Anupgarh News: युवक ने एएसआई को वर्दी उतरवाने की दी धमकी, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2510194

Anupgarh News: युवक ने एएसआई को वर्दी उतरवाने की दी धमकी, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार

अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई तुलसीराम से ड्यूटी के दौरान एक युवक के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी दिए जाने पर पुलिस ने युवक सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है. 

Rajasthan Crime

Anupgarh News: अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई तुलसीराम से ड्यूटी के दौरान एक युवक के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी दिए जाने पर पुलिस ने युवक सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है. 

एएसआई तुलसीराम ने बताया कि वह टीम के साथ गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि चार-पांच युवक लड़ाई कर रहे हैं. सूचना मिलने पर जब एएसआई टीम के साथ मौके पहुंचे तो युवक रजत सोनी ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली. धमकी दिए जाने पर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. 

एएसआई तुलसीराम ने बताया कि वह टीम के साथ रात्रि कालीन गलत कर रहे थे. गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि बस स्टैंड के पीछे कुछ लड़के लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर जब मौके पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी युवक मौके से फरार हो गए.

एएसआई ने बताया कि जब उन्होंने टीम के साथ युवकों का पीछा किया तो उन्हें नगरपरिषद के पास खड़े हुए पाया. उन्होंने जब उनसे वहां रुकने का कारण पूछा तो उन युवको में से रजत सोनी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली. उन्होंने बताया कि धमकी देने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा चारों युगों से समझाइस की गई लेकिन रजत सोनी लगातार गुस्से में आकर दुर्व्यवहार करता रहा ऐसा करने पर पुलिस ने चारों युवको को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद जब उनका मेडिकल करवाया गया तो रजत सोनी व एक अन्य युवक शराब के नशे में पाया गया.इस मामले में एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा एएसआई तुलसीराम के द्वारा युवकों की शिकायत मिली है और सभी युवकों के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस थाने में कार्रवाई की जा रही है. 

Trending news