22 सरपंचों ने मिलकर दिलीप सिंह गेलासर को बनाया सरपंच संघ मकराना का अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1325139

22 सरपंचों ने मिलकर दिलीप सिंह गेलासर को बनाया सरपंच संघ मकराना का अध्यक्ष

बैठक में 22 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने सर्व सम्मति से सरपंच दिलीप सिंह गेलासर सरपंच संघ अध्यक्ष बनाया है. गेलासर ने बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर मुकेश डारा को सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया था, जिसकी सरपंचों ने खिलाफत की और मुकेश डारा को सरपंच संघ अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया. 

22 सरपंचों ने मिलकर दिलीप सिंह गेलासर को बनाया सरपंच संघ मकराना का अध्यक्ष

Makrana: सरपंच संघ मकराना के अध्यक्ष के चुनावों को लेकर सरपंचों की एक बैठक शहर के चमनपुरा स्थित पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के निवास स्थान पर आयोजित हुई. 

बैठक में 22 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने सर्व सम्मति से सरपंच दिलीप सिंह गेलासर सरपंच संघ अध्यक्ष बनाया है. गेलासर ने बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर मुकेश डारा को सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया था, जिसकी सरपंचों ने खिलाफत की और मुकेश डारा को सरपंच संघ अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद रविवार को आयोजित हुई बैठक में उन्हें सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. 

यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष

बैठक में सफेद सरपंच नरेंद्र सिंह राठौड़, लोरोली सरपंच मंजू कंवर, गेलासर सरपंच दिलीप सिंह, मनाणा सरपंच राम सिंह, रामसिया सरपंच मनीषा कंवर, खारड़िया सरपंच माया कंवर, आसरवा सरपंच ललिता कंवर, सबलपुर सरपंच दरियाव कंवर, कालवा सरपंच दिलीप सिंह, धानणवा सरपंच गुलाब कंवर, खेड़ीशिला सरपंच श्रवण कंवर, काशी नगर सरपंच गोमती देवी मेघवाल, हड़िया सरपंच सुखी देवी विश्नोई, भरनाई सरपंच मांगनाराम मेघवाल, रानी गांव सरपंच अन्नाराम रेगर, भिंयाकला सरपंच कमली मेघवाल, गच्छीपुरा सरपंच सुरेश कुमार मेघवाल, अलतवा सरपंच विमला मेघवाल, बरवाली सरपंच महेश जांगीड़, चांडी सरपंच भंवरी देवी, कुकड़ोद सरपंच बिदामी देवी मेघवाल और भींचवा सरपंच भंवरी देवी बाजिया सहित अन्य मौजूद रहे.

ऐसे में मकराना के सरपंच दो भागों में बढ़ते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे. मकराना पंचायत समिति की कुल 39 ग्राम पंचायत है, जिसको लेकर पहले मुकेश डारा को 21 सरपंचों ने मकराना सरपंच संघ का अध्यक्ष पंचायत समिति के सभागार में हुई बैठक में सर्वसम्मति से चुना गया. अब फिर से सरपंच राजनीति का शिकार हुए और 22 सरपंचो ने दिलीप सिंह गेलासर को फिर से सर्व समिति से अध्यक्ष माना है. ऐसे में साफ तौर पर सरपंच दो भागों में बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Reporter- Damodar Inaniya

 

नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

Trending news