धनंजय सिंह खींवसर के सोशल मीडिया कैंपेन ने 24 घंटे में जुटाए 2 लाख की धनराशि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242734

धनंजय सिंह खींवसर के सोशल मीडिया कैंपेन ने 24 घंटे में जुटाए 2 लाख की धनराशि

आगजनी की घटना में अपना आशियाना गंवा चुके करण सिंह भाटी को धनंजय सिंह खींवसर के प्रयासों से 2 लाख रुपए से अधिक राशि इकट्ठा कर सौंपी गई, 

सोशल मीडिया कैंपेन ने 24 घंटे में जुटाए 2 लाख की धनराशि

Khinvsar: नागौर जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र के बिरलोका गांव में पीछले दिनों हुई आगजनी की घटना में अपना आशियाना गंवा चुके करण सिंह भाटी को धनंजय सिंह खींवसर के प्रयासों से 2 लाख रुपए से अधिक राशि इकट्ठा कर सौंपी गई, जिससे वो अपने घर के लिए जरुरी सामान ला सके, जिसमें खींवसर की स्वयंसेवी संस्थान अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रोजेक्ट बसेरा के अंतर्गत करणसिंह भाटी को 1 लाख 1 हजार रुपय का आर्थिक संबल दिया गया गया. 

यह भी पढे़ं- Khinvsar News: गांव में चोरी करने आये आधा दर्जन चोर, कमलेश की सजगता से नहीं हो पाए कामयाब

इस धनराशि का चेक ट्रस्ट के संस्थापक धनंजय सिंह खींवसर द्वारा करण सिंह को बिरलोका जाकर व्यक्तिगत रूप से भेंट किया गया. इस दौरान खींवसर ने कहा की क्षेत्र में ऐसी घटनाये आये दिन होने लगी है, जिससे लोग अपना सबकुछ गवां देते है ऐसे समय में इन लोगों की मदद करना हम सभी का फर्ज है और आगे भी ऐसी घटनाओं पर में और मेरी ट्रस्ट मदद के लिए तैयार रहेगी.

सोशल मीडिया की एक मुहिम पर बड़ी तादाद में प्राप्त हुई सहायता
धनंजय सिंह खींवसर की ओर से उनके सोशल मीडिया अकाउंट जिसपर 11 लाख से अधिक लोग जुड़े है, उसके मध्यम से उन्होंने अपने सोशल मीडिया के फॉलोअर से इस नेक कार्य हेतु मदद की अपील की. उनकी इस अपील का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ, इस अपील ने एक अभियान का रूप ले लिया है और इस अभियान के माध्यम से महज 24 घंटे में 100000 से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और यह संबल रूपी आर्थिक सहायता अब भी निरंतर जारी है.

पश्चिमी राजस्थान की सेवा में समर्पित है अन्नाद्ता चैरिटेबल ट्रस्ट धनंजय सिंह खींवसर ने बताया उनकी स्वयंसेवी संस्थान अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में 12 प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत राजस्थान के जरूरमादों की मदद करते है, कोरोना में खींवसर और लोहावट के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर भेंट करने हो या फिर लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन/राशन उपलब्ध करवाना 'अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट' ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है. 

निराश्रित बच्चियों के विवाह, महिला सशक्तिकरण, बच्चों को खेल के प्रोत्साहित करना आदि जैसे समाजसेवा के कार्य ट्रस्ट 12 प्रोजेक्ट के माध्यम से कर रही है. इन्हीं प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट है 'प्रोजेक्ट बसेरा' जिसके तहत ट्रस्ट द्वारा आगजनी की घटना आशियाना पुननिर्माण हेतु आर्थिक संबल भेंट किया जाता है. इसी के तहत करण सिंह भाटी के परिवार को ₹101000 की आर्थिक सहायता दी गई.

सोशल मीडिया का हो सकारात्मक उपयोग
धनंजय सिंह ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया सबसे सशक्त माध्यम है. यदि सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किया जाए तो ऐसी नेक कार्यों को कई गुना अधिक सफलता प्राप्त हो सकती है. खींवसर ने अपील की है कि आशियाना बनाने में यथासंभव सहयोग करने करें. इस साथ ही धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि वह क्षेत्र में गरीब परेशान हर व्यक्ति के साथ हर समय खेडा रहेंगे.

Reporter: Damodar Inaniya

Trending news