डीडवाना में इन्द्र मेघवाल मामले में न्याय की मांग के लिए निकाला जूलूस, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305801

डीडवाना में इन्द्र मेघवाल मामले में न्याय की मांग के लिए निकाला जूलूस, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जालोर के गांव सुराणा के रहने वाले इन्द्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी, परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलाने के लिए कस्बे में जुलूस निकाला. साथ ही उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा को ज्ञापन सौंपा गया.=

डीडवाना में इन्द्र मेघवाल मामले में न्याय की मांग के लिए निकाला जूलूस, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Deedwana: जालोर के गांव सुराणा के रहने वाले इन्द्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी, परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलाने के लिए कस्बे में जुलूस निकाला. साथ ही उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा को ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में बताया कि, जालोर के गांव सुराणा के इन्द्र मेघवाल की उसके अध्यापक छैलसिंह के जरिए पानी के मटके को छू लेने से की गई निर्मम हत्या के अपराधी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द फांसी देने की मांग की. 

इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर की मान्यता को रद्द किया जाए. साथ ही राजस्थान के समस्त सरकारी / गैरसरकारी विद्यालयों में दलित समाज के बच्चों के प्रति सहयोगात्मक वातावरण बनाने की गाइडलाइन जारी की जाए.

 इन मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ  आम लोगों ने प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.  ज्ञापन में बताया गया की राजस्थान में आए दिन अनुसूचित जाति - जनजाति के लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार आम बात हो गई है. देश आजादी का जश्न मना रहा है लेकिन दलितों के लिए आजादी अफवाह मात्र है राजस्थान के जालौर में सुराणा गांव के 9 वर्षीय मासूम बालक इंद्र कुमार मेघवाल की स्कूल संचालक छैल सिंह राजपुरोहित के जरिए बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया गया इसे हम आजादी नहीं कह सकते .
Reporter: Hanuman Tanwar

अन्य जिलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

Trending news