Congress released third list: लोकसभा चुनाव का तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 57 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
Trending Photos
Congress released third list: लोकसभा चुनाव का तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस महिला उम्मीद ने राजस्थान की श्रीगंगानगर सीट से कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी बनाया है तो वही सीकर की सीट माकपा से गठबंधन में छोड़ी जयपुर से सुनील शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी के साथ बाड़मेर से उमेदाराम बेनीवाल , पाली से संगीता बेनीवाल और झालावाड़–बारां से उर्मिला जैन भाया पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan- 4 विजिट के बाद भी नहीं सुधरे थे इन 73 चिकित्सा संस्थानों के हालात, अब कारण बताओ नोटिस पर देंगे जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 57 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की तीसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/7TMkx4faZ4
— Congress (@INCIndia) March 21, 2024
बता दें कि कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कुल 57 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित हुई केंद्रीय चुनाव समिति की की बैठक में लिस्ट तैयार की गई है. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, गुजरात की 11 सीट, कर्नाटक की 17 सीट, महाराष्ट्र की 7 सीट, राजस्थान की 6 सीट, तेलंगाना की 5 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट और पुडुचेरी की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
बता दें कि देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 82 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की पहली लिस्ट में 39 कैंडीडेट्स, जबकि दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan High Court: आसाराम को महाराष्ट्र में इलाज की नहीं मिली इजाजत, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला