राजस्थान: अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड,17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1932633

राजस्थान: अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड,17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार

राजस्थान न्यूज: 54 करोड़ 81 लाख रूपए के सीजर के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है. दूसरे स्थान पर 17.86 करोड़ की जब्ती के साथ उदयपुर है.

राजस्थान: अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड,17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार

जयपुर न्यूज: मतदान से पहले राजस्थान में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं. 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है.

जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी, जिसके मुकाबले अब तक 433 फीसदी की बढोतरी हो चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है.

54 करोड़ 81 लाख रूपए के सीजर के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है. दूसरे स्थान पर 17.86 करोड़ की जब्ती के साथ उदयपुर है. अलवर 15.86 करोड़ के साथ तीसरे, भीलवाड़ा 14.43 करोड़ के साथ चौथे, बांसवाड़ा 14 करोड़ 36 लाख रुपए के साथ पांचवे, जोधपुर 13.53 करोड़ के साथ 6वें, चित्तौड़गढ़ 11.66 करोड के साथ 7वें बाड़मेर 11.44 करोड़ के साथ आठवें, श्रीगंगानगर 9.64 करोड़ के साथ 9वें और हनुमानगढ़ 9.44 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है.

इनमें से उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, सिरोही, नागौर और जालौर ने पिछले 24 घंटे में 1 करोड़ रूपए से ज्यादा की जब्ती की है. अवैध शराब जब्ती के मामले में 4 करोड़ 97 लाख रूपए के साथ प्रदेशभर में अलवर पहले स्थान पर है. 10 करोड़ 94 लाख रूपए की ड्रग्स जब्ती के साथ भीलवाड़ा पहले स्थान पर है.

अवैध नगदी की जब्ती के मामले में जयपुर 9 करोड़ 36 लाख रूपए के साथ पहले स्थान पर है. 11.65 करोड़ के सोना चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती कर बांसवाड़ा पहले स्थान पर है. जबकि 27.54 लाख की फ्रीबीज जब्त कर सवाईमाधोपुर पहले स्थान पर है.गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें

राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी

राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा

बांसवाड़ा न्यूज: संभागीय आयुक्त ने की कन्याओं की पूजा, खुद परोसा भोजन

Trending news