नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसो के भावों में रिकॉर्डतोड़ उतार-चढ़ाव, जानिए आज के भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1484779

नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसो के भावों में रिकॉर्डतोड़ उतार-चढ़ाव, जानिए आज के भाव

Nagaur Merta Mandi Today Price : राजस्थान के नागौर जिले की मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी और नागौर कृषि उपज मंडी में रिकॉर्डतोड़ उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 

नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसो के भावों में रिकॉर्डतोड़ उतार-चढ़ाव, जानिए आज के भाव

Nagaur Merta Mandi Today Price : राजस्थान के नागौर जिले की मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी और नागौर कृषि उपज मंडी में इस सीजन में मंगलवार को भी भावों के लिहाज से आज तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में जीरे के भाव 27300 और नागौर कृषि उपज में 26000 तक पहुंचे.

पिछले दो दिनों में जीरे के भावों में 1500 रूपए तक की वृद्धि हुई है और इस सीजन में पहली बार जीरे के भाव 27300 तक पहुंचे. वहीं पिछले काफी समय से जीरे के भाव स्तर बने हुए थे, लेकिन दो दिनों से जीरे में तेजी आने के कारण मंडी में हलचल होने से धीरे धीरे आवक बढ़ने लगी. ऐसे में किसानों का कहना है कि ग्वार और मूंग के भावों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कि आये दिन तेजी के साथ उतार चढ़ाव देखा जा रहा है.

वहीं अब आने वाले दिनों में मंडी में ग्वार की आवक अधिक होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं आज नागौर कृषि उपज मंडी में जिंस के भावों की बात करें तो जीरा न्यूनतम 19 हजार और अधिकतम 26 हजार तक बिका है .वहीं मूंग की बात करें तो मूंग न्यूनतम 6 हजार और अधिकतम 7 हजार पांच सौ पचास तक बिका है.

साथ ही ग्वार की बात करें तो ग्वार न्यूनतम 5000 और अधिकतम 5600 तक बिका है. वहीं मंगलवार को मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी के भावों को देखें तो आज मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरा न्यूनतम 20500 और अधिकतम 27300 तक बिका. वहीं मूंग की बात करें तो मूंग न्यूनतम 5800 और अधिकतम 7400 तक बिका है. वहीं ग्वार की बात करें तो मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में आज ग्वार न्यूनतम 5350 और अधिकतम 5639 तक बिका है. वहींआपको बता दें कि इन दिनों ग्वार के भावों तेजी के साथ उतार चढाव देखने को मिले रहे हैं.

नागौर कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव 
मूंग न्यूनतम 6000 अधिकतम 7550
ग्वार न्यूनतम 5000 अधिकतम 5600
चना न्यूनतम 3800 अधिकतम 4250
जीरा न्यूनतम 19000 अधिकतम 26000
सौंफ न्यूनतम 10000 अधिकतम 13500
तारामीरा न्यूनतम 4500 अधिकतम 4850
रायड़ा न्यूनतम 5500 अधिकतम 6350
मोठ न्युनतम 5200 अधिकतम 5800
कपास न्यूनतम 7900 अधिकतम 9400
इसबगोल न्यूनतम 11000 अधिकतम 15500
तिल न्यूनतम 10000 अधिकतम 13700
मेथी न्यूनतम 4500 और अधिकतम 5300
ज्वार न्यूनतम 3000 और अधिकतम 4000
मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव 
मूंग न्यूनतम 5800 अधिकतम 7400
ग्वार न्यूनतम 5350 अधिकतम 5639
चना न्यूनतम 4650 अधिकतम 4711
जीरा न्यूनतम 20500 अधिकतम 27300
सौंफ न्यूनतम 13500 अधिकतम 14050
तारामीरा न्यूनतम 4700 अधिकतम 4800
रायड़ा न्यूनतम 5742 अधिकतम 6290
सुआ न्युनतम 7000 अधिकतम 7500
कपास न्यूनतम 8000 अधिकतम 9350
इसबगोल न्यूनतम 15000 अधिकतम 15850
असालिया न्यूनतम 8000 अधिकतम 8000
मूंगफली न्यूनतम 4900 अधिकतम 5500

रिपोर्टर - दामोदर ईनाणियां

17 जनवरी 2023 को शनि का कुंभ में प्रवेश, साढ़ेसाती और ढैय्या वालों का नीले रंग करेगा बचाव

 

 

Trending news