Nagaur news: डीडवाना शहर के राजकीय सोन देवी बालिका बांगड़ स्कूल में आज एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया.वही एनएसएस प्रभारी मनोहरी बुगालिया ने जानकारी देते हुए.
Trending Photos
Nagaur news: डीडवाना शहर के राजकीय सोन देवी बालिका बांगड़ स्कूल में आज एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के तहत बालिकाओं ने विभिन्न तरीके के सेवा कार्य कर राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर में अपनी भागीदारी निभाई.
100 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग
कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा दौलतपुरा स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत जांगिड़ एसीबीईओ मनोज कुमार मिश्रा कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पधारे और सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना को लेकर बालिकाओं को संबोधित किया और प्रेरित किया. वही एनएसएस प्रभारी मनोहरी बुगालिया ने जानकारी देते हुए. बताया की आज एनएसएस का प्रथम एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया है. जिसमें शिविर में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया.
व्यक्तित्व विकास कि हुई बात
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि मनोज कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बालिका बांगड़ स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत गाकर मनोज कुमार मिश्रा का स्वागत किया. साथ ही छात्रों ने सरस्वती वंदना भी गाया. प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का मंच है. जिससे छात्र-छात्राओं काविकास होता है.
समाजीक कार्यों के लिए प्रेरीत
प्रधानाचार्यने कहा की शिविर के तहत बालिकाओं का इच्छा शक्ति उत्पन्न होता है. राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर1969 में की गई थी. एकदिवसीय शिविर में भाग लेने वाले छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया. शिविर के आयोजन से बालिकाओं को समाजीक कार्यों के परती प्रेरीत होंगी.
प्रधानाचार्य पुनीत और मनोज ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा व समाजीक कर्यों के प्रती प्ररीत किया. 100 से अधिक छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा करने का कार्य मिला.