पहले नागौर का राजनैतिक टेंपरेचर मापा, अब सीधा ऑपरेशन करुंगी - दिव्या मदेरणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1192706

पहले नागौर का राजनैतिक टेंपरेचर मापा, अब सीधा ऑपरेशन करुंगी - दिव्या मदेरणा

मदेरणा ने कहा कि क्षेत्र में अलख जगाकर लोगों में चेतना जगाने पहुंची हूं, ताकि नागौर के लिए पुनः व्यक्ति खड़ा हो, जो सही दिशा पर ले जाए.

पहले नागौर का राजनैतिक टेंपरेचर मापा, अब सीधा ऑपरेशन करुंगी - दिव्या मदेरणा

Khimsar : राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर में एक बार फिर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद पर जुबानी वार किया है. मदेरणा ने कहा कि नागौर वेंटीलेटर पर सांसे ले रहा है और अब ऑपरेशन की पारी है. ऑपरेशन का आगाज कर दिया है, जरुर सफलता मिलेगी.

मदेरणा ने कहां कि खीवसर में विकास की राजनीति नहीं वोटों की राजनीति है. क्षेत्र की जनता विकास की राह देख रही है, लेकिन पिछले 15 सालों से विकास के नाम एक पत्थर भी नहीं लगा है. अब क्षेत्र की जनता को अपने हित में फैसला लेना जरूर है. क्षेत्र में विकास करवाने के लिए जनता को फैसला करना है और आगे आने की जरूरत है. मदेरणा ने कहा कि अब जनता को 15 सालों की समीक्षा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देना होगा.

मदेरणा ने कहा कि क्षेत्र में अलख जगाकर लोगों में चेतना जगाने पहुंची हूं, ताकि नागौर के लिए पुनः व्यक्ति खड़ा हो, जो सही दिशा पर ले जाए. मदेरणा ने कहा कि आज राजनैतिक रूप से पिछड़ रहे हैं और छूट रहे है. खीवसर क्षेत्र में पारिवारिक रिश्ता है. हालांकि खीवसर से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हूं. जबकि मेरा पीढ़ियों से रिश्ता है. जिनकी दुआएं देकर मुझे सामने वाले ललकारते हैं. जो मेरा रिश्ता है दुख, दर्द, संघर्ष का है  और मैं निभाने आई हूं. आपको सोचना पड़ेगा. जो किसान वर्ग का सबसे बड़ा दुश्मन है वो नागौर में हैं, फिर आप ही देख रहे हो कि, फिर किस ओर जाएंगे.

दिव्या मदेरणा ने का कहा कि  मैं किसान की बेटी नहीं हूं क्या ? क्या में मैं किसान विरोधी हूं. उन्होंने कहा कि ओसियां में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में किस तरह बीजेपी के साथ सांठगांठ की गयी जबकि बीजेपी से गठबंधन टूटा हुआ था. फिर ये किस चीज की राजनीति हैं.  मदेरणा ने कहा कि खींवसर में इस बार ऑपरेशन और चिंतन करने के लिए पहुंची हूं. मदेरणा ने कहा कि ऑपरेशन का आगाज शुरू कर दिया है. पिछली बार राजनीति टेंपरेचर मापा था. टेंपरेचर मापने पर ये मालूम हुआ कि बीमारी जबरदस्त है अब इसका ऑपरेशन करने आई हूं.

रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां

ये भी पढ़ें : गणेश घोघरा मेरे छोटे भाई, गर्म खून है, भावुकता में कह दी इस्तीफे की बात - अर्जुन सिंह बामनिया

Trending news