Rajasthan Latest News in Hindi: राजस्थान में टोंक जिले में हुए शंकर मीणा हत्याकांड और बजरी के मामले में सचिन पायलट की खामोशी पर सांसद बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. सांसद हनुमान बेनावील का कहना है कि सचिन पायलट अपनी चुप्पी तोड़ें.
Trending Photos
Nagaur News: शंकर मीणा हत्याकांड और बजरी के मामले में सचिन पायलट की खामोशी पर सांसद बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. सांसद हनुमान बेनावील का कहना है कि सचिन पायलट अपनी चुप्पी तोड़ें.
हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में बजरी लीज धारक के गुंडों द्वारा किसान शंकर मीणा की हत्या कर देना दु:खद प्रकरण है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan CM गहलोत ने अमित शाह से की कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द सजा दिलवाने की मांग
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस लीज धारक के नाकों पर बैठे लोगों ने शंकर की हत्या की, उन लोगों की गाड़ी को पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी, जो यह दर्शा रहा है कि पुलिस की ऐसे माफियाओं के साथ गठजोड़ है. सांसद बेनीवाल जी ने घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही तत्काल भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग तथा मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी को मौके पर जाने के लिए निर्देशित कर दिया था.
पायलट से भी कही यह बात
बेनीवाल ने जारी बयान में टोंक के कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को इस मामले में हटाने की मांग की है. वहीं कांग्रेसी नेता सचिन पायलट से भी इस मामले में अपनी खामोशी तोड़कर बजरी माफिया के खिलाफ बोलने की बात कही है. उन्होंने कहा की प्रदेश में बजरी माफिया की गुंडागर्दी को हम प्रदेश में खत्म कर देंगे. हनुमान बेनीवाल ने भी स्वयं मौके पर आने की बात कही.
टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में बजरी लीज धारक के गुंडों द्वारा शंकर मीणा की हत्या
के मामले को लेकर जारी वक्तव्य ! pic.twitter.com/SNM4gby9Bi— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 28, 2023
क्या है मामला
बता दें कि टोंक जिले के पीपलू थाना के अंतर्गत आने वाले डोड़वाड़ी गांव के पास सड़क पर बुधवार को एक युवक की लाश मिली थी. शव की सूचना मिलते ही चारों ओर हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि बनास नदी बजरी लीज धारक कर्मियों द्वारा मृतक के साथ मारपीट हत्या की गई है. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके साथ ही अवैध नाकों को भी हटाए जाने की गुजारिश की है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मृतक के नाक और मुंह पर चोट के निशान हैं, जिससे कि साफ पता चलता है कि उसके साथ मारपीट की गई है. इस मामले में आरोपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल भी मृतक को न्याय दिलाने की जंग करने पर उतर आए हैं.