Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को डूंगरपुर जिले में मतदान होना है.मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को डूंगरपुर जिले में मतदान होना है.मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है.
मतदान करने का निमंत्रण
इसी के तहत डूंगरपुर निर्वाचन विभाग के निर्देशन में ढाई हजार से ज्यादा स्काउट गाइड वोलेंटियर्स जिले में हर घर की दहलीज पर पीले चावल रखकर 26 अप्रैल को आवश्यक रूप से मतदान करने का निमंत्रण दे रहे है.
पीले चावल रखकर निमंत्रण देने की परंपरा
स्काउट के डूंगरपुर जिला सीईओ सुनील कुमार सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत निर्वाचन विभाग ने स्काउट वोलेंटियर्स को घर घर जाकर मतदान के लिए निमंत्रण देने की जिम्मेदारी दी गई है.वागड़ क्षेत्र में शुभ कार्यों के लिए घर की दहलीज पर पीले चावल रखकर निमंत्रण देने की परंपरा है.
#Dungarpur: लोकसभा चुनाव 2024
मतदान करने के लिए दिया जा रहा निमंत्रण, घर-घर पीले चावल रखकर दिया जा रहा निमंत्रण, ढाई हजार से अधिक स्काउट वोलेंटियर की टीम पहुंच रही घर घर, जिले में 26 अप्रैल को 1026 केंद्रों पर होना है मतदान@EtvAkhil #RajasthanNews #LatestNews #RajasthanWithZee
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 21, 2024
ढाई हजार से अधिक स्काउट
डूंगरपुर जिले में इसी परंपरा को अपनाते हुए स्काउट वोलेंटियर्स घर - घर जाकर दरवाजे पर पीले चावल रख रहे है साथ ही मकान मालिक को परिवार सहित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का निमंत्रण दे रहे है.सोनी ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 1026 मतदान केंद्रों पर ढाई हजार से अधिक स्काउट वोलेंटियर्स की सेवाए ली जा रही है.
आवश्यक सहयोग
ये वोलेंटियर घर घर निमंत्रण देने के अलावा मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं की मदद करेंगे साथ ही पोलिंग पार्टी को भी आवश्यक सहयोग करेंगे.