Nagaur News: पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकार नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Trending Photos
Nagaur, Deedwana: पंचायत समिति सदस्यों को किसी भी प्रकार के अधिकार नहीं दिए जाने और उनकी भूमिका शून्य करने के विरोध में आज डीडवाना पंचायत समिति के सदस्यों ने साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध बताया. साथ ही मुख्यमंत्री व पंचायत राज मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सदस्यों के बहिष्कार के कारण पंचायत समिति की बैठक का कोरम पूरा नहीं होने से बैठक नहीं हो सकी और बैठक में अधिकारीगण बैठे-बैठे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का इंतजार करते रहे.
यह भी पढ़ें - हलाला कर दूसरे से संबंध बनाने के लिए पति करता है मजबूर, मना करने पर बोला तीन तलाक
इस मौके पर सदस्यों ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की त्रिस्तरीय व्यवस्थाओं में पंचायत समिति सदस्य एक महत्वपूर्ण भाग होते हैं लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार नहीं मिलते. इसके कारण पंचायत समिति सदस्य नाम मात्र के जनप्रतिनिधि होकर रह जाते हैं. इसके विरोध में आज डीडवाना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का सभी सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया और पंचायत समिति परिसर में ही धरने पर बैठ गए. सदस्यों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें - व्यापारी को ब्लैकमेल कर 26 लाख हड़पे, पुलिस ने राहुल बोहरा और प्रियंका को पकड़ा
इसके बाद उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सदस्यों को प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार दिए जाने की मांग की गई. साथ ही उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु अनुदान राशि उपलब्ध करवाने, प्रपत्र 5 लिए जाने की स्वीकृति जारी करने, पंचायत समिति सदस्यों को 10 हजार रुपए मासिक मानदेय दिए जाने, प्रत्येक वार्ड में होने वाले विकास कार्यों के पूर्णतया व उपयोगिता प्रमाण पत्र पर पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य करने की मांग की.
Reporter- Hanuman Tanwar
यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल