Lok Sabha chunav 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी नेता भरेंगे हुंकार, जानिए CM भजनलाल सचिन पायलट और कंगना रनौत का आज का कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2218684

Lok Sabha chunav 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी नेता भरेंगे हुंकार, जानिए CM भजनलाल सचिन पायलट और कंगना रनौत का आज का कार्यक्रम

Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी नेता जमकर जनसभाएं करेंगे. जानिए CM भजनलाल सचिन पायलट और कंगना रनौत का आज का क्या है कार्यक्रम?

CM Bhajanlal Sharma Sachin Pilot Kangana Ranaut

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. आज के दिन सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma), पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) जनसभा को संबोधित करेंगे.वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)भी आज राजस्थान में बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के लिए जनता से अपील करने आ रही हैं.

अभिनेत्री कंगना रनौत आज जैसलमेर आ रही हैं. वह सुबह 10 बजे जैसलमेर में रोड शो करेंगी. जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में उनका रोड शो होगा. शहर के हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहा तक उनका रोड शो होगा. 11.30 बजे विमान से वह बाड़मेर जाएंगी.भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा व भाजपा कार्यकर्ता उनके आने को लेकर तैयारियों में जुटे हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी आज भीलवाड़ा पहुंचेंगे. जहां डिप्टी सीएम दीया कुमारी रोड़ शो करेंगी.वहीं सीएम शर्मा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. विजय बूथ संकल्प बैठक का भाजपा कार्यालय में आयोजन होगा. सीएम 1.30 बजे भीलवाड़ा पहुचेंगे. भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 10 बजे जालोर व दोपहर 12 बजे सिरोही में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में  रोड़ शो करेंगे. दोपहर बाद वह जोधपुर जाएंगे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे.

वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज  राजसमंद रहेंगे. वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वह राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.वह दोपहर 12 बजे राजसमंद पहुंचेंगे.

Trending news