नागौर के जायल नगरपालिका में घूंघट कुछ आड़ में नहीं बोली महिला पार्षद, 23.03 करोड़ का बजट पेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1582864

नागौर के जायल नगरपालिका में घूंघट कुछ आड़ में नहीं बोली महिला पार्षद, 23.03 करोड़ का बजट पेश

नवगठित जायल नगरपालिका की बजट बेठक विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल की अध्यक्षता एवं अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा की मौजूदगी में हुई ,बेठक में नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा ने 23.03 करोड़ रुपये का बजट पेश किया , इस दौरान विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने बस स्टेण्ड निर्माण के लिये 50 लाख रूपये

नागौर के जायल नगरपालिका में घूंघट कुछ आड़ में नहीं बोली महिला पार्षद, 23.03 करोड़ का बजट पेश

Nagaur News : नवगठित जायल नगरपालिका की बजट बेठक विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल की अध्यक्षता एवं अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा की मौजूदगी में हुई ,बेठक में नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा ने 23.03 करोड़ रुपये का बजट पेश किया , इस दौरान विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने बस स्टेण्ड निर्माण के लिये 50 लाख रूपये की घोषणा की गई.

नगरपालिका में आयोजित बजट बैठक में सर्वप्रथम अधिशाषी अधिकारी शिवराज कृष्णा ने वितीय बजट की रूप रेखा का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया. जिसमे सभी पार्षदों ने सहमति जताई, नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा ने बजट में नगरपालिका को बजट में मिली सौगातों पर विधायक का आभार जताया , नगरपालिका द्वारा पारित बजट में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना,सड़क निर्माण, नाला निर्माण स्टेडियम निर्माण सहित सौन्दर्यकरण आदि कार्यों में फोकस रखा बेठक में विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल द्वारा सभी पार्षदों की समस्याओं को सुनकर जल्द समाधान की बात कही. बस स्टैंड बेठक में नाला निर्माण ,पार्किग निर्माण की मांग उठी. नगरपालिका में आयोजित बैठक में पार्षद हर्ष वीर सांगवा ने बस स्टैंड पर पार्किग व्यवस्था ,बस स्टैंड निर्माण, पार्षद हरकरन नेतड़ ने कालका माता के पास पानी भराव की समस्या को लेकर अवगत करवाया.

नगरपालिका में आयोजित प्रथम बजट बैठक में 8 महिला पार्षद शामिल हुई ,बेठक में सभी पार्षदों ने अपना अपना प्रस्ताव रखा, लेकिन अनेक महिला पार्षद बेठक में मुद्दा नही रख पाई जिसके चलते विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने पास में बैठकर महिला पार्षदों की विभिन्न समस्याओं को समाधान किया गया.

ये भी पढ़ें ..

बाल्टियां भर कर रख लें जयपुरराइट्स, तीन दिन नहीं आएगा पानी, ये होंगे इंतजाम

Video Viral : जयपुर की VVIP रोड पर महिला ने उतारे सारे कपड़े, पुलिस के फूले हाथ-पांव, इसलिए उठाया ये कदम

Trending news