Ram Mandir: एशिया में अपनी अलग पहचान बन चुकी मेड़ता कृषि मंडी में भी 22 जनवरी को अवकाश रहेगा. राजस्थान में मांस मछली की दुकानों को पूरी तरह बंद.
Trending Photos
Ram Mandir: एशिया में अपनी अलग पहचान बन चुकी मेड़ता कृषि मंडी में भी 22 जनवरी को अवकाश रहेगा. मेड़ता कृषि मंडी अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने सूचना जारी कर सभी व्यापारियों को 22 जनवरी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में संचार साधनों के माध्यम से जुड़ने के लिए मेड़ता मंडी में अवकाश की घोषणा की है.
हर्ष का माहौल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. पूरे देश के लोग बस 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं 22 जनवरी के लिए देश के हर एक प्रदेश के सरकारों ने कई सारे फैसले लिए हैं. तो वहीं राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश भर में कई सारे दुकानों को बंद करने का फैसला सुनाया है. सरकार मांस मछली की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का फैसला सुनाया है. तो वही सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला भी सुनाया है.
अवकाश की घोषणा
पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम देखी जा रही है. कई सारे राज्यों में आधे दिन की अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसी बीच, राजस्थान सरकार ने भी शुक्रवार को 22 जनवरी को आधे दिन की घोषणा कर दी. आदेश के मुताबिक 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. तो वहीं राजस्थान में भी पीएम मोदी के निर्देश के बाद हर मंदिर सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
अयोध्दा में तो 22 जनवरी के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. पीएम समेत हजारों कि संख्या में बड़ी-बड़ी हस्थियां इस कार्यक्रम में शामिल हो रही है. जिसके वजह पूरा अयोध्दा कड़ी सुरक्षा के बीच बंध गया है.
यह भी पढ़ें:सर्दियों में चोरों की मौज, शाम ढलते ही तीन दुकानों को बनाया निशाना