Pali News: जेतरान विधानसभा में भी भाजपा का कलह अब खुलकर सामने आ गया है. धर्म सभा को संध्या नाथ महाराज, राम प्रकाश, राम चरण, राजाराम सोमनाथ, विवेकानंद पुरी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब अत्याचार शुरू हो जाते हैं.
Trending Photos
Pali News: जेतरान विधानसभा में भी भाजपा का कलह अब खुलकर सामने आ गया है. यहा भी पार्टी कार्यकर्ता आलाकमान के फैसले से नाखुश नजर है इसलिए जनता निर्दलीय के रूप में बाबा लक्ष्मणनाथ को उतारने का फैसला कर लिया। इसके लिए जैतारण के लांबिया गांव में विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ.
इस धर्म सभा में संतो, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इसी के साथ धर्म सभा में प्रस्ताव पारित किया गया की जैतारण विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संत लक्ष्मण नाथ महाराज होंगे और सभी तन- मन- धन से समर्थन करने का संकल्प लिया.
धर्म सभा को संध्या नाथ महाराज, राम प्रकाश, राम चरण, राजाराम सोमनाथ, विवेकानंद पुरी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब अत्याचार शुरू हो जाते हैं तब संत बाहर निकलते हैं और अत्याचार को खत्म करने के लिए संत लड़ते हैं.
ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह कुडकी, देवकरण गुर्जर, रमेश भाटी, सुनील प्रजापत सहित भाजपा पदाधिकारी ने एक राय होकर संत लक्ष्मण नाथ महाराज का समर्थन किया और कहा कि हम गांव गांव जाकर महाराज के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करेंगे और जनता को जागरुक कर विकास को वोट देने के लिए अपील करेंगे.
धर्म सभा को लेकर भाजपा पदाधिकारी की भी नजर थी और और पल-पल की जानकारी ले रहे थे कि धर्म सभा में कितने लोग जमा हुए और कितने पदाधिकारी। देवासी व गुर्जर समाज सहित विभिन्न समाजों ने संत को पूर्ण समर्थन दिया यह समाज भाजपा के परंपरागत वोट बैंक है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड,17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार
डूंगरपुर: भयमुक्त माहौल में चुनाव करवाने के लिए पुलिस मुस्तेद, किया जा रहा फ्लैगमार्च
Rajasthan Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, जानिए मौसम पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
जानिए,राजा-महाराजाओं के निजी जिंदगी के कुछ अनसुने राज!निर्वस्त्र...