Rajasthan Live News: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है रिलायबल भी है. पीएम बोले- नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान. राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से बीजेपी की इनफार्मेशन सरकार बनाई है. यहां पढ़ें राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर...
Trending Photos
Rajasthan Live News: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शुभारंभ किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है रिलायबल भी है. पीएम बोले- नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान. राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से बीजेपी की इनफार्मेशन सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि भजनलाल जी और उनकी टीम ने पूरा शानदार काम काम करके दिखाया. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
#WATCH | Rising Rajasthan Global Investment Summit, Jaipur | PM Modi says, "I have appealed to the countrymen for 'Wed in India'. It will benefit Rajasthan. The state has enough potential in the tourism sector..."
(Source - DD News) pic.twitter.com/7xITQzJNjO
— ANI (@ANI) December 9, 2024
#WATCH | Rising Rajasthan Global Investment Summit, Jaipur | Founder and Chairman of Vedanta Resources Limited, Anil Agarwal says, "...We contribute Rs 50,000 crore through National Exchequer Tax, per year - Rs 10,00 crore goes to Rajasthan. We will increase that capital three… pic.twitter.com/62R7EA2NKj
— ANI (@ANI) December 9, 2024
Adani Group announces Rs7.5 lakh cr investment plan for Rajasthan at Rising Rajasthan Global Summit
Read @ANI Story |https://t.co/mVWB0JZMOT#KaranAdani #RisingRajasthan #Investment pic.twitter.com/qgfV0co4nu
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2024
Rising Rajasthan 2024 LIVE: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम को पहनाई पगड़ी
सीएम भजनलाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पगड़ी पहनाई है. साथ ही तलवार भी भेंट दी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024 - which is being held from December 9 to 11, in Jaipur
(Source - DD News) pic.twitter.com/lkAD6zYAA3
— ANI (@ANI) December 9, 2024
Rising Rajasthan 2024 LIVE: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राइजिंग रास्थान को लेकर दिया बयान
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि निवेश के दृष्टि से, वो चाहे मिनरल हो, केमिकल, टूरिज़्म, मैनुफैक्चरिंग, या क्रिएटिव इंडस्ट्री हो, राजस्थान एक अहम राज्य है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यहां औद्योगिक विकास के लिए सारी संभावनाएं हैं. वर्तमान भजनलाल सरकार बनाई गईं नीतियों पर मुझे पूरा विश्वास है. आनेवाले समय में राजस्थान पूरे भारत के लिए विकास का इंजन बनकर उभरेगा.
Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी JECC सेंटर पहुंचे
पीएम मोदी JECC सेंटर पहुंचे, प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे है पीएम . उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं.
Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम मोदी पहुंचे जयपुर, सीएम भजनलाल ने किया स्वागत
पीएम मोदी जयपुर पहुंच गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सहभागिता के लिए जयपुर पधारने पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया है. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है.
पधारो सा
भारत की विकास यात्रा के नेतृत्वकर्ता, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सहभागिता हेतु जयपुर पधारने पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #RisingRajasthanWithModi pic.twitter.com/ixnZXS19jN
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 9, 2024
Rising Rajasthan 2024 LIVE: 'राइजिंग राजस्थान' को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ JECC
राइजिंग राजस्थान को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ JECC,
आयोजन की सुरक्षा में 4000 से अधिक पुलिसकर्मी है तैनात,
11 IPS, 36 ASP, 67 DSP, 182 इंस्पेक्टर,
320 SI/ASI, 2750 कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल,
RAS की 4 कंपनी की गई है तैनात,
वहीं यातायात संचालक के लिए 2 IPS के नेतृत्व में 1200 पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात,
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ कर रहे तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग.
Rising Rajasthan 2024 LIVE: पीएम मोदी दिल्ली से जयपुर पहुंचे
वायुसेना के विशेष विमान से पीएम मोदी दिल्ली से जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया.
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान में मुख्य मंच पर नहीं लगी कोई कुर्सी
राइजिंग राजस्थान में मुख्य मंच पर नहीं लगी कोई कुर्सी,
आज के कार्यक्रम में सभी अतिथि बैठेंगे मंच के सामने,
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ विधानसभाध्यक्ष भी पहली पंक्ति में,
10 विदेशी प्रतिनिधियों को भी पहली करार में जगह,
प्रदेश के केबिनेट मंत्री बैठेंगे दूसरी कतार में,
दूसरी लाइन में ही सीएस सुधांश पंत, वंडर के अशोक पाटनी, अजय पीरामल, प्रिया अग्रवाल हेब्बर, पुनीत चटवाल की सीट,
आरएसएस के निम्बाराम, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, हीरो के अभिमन्यु मुंजाल, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, सचेतक जोगेश्वर गर्ग
और लोकायुक्त पीके लोहरा भी पीएम मोदी के ठीक पीछे की कतार में.
चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव पहली कतार में.
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन सत्र के लिए हॉल भरा
राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन सत्र के लिए हॉल भरा,
अलग–अलग डेलीगेट्स के लिए बने अलग ब्लॉक,
हॉल में 7 बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगी हुई,
इन एलईडी पर दिखाई है प्रदेश की खासियत,
ऑर्गेनिक खेती, डाटा सेंटर, सौर ऊर्जा की संभावनाएं, हेरिटेज होटल, पुष्कर मेला, मीनाकारी,
जवाहरात उद्योग, सांभर झील, कुंभलगढ़ समेत कई हाई लाइट्स दिखाए गए.
Rajasthan Live News: फिल्म अभिनेता रजनीकांत पहुंचे जयपुर
जयपुर, फिल्म अभिनेता रजनीकांत पहुंचे जयपुर.
मुंबई की फ्लाइट से पहुंचे हैं जयपुर एयरपोर्ट,
फिल्म शूटिंग के सिलसिले में आए हैं जयपुर.
Rajasthan Live News: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे एयरपोर्ट
जयपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे एयरपोर्ट स्टेट हैंगर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची साथ में, पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे हैं एयरपोर्ट.
Rajasthan Live News: 'राइजिंग राजस्थान' के लिए भजनलाला शर्मा को मिली बधाई
जयपुर, राइजिंग राजस्थान की शुरुआत आज, चिकित्सा मंत्री ने दी प्रधानमंत्री, और मुख्यमंत्री को बधाई दी, खींवसर ने किया ट्वीट- यह हमारे लिए बेहद गर्व और हर्ष का अवसर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य अतिथित्व और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में राजस्थान के विकास का एक नया अध्याय आरंभ हो रहा है, राइजिंग राजस्थान के जरिए प्रदेश नवाचार, प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक नया इतिहास रचने को तैयार है. यह महत्त्वपूर्ण आयोजन न केवल राजस्थान को नई ऊर्जा और पहचान देगा बल्कि विकास के अनगिनत नए आयाम भी खोलेगा. यह पहल हमारे राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी. आइए, इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें और राजस्थान की इस अनूठी प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएँ.
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी उत्सुक
राइजिंग राजस्थान को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पर कहा राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है, जो अपार उद्यमशीलता की भावना से संपन्न हैं, राज्य निवेश के कई अवसर प्रदान करता है, मैं आज सुबह 10:30 बजे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.
Rajasthan is known for its dynamic people, who are blessed with immense entrepreneurial spirit. The state offers many investment opportunities. I look forward to taking part in the Rising Rajasthan Global Investment Summit at 10:30 AM today. https://t.co/RmugA3Z5xn
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2024
Rajasthan Live News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर दौरा आज, दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कई इलाकों से छात्र नेताओं सहित असामाजिक तत्वों को लिया गया हिरासत में, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान शांति व्यवस्था ना हो खराब इसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने लिया एक्शन, अलग–अलग थानों में ले जाए गए हिरासत में लिए लोग, सुबह 4 बजे पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम.
Rajasthan Live News: बस कुछ ही देर होगा राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन
जयपुर, पीएम मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन, पहली पंक्ति के ठीक बीच में पीएम मोदी का होगा स्थान, पीएम मोदी के एक तरफ बैठेंगे राज्यपाल तो दूसरी तरफ होंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल के पास बैठेंगे उद्योगपति गौतम अडाणी, वहीं सीएम के पास में बैठेंगे आनंद महिंद्रा, आनंद महिंद्रा के साथ आगे की पंक्ति में कुमार मंगलम बिरला, अनिल अग्रवाल, किरन अग्रवाल और करण आडाणी होंगे, वहीं इसी लाइन में आगे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, रामदाल अठावले बैठेंगे, वहीं राज्यपाल के साथ आगे की पंक्ति में गौतम आडाणी के साथ होंगे, संजीव पुरी संजीव पुरी के बाद अजय ए. श्रीराम, चंद्रजीत बनर्जी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बैंठेंगी, उन्हीं के साथ राकेश भारती मित्तल, आर. मुकंदन,महिंद्रा मोहन श्रीवास्तव और वसुंधरा राजे को मिलेगी जगह, दूसरी पंक्ति में कैबिनेट के सदस्यों को मिलेगा स्थान.
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024
जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का शुभारंभ आज, राज्य के विकास के लिए किए जा रहे कामों,सरकार का एजेंडा और अगले 5 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक लक्ष्य पहुंचाना 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किए जा चुके हैं, समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि,17 देशों की ‘पार्टनर कंट्री’.
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का शुभारंभा आज
जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का शुभारंभा आज, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:30 बजे उद्घाटन कार्यक्रम उद्घाटन, सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला,अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी,आनंद महिंद्रा,संजीव पुरी,अजय एस.श्रीराम जैसे उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के उच्चाधिकारी और राजनयिक भी शामिल होंगे, उद्घाटन सत्र में कुछ उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए, प्रमुख नीतिगत सुधारों और उसके जरिए राज्य में आ रहे बदलाव और कारोबार-व्यापार जगत की व्यावसायिक क्षमता के बारे में विचार साझा करेंगे.
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर
जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे जयपुर, PM मोदी लगभग 2 घंटे रहेंगे मरुधरा पर, प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, इसके बाद करीब 10 मिनट में JECC पहुंचेंगे, JECC में उद्योगपतियों से छोटे-छोटे समूह में मुलाकात करेंगे, इसके बाद विधिवत रूप से राइजिंग राजस्थान सबमिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, करीब 11:50 पर प्रधानमंत्री मोदी JECC से रवाना होंगे, दोपहर 12 बजे पीएम मोदी जयपुर हवाई अड्डे से हरियाणा के लिए रवाना होंगे.
Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का शेड्यूल
जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे समिट का करेंगे उद्घाटन, सुबह 7:30 बजे बाद शुरू होगा पंजीकरण, सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हॉल ए में उद्घाटन सेशन चलेगा, दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक गेस्टों का लंच होगा, दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित कंट्री सेशन, 5 अलग-अलग हॉल में आयोजित सेशन होंगे.
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की होगी शुरूआत
जयपुर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की होगी शुरूआत, 12 थीम आधारित सत्रों में महिला उद्यमिता, विनिर्माण, जल प्रबंधन और स्थिरता, सस्टेनेबल ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल माइनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा, सस्टेनेबल वित्त, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन के नाम शामिल हैं, सत्र आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार, स्थिरता और समावेशिता का लाभ उठाने हेतु राजस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.