Makrana: नागौर के मकराना शहर के मार्बल खनन क्षेत्र में साहबवाली रेंज की खान संख्या 101 में शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक खान दुर्घटना में मजदूर की मौत हो गई थी, जिसके मुआवजे की राशि को लेकर दूसरे दिन भी मृतक के परिजनों व खान मालिक में समझौता नहीं हो पाया हैं.
Trending Photos
Makrana: नागौर के मकराना शहर के मार्बल खनन में घटी घटना का मामला तूल पकड़ रहा है, आपको बता दें कि समझौता नहीं होने से मृतक के परिजन और साथी मजदूर मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार दोपहर से ही शव के साथ खदान पर धरने पर बैठे हुए थे.
मकराना थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने उन्हे समझाया तब वे शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने को राजी हुए. अब परिजन मुआवजा राशि मिलने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाने की बात कह रहे हैं. मामले के अनुसार शनिवार दोपहर 2:30 बजे गेसावतो की खान में मकराना के मालियों की ढाणी निवासी किशनाराम पुत्र डालूराम मेघवाल उम्र 55 वर्ष रोजाना की तरह खनन कार्य कर रहा था. इस दरम्यान उसकी खदान के अंदर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर साथी मजदूर खान पर ही बैठ गए थे. इस बीच खान मालिक और मजदूरों के बीच वार्ता भी चली, जिसमे मुआवजे की रकम भी तय हो गई थी. मजदूर और परिजन तुरंत मुआवजा लेने पर अड़ गए. उन्होंने बताया की बाद में खान मालिक मुआवजा देने से मना कर सकता है, जिसके चलते वह कोई गारंटी दे की मुआवजा दे देगा. इसी कशमकश में रविवार शाम तक दोनो पक्षों में समझौता नही हुआ और पोस्टमार्टम की कार्यवाही नही हो सकी. हालांकि मृतक के परिजन राजकीय उप जिला चिकित्सालय के बाहर दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे.
Reporter- Hanuman Tanwar
ये भी पढ़ें- Raju Theth murder case: 24 घंटे में पुलिस ने इस तरह दिया आपरेशन को अंजाम, आईजी उमेश दत्ता ने दी बधाई, ताराचंद की मौत