मौलासर और तोषिणा कस्बों में बनेंगे बाईपास, भारी वाहनों से मिलेगी निजात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1111787

मौलासर और तोषिणा कस्बों में बनेंगे बाईपास, भारी वाहनों से मिलेगी निजात

डीडवाना उपखंड के मौलासर और तोषीणा कस्बों से गुजरने वाले हाईवे पर भारी यातायात दबाव की वजह से दोनों कस्बों में होने वाली यातायात समस्या और जाम की दिक्कत से लोगों को जल्द निजात मिलेगी.

मौलासर और तोषिणा कस्बों में बनेंगे बाईपास, भारी वाहनों से मिलेगी निजात

Deedwana: नागौर जिले के डीडवाना उपखंड के मौलासर और तोषीणा कस्बों से गुजरने वाले हाईवे पर भारी यातायात दबाव की वजह से दोनों कस्बों में होने वाली यातायात समस्या और जाम की दिक्कत से लोगों को जल्द निजात मिलेगी.

यह भी पढ़ें-मौत की छत के नीचे बच्चे कर रहें पढ़ाई, हकीकत जान आप भी हो जाएंगे हैरान

इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राज्य बजट में मौलासर और तोषीणा में बाईपास निर्माण की घोषणा की है, जिसके तहत बाईपास निर्माण को लेकर विभाग द्वारा सर्वे किया जा चुका है और किसानों से अवाप्त की जाने वाली जमीन के बदले मुआवजा राशि वितरण की प्रक्रिया शेष है.

पीडब्ल्यूडी के अनुसार मौलासर बाईपास की लंबाई 5 किलोमीटर से अधिक होगी और इसके निर्माण पर 7 करोड़ 93 लाख रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी. जबकि तोषीणा का बाईपास साढ़े 4 किलोमीटर से ज्यादा लंबा होगा, इसके निर्माण पर 7 करोड़ 90 लाख से ज्यादा की लागत आएगी. वहीं बाईपास बनने के बाद गांव के आबादी क्षेत्र से गुजर वाले भारी वाहनों से निजात मिलेगी.

Reporter- Damodar Inaniya

Trending news