बेटी को जलाकर मार दिया पर हत्यारे आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसके लिए मिठड़ी का एक परिवार और ग्रामीण ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही.
Trending Photos
Ladnun: बेटी को जलाकर मार दिया पर हत्यारे आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसके लिए मिठड़ी का एक परिवार और ग्रामीण ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही. जिसपर पीड़ित परिवार ने सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर आवास पर जाकर न्याय की गुहार लगाई है.
उपखंड के ग्राम मिठड़ी में गत दिनों ससुराल में जला कर मार डालने के मामले में मृतका के पीहर पक्ष ग्राम मिठड़ी निवासी पीड़ित परिवार ने सांसद हनुमान बेनीवाल से जयपुर में मिल कर न्याय की गुहार लगाई. सांसद बेनिवाल ने तत्काल एक्शन मोड में आते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी मुलजिमानों की जल्दी ही गिरफ्तारी करो अन्यथा इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-'अग्निपथ योजना' को लेकर सीएम गहलोत ने bjp को घेरा, कही ये बड़ी बात
बेनिवाल से मिलने के लिए मृतका का भाई कैलाष मीठड़ी, माता मूली देवी, माया स्वामी, लालचन्द गोवला और कसूम्बी के आनद बागड़ा, अनिल पिलानियां, भगवान जाखड़, खेताराम कड़वासरा, भूराराम सेवदा, मांगीलाल, रतनलाल बेंधा, गजेंद्र ढेवा आदि साथ थें सभी ने न्याय के लिए सांसद से अपील की. गौरतलब है कि मीठड़ी गांव की बेटी मंजू कड़वासरा को गत दिनों उसके ससुराल में उसके पति, देवर और सास ने पेट्रोल डाल कर जिंदा जला डाला था. मृतका मंजू की कोख में 4 महीने के मासूम भी था. इस घटना के 14 दिन बाद में 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. मृतका मंजू के परिजनों द्वारा मुलजिमानों को राजनीतिक सरंक्षण की बात कही जा रही है.
पूर्व में कर चुके हैं थाने का घेराव
ससुराल में दहेज के लिए जलाकर मारने की घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामवासियों ने सम्बंधित नेछवा थाने का घेराव किया. मंजू देवी के परिवारजनों ने घटना के पश्चात नेछवा थाना के अन्तर्गत ग्राम धारणियां बड़ा निवासी पति अनिल जाट पुत्र रतनलाल लूण, सास गणपति देवी तथा देवर मोहनराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया.
उल्लेखनीय है कि मृतका ने चिकित्सालय में भर्ती होने के दौरान घायल अवस्था में दिये बयान में भी तीनों का नामोल्लेख किया था. इसके बावजूद पुलिस ने केवल पति अनिल को ही गिरफ्तार किया. इससे नाखुश होकर मंजू देवी के पीहर पक्ष के लोगों ने नेछवा थाने का घेराव कर सास एवं देवर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
REPORTER - HANUMAN TANWAR
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें