गेदर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान का बजट सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए जारी किया था. पूरे देश में मुख्यमंत्री की प्रशंसा हो रही है.
Trending Photos
Nagaur: राज्य मंत्री डूंगराराम गेदर नागौर पहुंचे. सर्किट हाउस में उनके स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे. शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर के नागौर पहुंचने पर शहरवासियों और प्रजापति समाज के लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.
खींवसर से लाडनूं दौरे के दौरान नागौर के सर्किट हाउस में गेदर ने रात्रि विश्राम किया. वहीं, सुबह शहरवासियों द्वारा डूंगराराम गेदर का जोरदार स्वागत किया गया. प्रजापति समाज के अखिल भारतीय कुमभकार महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला लीग सरोज प्रजापत ने बताया कि राज्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उनके निवास पर कार्यक्रम का आयोजन रखा गया.
ये भी पढ़ें- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले- आज अल्पसंख्यकों को 33% का मिल रहा लाभ
गेदर के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नागौर पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए पलके पावड़े बिछा दिए गए. इस मौके पर गेदर ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र के साथ सभी क्षेत्रों में आगे लाने के लिए प्रेरित करें. गेदर ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनको जो जिम्मेदारी दी है उस पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे. साथ ही मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुंभकारों के लिए राज्य सरकार से अलग से योजना लाने को लेकर बात करेंगे. साथ ही जो भी कुंभकारों के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है प्रत्येक कुंभकार तक वो योजना पहुंचाने की प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान का बजट सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए जारी किया था. पूरे देश में मुख्यमंत्री की प्रशंसा हो रही है. इस मौके पर गेदर ने कहा कि व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में काम करे यदि ईमानदारी और जिम्मेदारी से उसे निभाएं तो फल अवश्य मिलता है. जनता की सेवा का जो भी अवसर मिले तब काम करना चाहिए. कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. गेदर ने कहा कि बिजली बिल में छूट की घोषणा से लाखों परिवार लाभान्वित हो गए. गेदर ने कहा कि पार्टी संगठन मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस का परचम लहराने के लिए गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजना जन जन तक पहुंचाई गई है. इस दौरान सरोज प्रजापत , संतोष सिंह हटिया , विनीता , धर्माराम भाटी , सुरेश , राजेंद्र टाक, विनोद प्रजापत सहित समाज के अन्य नागरिक उपस्थित रहे.
Report-Damodar Inaniya