मेड़ता: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक तो मरीज बीमार, ऊपर से बिजली की मार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1251204

मेड़ता: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक तो मरीज बीमार, ऊपर से बिजली की मार

मेड़ता शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का दम भरने वाले मेड़ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 घंटे बिजली गुल रहने से मरीजों को गर्मी में ही रात गुजारनी पड़ी. मरीजों के साथ आए परिजनों ने रात भर गत्तों से हवा कर जैसे तैसे अपने मरीजों की देखभाल की. 

मेड़ता: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक तो मरीज बीमार, ऊपर से बिजली की मार

Merta: नागौर जिले के मेड़ता शहर की बिजली 15 घंटे गुल रहने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को दोहरी मार झेलनी पड़ी. एक ओर जहां मरीज बीमारी से परेशान दिखाई दिए तो वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में बिना बिजली के रात गुजारनी पड़ी. उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीट रहे चिकित्सा विभाग का जेनरेटर भी जरूरत पड़ने पर खराब पाया गया.

मेड़ता शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का दम भरने वाले मेड़ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 घंटे बिजली गुल रहने से मरीजों को गर्मी में ही रात गुजारनी पड़ी. मरीजों के साथ आए परिजनों ने रात भर गत्तों से हवा कर जैसे तैसे अपने मरीजों की देखभाल की. 

यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने

क्या बोले मरीजों के परिजन
एक महिला मरीज के परिजनों ने बताया कि सारी रात कोई भी कर्मचारी बिजली समस्या सुनने को तैयार नहीं था. इस संदर्भ में सीएचसी प्रभारी डॉ. अखिल गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि देर रात तूफानी बारिश होने से कई विद्युत पोल टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है साथ में चिकित्सालय का जेनरेटर भी खराब होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

ज्ञात रहे कि मेड़ता चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही और हठ धर्मिता के चलते सदैव ही विवादों में रहा है, जो चिकित्सा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी लगा रहा है.

चिकित्सालय के खराब जेनरेटर को ठीक कराने का जिम्मा आखिरकार किसका है? चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को ही क्यों भुगतना पड़ता है. ऐसे कई सवाल है, जो इनकी कार्यप्रणाली को दर्शा रहे हैं.

REPORTER - DAMODAR INANIYAN

यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news