Hanuman Beniwal and Nitin Gadkari Meeting : सांसद बेनीवाल ने नागौर जिले में कुचेरा बाईपास पर खजवाना चौराहे पर,खींवसर के पदमसर चौराहे पर,गोगेलाव कस्बे के रिको औद्योगिक क्षेत्र के साथ मुख्य राजमार्ग के साथ ही बांठड़ी में फ्लाई ओवर बनाने समेत कई विकास कार्यों पर क्रेंद्रीय मंत्री से चर्चा की.
Trending Photos
Hanuman Beniwal and Nitin Gadkari Meeting : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सांसद ने अपनी मुलाकात में नागौर समेत राजस्थान से जुड़े कई विकास के मुद्दों पर मंत्री गडकरी से चर्चा की. जिनमें खासकर नागौर जिले में फलौदी से होकर नींदड़ जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 19 का जिक्र किया गया.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले की सीमा में 63 किलोमीटर, रणजीतपुरा से ओसियां जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 87 ए में बीकानेर जिले से जोधपुर जिले की सीमा के मध्य आने वाले नागौर जिले के हिस्से की 29 किलोमीटर सड़क और कुचामन से मकराना , कालवा, दाबड़ीया, शिवरासी, डोबड़ी कला, भैयाकला होते हुए मीठड़ीया तक जाने वाली एमडीआर नंबर 288 के मार्ग पर 31 किलोमीटर, नागौर से जोधियासी होते हुए लालगढ़ जाने वाले एमडीआर 69 मार्ग पर 37 किलोमीटर व राज्य राजमार्ग संख्या 90 से कसारी ,जायल, मांगलोद, डेह,जालनियासर से लालगढ़ जाने वाले एमडीआर संख्या 240 पर नागौर जिले की सीमा में 35.50 किलोमीटर और नागौर जिले की मेड़ता सिटी से गोटन, आसोप होते हुए जोधपुर जिले के रातड़ी फांटा तक जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 की 74 किलोमीटर, झिंटिया (ओडीआर 6) से सांजू (राज्य राजमार्ग 60) वाया जड़ाऊ, माणकियावास, जेसास , लांपोलाई, रलियावता,धोलेराव, मोर्रा, रेन होते सांजु जाने वाले एमडीआर नंबर 225 पर 44 किलोमीटर, क्वासपुरा से गुलर वाया पुंदलू, गगराना, इंदावड, भुरियासनी, कात्यासनी, चुंदिया, श्यामपुरा, पांचडोलिया, रासलियास, हिंदास, जेसास, लांपोलाई, बेड़ास, मेवड़ा, खानपुरा, पालड़ी कला, निंबड़ी कला, राजलोता ,जावला वाले एमडीआर 224 पर 66 किलोमीटर सड़को के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकारण करने हेतु स्वीकृति जारी करने के प्रस्ताव दिए.
इसके अलावा सीआरआईएफ के तहत नागौर जिलें में मुंडवा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग 39 पर आने वाले रेलवे फाटक, कुचेरा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 63 पर ,खजवाना ग्राम से पूर्व आने वाली रेलवे फाटक, नागौर से जयपुर जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर खाटू में आने वाली रेलवे फाटक, मेड़ता से रातडी जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 पर गोटन में आने वाली रेलवे फाटक और कालवा में स्थित रेलवे फाटक पर दो लेन आरओबी और लाडनूं शहर में रेलवे स्टेशन के पास और मकराना में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने की मांग की.
आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari से मुलाकात कर नागौर सहित राजस्थान के सड़को के विकास से जुड़े कई महत्पूर्ण कार्य के प्रस्ताव दिए साथ ही नागौर जिले में CRIF योजना के तहत सड़को के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्यों के प्रस्ताव
1/1 pic.twitter.com/AySigypisR— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 5, 2022
सांसद बेनीवाल ने नागौर जिले में कुचेरा बाईपास पर खजवाना चौराहे पर,खींवसर के पदमसर चौराहे पर,गोगेलाव कस्बे के रिको औद्योगिक क्षेत्र के साथ मुख्य राजमार्ग के साथ ही बांठड़ी में फ्लाई ओवर बनाने और भाकरोद कस्बे में रोड़ सेफ्टी के तहत जंक्शन सुधार पर कार्रवाई करवाने और नागौर शहर में बीकानेर रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के आगे अंडर पास बनाने की मांग की.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें