Rajasthan Lok Sabha Election : अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि 36 कौम ने संकल्प लिया है कि वह वैभव का साथ देंगे और कांग्रेस को जिताएंगे. उन्हें पूरा भरोसा है की सांचौर इस बार कांग्रेस को वोट देने में रिकॉर्ड कायम करेगा.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सांचौर पहुंचे और जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
आज सांचौर में विभिन्न समाज व वर्ग के लोगों से मुलाकात की।
सभी समुदायों व समाजों ने क्षेत्र की तरक्की के लिए कांग्रेस को मतदान करने का संकल्प लिया। pic.twitter.com/ZRKJZNna2e
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 8, 2024
उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला बनाया और इसके विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वैभव युवा है, शिक्षित है. मैं उसे जनता को सौंप रहा हूं. वह हर सुख दुख में सांचौर की जनता के साथ रहेंगे और यहां के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
गहलोत ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि 36 कौम ने संकल्प लिया है कि वह वैभव का साथ देंगे और कांग्रेस को जिताएंगे। उन्हें पूरा भरोसा है की सांचौर इस बार कांग्रेस को वोट देने में रिकॉर्ड कायम करेगा.
गहलोत ने कहा कि आज देश में जाति–धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है। माहौल खराब हो गया है और देश में लोकतंत्र खतरे में है मतदाता ही लोकतंत्र को बचा सकता है.
गहलोत ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने आमजन के हितों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा राशन किट, घरेलू उपभोक्ता के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली जैसी तमाम योजनाएं चलाई. किसानों का पूरा ध्यान रखा. अलग से किसान बजट दिया गया. 2000 यूनिट फ्री बिजली भी किसानों को दी गई, लेकिन भाजपा सरकार ने क्या किया. वह कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रहे हैं. पिछले 20 साल से जालोर, सांचौर, सिरोही क्षेत्र में भाजपा का सांसद रहा लेकिन उसने यहां के विकास की सुध नहीं ली.