जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में सिलिकोसिस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 90 मरीजों का परीक्षण किया गया. मरीज को चिकित्सक सिलिकोसिस रोग का प्रमाण पत्र प्रदान करता है अगर वह मरीज जांच में सिलिकोसिस रोग से ग्रसित पाया जाता है.
Trending Photos
Nagaur: नागौर जिला क्षय निवारण केन्द्र में सिलिकोसिस संभावित मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण व जांच उपरान्त सिलिकोसिस प्रमाणीकरण के लिए खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले, भवन निर्माण का कार्य व कपास फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए आयोजित होने वाले सिलिकोसिस स्वास्थ्य जांच शिविर में मंगलवार को जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में शिविर का आयोजन किया गया.
जिला सिलिकोसिस शिविर प्रभारी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार संभावित सिलिकोसिस मरीजों की पहचान व प्रमाणीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा नवीन सिलिकोसिस पोर्टल की शुरुआत की गयी है. जिसके तहत संभावित सिलिकोसिस रोगी को अपने नजदीकी ई मित्र के माध्यम से अपना आवेदन करवाना है. संभावित मरीज आवेदन करते समय जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र का चयन कर सकता है. आवेदन पश्चात संभावित मरीज चयन किये गये स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकता है.
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने बताया कि 27 दिसम्बर को 90 मरीज ई मित्र के माध्यम से आवेदन करने के पश्चात अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने जिला क्षय निवारण केन्द्र में उपस्थित हुए. जहां सभी संभावित मरीजों को चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद एक्स रे करवाने के लिए रेडियोग्राफर के पास भेजा गया तथा रेडियोग्राफर द्वारा एक्स रे करने के बाद सभी संभावित मरीजों की एक्स रे पिक्चर्स को रेडियोलॉजिस्ट की ओपिनियन के लिए ऑनलाइन भेजा गया.
उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की ओपिनियन के आधार पर जो संभावति मरीज सिलिकोसिस रोग से ग्रसित पाया जाता है. उस मरीज को चिकित्सक द्वारा सिलिकोसिस रोग का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा. जो मरीज सिलिकोसिस रोग से ग्रसित पाया जाता है उसे राज्य सरकार द्वारा सिलिकोसिस योजना में स्वीकृत सहायता राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग के माध्यम से विशेष योग्यजन निदेशालय जयपुर द्वारा सीधे मरीज के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी.
सिलिकोसिस ग्रसित व्यक्ति को पेंशन, पालनहार, खाद्य सुरक्षा का लाभ व आस्था कार्ड का लाभ भी राज्य सरकार द्वारा देय है. संभावित मरीज जांच केन्द्रों पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकते हैं- जवाहर लाल नेहरु जिला चिकित्सालय, जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर, सीएचसी डेगाना, राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी, राजकीय बांगड़ चिकित्सालय डीडवाना, राजकीय चिकित्सालय लाडनूं. संभावित मरीजों को शिविर में भाग लेने के लिए अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, ई मित्र से आवेदन करने के पश्चात दी गयी पंजीकरण रसीद व पासपोर्ट साईज फोटो लाना आवश्यक हैं.
Reporter-Damodar Inaniya
ये भी पढ़ें- Baran: दोनों पैर न होने पर 'सतीश' कर रहा मोटरसाइकिल यात्रा