Lok Sabha Election : CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस में आपसी खींचतान पर तंज कसा, बोले- Congress खुद कह रही हाथ के निशान पर वोट मत देना
Advertisement

Lok Sabha Election : CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस में आपसी खींचतान पर तंज कसा, बोले- Congress खुद कह रही हाथ के निशान पर वोट मत देना

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस में आपसी खींचतान पर तंज कसा है. सीएम ने कहा कि अब तो कांग्रेस खुद कह रही है कि हाथ के निशान पर वोट मत देना.

Lok Sabha Election : CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस में आपसी खींचतान पर तंज कसा, बोले- Congress खुद कह रही हाथ के निशान पर वोट मत देना

Rajatshan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होगा. 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा जबकि शेष 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस द्वारा भाजपा के लोकसभा में 400 पार के नारे और चुनावी बॉन्‍ड पर सवाल उठाने पर जवाब दिया।

मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस में आपसी खींचतान पर तंज कसा है. सीएम ने कहा कि अब तो कांग्रेस खुद कह रही है कि हाथ के निशान पर वोट मत देना.

सीएम ने कठूमर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले तो आपस में ही लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में केन्द्रीय नेतृत्व प्रत्याशी को पर्चा वापस उठाने के लिए कह रहा है.जबकि प्रत्याशी इससे इनकार कर रहा है.

सीएम ने कहा कि अब तो कांग्रेस वाले खुद ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ़ बोल रहे है और हाथ के निशान का बटन नहीं दबाने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक बताया, लेकिन अब तो लगता है कि कांग्रेस का ही राम निकल गया.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024:सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-भर्ती परीक्षा मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा

 कठूमर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को लेकर हमला किया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन तो केवल नाम मात्र का है.

इस गठबंधन की पार्टियां विधानसभा चुनाव के दौरान एक दूसरे को जमकर कोसती है, लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव आते हैं तो, साथ में चुनाव लड़ने की बात करती है. लेकिन अब सबके सामने आ गया है कि सीटों के बंटवारे में उनके बीच विवाद देखने को मिल रहा है.

Trending news