाख करोड़ का करेगा निवेश 
 
राजस्थान में अडाणी ग्रुप 7.5 लाख करोड़ रुपए का विभिन्न सेक्टर में निवेश करेगा, करण अडाणी यह जानकारी दी, करण ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है. 
11:09 AM

Rising Rajasthan 2024 LIVE: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम को पहनाई पगड़ी

सीएम भजनलाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पगड़ी पहनाई है. साथ ही तलवार भी भेंट दी है.

11:04 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन शुरू
 
मुख्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत, राजस्थान के प्रति आपके स्नेह के लिए मैं राजस्थान के 8 करोड़ जनता की तरफ से प्रवासी भाइयों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं.निवेशक विदेश विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि मंत्रियों जनप्रतिनिधियों का उद्घाटन सत्र में स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, प्रधानमंत्री मोदी को भारत का कर्णधार और विकसित भारत के शिल्पकार बताया, पीएम मोदी के कारण देश, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है, राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाएं हैं, पिछले कई समिट से तीन गुना ज्यादा बड़ा राइटिंग राजस्थान, 32 देशों ने प्रदेश में जताया भरोसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्री भी शामिल, जो नई पॉलिसी से निवेशकों को भरोसा. प्रदेश में निवेशकों के लिए एग्रो फूड प्रोसेसिंग, केमिकल एंड पेट्रो केमकल्स, एजुकेशन स्किल, जैम एंड ज्वेलरी, ग्लास सेरेमिक, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस, खनन और खनिज, नवीनीकरण ऊर्जा,टेक्सटाइल, पर्यटन क्षेत्र में बेहतर अवसर.
11:01 AM
Rising Rajasthan 2024 LIVE: PM मोदी ने राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का किया उद्घाटन
 
प्रधानमंत्री ने लगाया सांगानेरी  प्रिंट का छापा,
सीतापुर जेसीसी में निवेशकों का तीन दिवसीय महाकुंभ,
PM मोदी ने राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का किया उद्घाटन,
राजस्थान पवेलियन में स्टॉल पीएम मोदी ने देखा,
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ,
प्रधानमंत्री मोदी ने सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट का छापा लगा कर सराहना की,
इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्टॉल लगाने वालों से भी चर्चा की,
सफा पहनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लकड़ी की तलवार भेंट की और महाराणा प्रताप के जीवन के 6 प्रमुख प्रसंग को तलवार पर उकेरा गया है.
 
 
10:52 AM

Rising Rajasthan 2024 LIVE: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र स‍िंह शेखावत ने राइजिंग रास्थान को लेकर दिया बयान

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि निवेश के दृष्टि से, वो चाहे मिनरल हो, केमिकल, टूरिज़्म, मैनुफैक्चरिंग, या क्रिएटिव इंडस्ट्री हो, राजस्थान एक अहम राज्य है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यहां औद्योगिक विकास के लिए सारी संभावनाएं हैं. वर्तमान भजनलाल सरकार बनाई गईं नीतियों पर मुझे पूरा विश्वास है. आनेवाले समय में राजस्थान पूरे भारत के लिए विकास का इंजन बनकर उभरेगा.

 

10:51 AM

Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी JECC सेंटर पहुंचे

पीएम मोदी JECC सेंटर पहुंचे, प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे है पीएम . उनके साथ मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं.

10:14 AM

Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम मोदी पहुंचे जयपुर, सीएम भजनलाल ने किया स्वागत

पीएम मोदी जयपुर पहुंच गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सहभागिता के ल‍िए जयपुर पधारने पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन क‍िया है. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. 

 

10:11 AM

Rising Rajasthan 2024 LIVE: 'राइजिंग राजस्थान' को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ JECC

राइजिंग राजस्थान को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ JECC,

आयोजन की सुरक्षा में 4000 से अधिक पुलिसकर्मी है तैनात, 

11 IPS, 36 ASP, 67 DSP, 182 इंस्पेक्टर,

320 SI/ASI, 2750 कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल,

RAS की 4 कंपनी की गई है तैनात,

वहीं यातायात संचालक के लिए 2 IPS के नेतृत्व में 1200 पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात,

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ कर रहे तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग.

10:02 AM

 Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम मोदी दिल्ली से जयपुर पहुंचे

वायुसेना के विशेष विमान से पीएम मोदी दिल्ली से जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया.

10:00 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान में मुख्य मंच पर नहीं लगी कोई कुर्सी

राइजिंग राजस्थान में मुख्य मंच पर नहीं लगी कोई कुर्सी,

आज के कार्यक्रम में सभी अतिथि बैठेंगे मंच के सामने,

सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ विधानसभाध्यक्ष भी पहली पंक्ति में,

10 विदेशी प्रतिनिधियों को भी पहली करार में जगह,

प्रदेश के केबिनेट मंत्री बैठेंगे दूसरी कतार में,

दूसरी लाइन में ही सीएस  सुधांश पंत, वंडर के अशोक पाटनी, अजय पीरामल, प्रिया अग्रवाल हेब्बर, पुनीत चटवाल की सीट,

आरएसएस के निम्बाराम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, हीरो के अभिमन्यु मुंजाल, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, सचेतक जोगेश्वर गर्ग 

और लोकायुक्त पीके लोहरा भी पीएम मोदी के ठीक पीछे की कतार में.

चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव पहली कतार में.

09:56 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन सत्र के लिए हॉल भरा

राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन सत्र के लिए हॉल भरा,

अलग–अलग डेलीगेट्स के लिए बने अलग ब्लॉक,

हॉल में 7 बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगी हुई,

इन एलईडी पर दिखाई है प्रदेश की खासियत,

ऑर्गेनिक खेती, डाटा सेंटर, सौर ऊर्जा की संभावनाएं, हेरिटेज होटल, पुष्कर मेला, मीनाकारी, 

जवाहरात उद्योग, सांभर झील, कुंभलगढ़ समेत कई हाई लाइट्स दिखाए गए.

fallback

09:36 AM

Rajasthan Live News: फिल्म अभिनेता रजनीकांत पहुंचे जयपुर

जयपुर, फिल्म अभिनेता रजनीकांत पहुंचे जयपुर.

मुंबई की फ्लाइट से पहुंचे हैं जयपुर एयरपोर्ट, 

फिल्म शूटिंग के सिलसिले में आए हैं जयपुर.

fallback

09:34 AM

Rajasthan Live News: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे एयरपोर्ट

जयपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे एयरपोर्ट स्टेट हैंगर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची साथ में,  पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे हैं एयरपोर्ट.

09:31 AM

Rajasthan Live News: 'राइजिंग राजस्थान' के लिए  भजनलाला शर्मा को मिली बधाई

जयपुर, राइजिंग राजस्थान की शुरुआत आज, चिकित्सा मंत्री ने दी प्रधानमंत्री, और मुख्यमंत्री को बधाई दी, खींवसर ने किया ट्वीट- यह हमारे लिए बेहद गर्व और हर्ष का अवसर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य अतिथित्व और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में राजस्थान के विकास का एक नया अध्याय आरंभ हो रहा है, राइजिंग राजस्थान के जरिए प्रदेश नवाचार, प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक नया इतिहास रचने को तैयार है. यह महत्त्वपूर्ण आयोजन न केवल राजस्थान को नई ऊर्जा और पहचान देगा बल्कि विकास के अनगिनत नए आयाम भी खोलेगा. यह पहल हमारे राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी. आइए, इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें और राजस्थान की इस अनूठी प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएँ.

09:28 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी उत्सुक

राइजिंग राजस्थान को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पर कहा राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है, जो अपार उद्यमशीलता की भावना से संपन्न हैं, राज्य निवेश के कई अवसर प्रदान करता है, मैं आज सुबह 10:30 बजे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.

08:40 AM

Rajasthan Live News: थोड़ी देर में 'राइजिंग राजस्थान' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी 

 

08:38 AM

Rajasthan Live News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज, दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों से छात्र नेताओं सहित असामाजिक तत्वों को लिया गया हिरासत में, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान शांति व्यवस्था ना हो खराब इसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने लिया एक्शन, अलग–अलग थानों में ले जाए गए हिरासत में लिए लोग, सुबह 4 बजे पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम.

07:49 AM

Rajasthan Live News: बस कुछ ही देर होगा राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन

जयपुर, पीएम मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन, पहली पंक्ति के ठीक बीच में पीएम मोदी का होगा स्थान, पीएम मोदी के एक तरफ बैठेंगे राज्यपाल तो दूसरी तरफ होंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,  राज्यपाल के पास बैठेंगे उद्योगपति गौतम अडाणी, वहीं सीएम के पास में बैठेंगे आनंद महिंद्रा, आनंद महिंद्रा के साथ आगे की पंक्ति में कुमार मंगलम बिरला, अनिल अग्रवाल, किरन अग्रवाल और करण आडाणी होंगे, वहीं इसी लाइन में आगे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, रामदाल अठावले बैठेंगे, वहीं राज्यपाल के साथ आगे की पंक्ति में गौतम आडाणी के साथ होंगे, संजीव पुरी संजीव पुरी के बाद अजय ए. श्रीराम, चंद्रजीत बनर्जी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बैंठेंगी, उन्हीं के साथ राकेश भारती मित्तल, आर. मुकंदन,महिंद्रा मोहन श्रीवास्तव और वसुंधरा राजे को मिलेगी जगह, दूसरी पंक्ति में कैबिनेट के सदस्यों को मिलेगा स्थान.

07:47 AM
Rajasthan Live News: शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन
 
जयपुर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी इन्वेस्टर्स को संबोधित करेंगे , हॉल C में समावेशी समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी, हॉल D में उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव पर चर्चा, हॉल E में क्षेत्रीय जल सुरक्षा पर प्रौद्योगिकी और गर्वनेंस द्वारा चर्चा, हॉल F में जापान के साथ होगा कंट्री सेशन, हॉल G में मलेशिया के साथ कंट्री सेशन का आयोजन,  शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन, हॉल C में एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर विशेष पर चर्चा, हॉल D में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा, हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा, हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन, हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का आयोजन, शाम 7:30 बजे रामबाग में अतिथियों का लिए कल्चर प्रोग्राम और रात्रि भोज. 
07:45 AM

Rajasthan Live News:  राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024

जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का शुभारंभ आज, राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कामों,सरकार का एजेंडा और अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक लक्ष्य पहुंचाना 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किए जा चुके हैं,  समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि,17 देशों की ‘पार्टनर कंट्री’.

07:31 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का शुभारंभा आज

जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का शुभारंभा आज,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:30 बजे उद्घाटन कार्यक्रम उद्घाटन, सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला,अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी,आनंद महिंद्रा,संजीव पुरी,अजय एस.श्रीराम जैसे उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के उच्चाधिकारी और राजनयिक भी शामिल होंगे, उद्घाटन सत्र में कुछ उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए, प्रमुख नीतिगत सुधारों और उसके जरिए राज्य में आ रहे बदलाव और कारोबार-व्यापार जगत की व्यावसायिक क्षमता के बारे में विचार साझा करेंगे.

07:12 AM

Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर

जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे जयपुर, PM मोदी लगभग 2 घंटे रहेंगे मरुधरा पर, प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, इसके बाद करीब 10 मिनट में JECC पहुंचेंगे, JECC में उद्योगपतियों से छोटे-छोटे समूह में मुलाकात करेंगे, इसके बाद विधिवत रूप से राइजिंग राजस्थान सबमिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, करीब 11:50 पर प्रधानमंत्री मोदी JECC से रवाना होंगे, दोपहर 12 बजे पीएम मोदी जयपुर हवाई अड्डे से हरियाणा के लिए रवाना होंगे.

07:09 AM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शेड्यूल

जयपुर,  राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे समिट का करेंगे उद्घाटन, सुबह 7:30 बजे बाद शुरू होगा पंजीकरण, सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हॉल ए में उद्घाटन सेशन चलेगा, दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक गेस्टों का लंच होगा, दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित कंट्री सेशन, 5 अलग-अलग हॉल में आयोजित सेशन होंगे.

07:06 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की होगी शुरूआत

जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की होगी शुरूआत, 12 थीम आधारित सत्रों में महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन और स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन के नाम शामिल हैं,  सत्र आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार, स्थिरता और समावेशिता का लाभ उठाने हेतु राजस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे.

07:05 AM
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 10:30 बजे करेंगे उद्घाटन
 
जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:30 बजे करेंगे उद्घाटन,
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से शुरूआत होगी,
12 थीम आधारित सत्रों में महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन और 
स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, 
स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और 
इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन के नाम शामिल हैं,
सत्र आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार, 
स्थिरता और समावेशिता का लाभ उठाने हेतु 
राजस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे.
07:02 AM
Rajasthan Live News:समिट के मुख्य आकर्षणों में ‘कंट्री सेशन्स’
 
जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024,
समिट के मुख्य आकर्षणों में,उद्घाटन और ‘कंट्री सेशन्स’ के अलावा,
प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव, एमएसएमई कॉन्क्लेव और 
12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल, 
इन सत्रों में देश और दुनिया के कई विशेषज्ञ, उद्योग और 
व्यापार जगत के अधिकारी, केंद्र और 
राजस्थान सरकार के अधिकारी वगैरह भाग लेंगे, 
इस दौरान संबंधित विषय से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों, 
तकनीकी परिवर्तनों और उभरते अवसरों पर चर्चा की जाएगी.
06:43 AM
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान समिट में आज होगा माइंस का सेक्टोरल सेशन
 
जयपुर, राइजिंग राजस्थान समिट में आज होगा माइंस का सेक्टोरल सेशन,
सेशन में राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी व
वनमंत्री संजय शर्मा होंगे गस्ट ऑफ ऑनर,
खान विभाग के नोडल अधिकारी बीएस सोढ़ा ने बताया,
सेशन में हिन्दुस्तान जिंक जियोटेक माइनिंग के GM डेविड जोसेफ भी देंगे प्रजेंटेशन.
पैनल डिस्कशन के मोडरेटर हिन्दुस्तान जिंक के CEO अरुण मिश्रा होंगे.
ऑयल इण्डिया के सीएमडी डॉ. रणजीत रथ, हिन्दुस्तान जिंक के डेविड जोसेफ फिन,
सीएमपीडीआई के निदेशक सतीश झा, आस्ट्रेलियन माइनिंग सलाहकार एन्ड्रू हाल, 
आईआईटी धनवाद टेक्समिन के सलाहकार नरेश सोनी और फैडरेशन ऑफ माइनिंग एसोसिएशन के GS अक्षयदीप माथुर पेनलिस्ट होंगें.
06:41 AM
Rajasthan Live News:  राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024
 
जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:30 बजे करेंगे उद्घाटन,
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से शुरूआत होगी.
प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और 
साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए आयोजन किया जा रहा है.
8 देशों के लिए कंट्री सेशन्स और राउंडटेबल का आयोजन किया जाएगा.
32 देशों में, 17 देश इन्वेस्टमेंट समिट के ‘पार्टनर कंट्री’ हैं, 
जिनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, 
स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील,
कोस्टा रिका,नेपाल,ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं. 
वहीं विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं, देशों में  
अमेरिका,यूके,जर्मनी,ऑस्ट्रेलिया,इंडोनेशिया,मिस्र,फिनलैंड,रूस, 
सेशेल्स,चाड,इक्वाडोर,घाना,इराक,मेडागास्कर,पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल है.

Trending news