Nagaur News: नागौर में 10 दिनों से पेन डाउन हड़ताल जारी, नहीं काम आ रहा पुराना समझौता?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1858455

Nagaur News: नागौर में 10 दिनों से पेन डाउन हड़ताल जारी, नहीं काम आ रहा पुराना समझौता?

Nagaur News: नागौर में 10 दिनों से पेन डाउन हड़ताल जारी है. 23 अप्रैल को सीएम आवास पर परिषद के साथ लिखित में समझौता हुआ था. जिसमें 2 माह में मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी हमारी एक भी मांगें नहीं मानी गई है.जब तक इस लिखित समझौते को सरकार लागू नहीं करेगी, तब हमारा अनिश्चितकालीन धरना व पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी.

 

Nagaur News: नागौर में 10 दिनों से पेन डाउन हड़ताल जारी, नहीं काम आ रहा पुराना समझौता?

Nagaur News: नागौर के खीसावर में उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम कार्यालय के सामने टेंट लगाकर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर 10 दिनों से पेन डाउन हड़ताल अनिश्चित कालीन के लिए चल रही है.इसमें पटवारी संघ, कानूनगों और तहसीलदार सेवा परिषद संघ परिषद ने कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है. पदाधिकारियों का कहना है कि 23 अप्रैल को सीएम आवास पर परिषद के साथ लिखित में समझौता हुआ था.

 जिसमें 2 माह में मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी हमारी एक भी मांगें नहीं मानी गई है। जब तक इस लिखित समझौते को सरकार लागू नहीं करेगी तब हमारा अनिश्चितकालीन धरना व पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी.

हम ड्यूटी पर रहकर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ. धिरज कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.उपशाखा अध्यक्ष रामपाल बसवाना, कानूनगों संघ अध्यक्ष बिरमाराम जाणी ने बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं.

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद 4 अक्टूबर 2021 को लिखित समझौता नहीं होने पर प्रशासन व सरकार को ज्ञापन देकर अवगत करवाया.17 अगस्त 2023 को नए सिरे से प्रस्तुत किए गए मांग-पत्र पेश किया गया. इस 23 अगस्त 2023 को सीएम आवास पर सीएम के साथ हुए 4 अक्टूबर 2021 को हुए लिखित समझौते और नवीन मांग-पत्र के बिदुओं पर वार्ता के बाद सहमति बन गई थी. 

सरकार ने दो माह में जारी करने का आश्वासन दिया था.लेकिन चार माह बीत जाने के बाद आदेश जारी नहीं किए गए.उपशाखा अध्यक्ष रामपाल बसवाना, कानूनगों संघ अध्यक्ष बिरमाराम जाणी के मुताबिक सोमवार से पूरे राजस्थान में अनिश्चित कालीन धरना दिया गया है.

प्रशासन गांवों की ओर अभियान शुरू होने से पहले सीएम अशोक गहलोत के साथ हमारे परिषद का लिखित में समझौता हुआ था. उस समझौते के बिन्दु आज दिन तक जारी नहीं हुए है. राजस्व सेवा परिषद के तीनों घटक पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे. हमारी समझौते की मांगों को जब तक लागू नहीं करेंगे तब हमारी हड़ताल जारी रहेगी. बिना छुट्‌टी लिए हमने कार्य बहिष्कार किया है.

इस दौरान पटवारी आईदानराम, रामप्रसाद तंवर, रामभरोस, चुनाराम सारण, श्रीराम, करनाराम, पुखराज शर्मा, गोपाल राम, रामनिवास, महेंद्र सिंह, जय सिंह, जेपी शर्मा, गणेशाराम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- सितंबर का सबसे बड़ा गोचर जल्द, चार राशियों पर सूर्य कृपा, मिल सकती है सरकारी नौकरी

 

Trending news