Trending Photos
Sanchore News: जल संसाधन विभाग की जल वितरण समिति की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह के अलावा सांचौर, जालोर और बाड़मेर जिले के जिला कलेक्टर सहित कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के परिणामस्वरूप, किसानों को 4 नवंबर से सिंचाई के लिए पानी मिलना शुरू हो जाएगा. यह निर्णय किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उनकी सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा.
पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में जल संसाधन विभाग की जल वितरण समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सशक्त कार्ययोजना बनाकर क्षेत्र के किसानों को नॉर्म्स के अनुसार नर्मदा नहर परियोजना के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे नर्मदा नहर परियोजना के कमांड एरिया में सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा नहरों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पेट्रोलिंग जाप्ता गठित करे.
उन्होंने नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े अवैध पाइपलाइन कनेक्शनों को भी तुरंत हटाने के निर्देश दिए.वहीं नर्मदा नहर के अधीक्षण अभियंता श्रीफल मीणा ने बताया कि आगामी 4 नवंबर से नर्मदा नहर परियोजना के नहरी सिस्टम को सुचारू रूप से शुरु करते हुए किसानों को रबी सीजन के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.
इस अवसर पर सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, नर्मदा नहर परियोजना के अध्यक्ष राव मोहन सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह यादव,सांचौर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, जालौर जिला कलेक्टर प्रदीप गवांडे, वीसी के माध्यम से बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी सहित विभागीय अधिकारी कार्मिक एवं वितरिका समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!