BJP ने राजस्थान के रण में उतारे 44 दिग्गज, सचिन पायलट के टोंक में भेजा ये गुर्जर नेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1890930

BJP ने राजस्थान के रण में उतारे 44 दिग्गज, सचिन पायलट के टोंक में भेजा ये गुर्जर नेता

राजस्थान के विधानसभा चुनाव के रण में भाजपा ने 44 दिग्गज नेताओं की फौजी उतार दी है. इन नेताओं पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारियां होगी.

BJP ने राजस्थान के रण में उतारे 44 दिग्गज, सचिन पायलट के टोंक में भेजा ये गुर्जर नेता

Rajasthan Election BJP: राजस्थान के विधानसभा चुनाव के रण में भाजपा ने 44 दिग्गज नेताओं की फौजी उतार दी है. इन नेताओं पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारियां होगी. इस पूरी सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम हाल ही में अपने बयान को लेकर चर्चाओं में आए गुर्जर नेता और भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का है, जिन्हें सचिन पायलट के गढ़ यानी टोंक की जिम्मेदारी दी गई है.

जानकारी के अनुसार इन 44 नेताओं में से करीब 26 नेता जयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि अन्य नेता जल्द ही अपना डेरा जमाने राजस्थान पहुंच जाएंगे. बुधवार को जयपुर में अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बैठक में इन नेताओं को जिम्मेदारियां सोप गई है.

किस नेता को कहां मिली जिम्मेदार

दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा को जोधपुर देहात, 
पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को सीकर, 
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को जयपुर शहर, 
हरियाणा विधायक महिपाल ढाडा को हनुमानगढ़, 

हरियाणा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को चूरू, 
यूपी से बीजेपी नेता जुगलकिशोर को जयपुर देहात उत्तर, 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को जयपुर देहात दक्षिण, 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविन्द्र गुप्ता को दौसा की दी जिम्मेदारी

हरियाणा के बीजेपी नेता अरविंद यादव को अजमेर देहात, 
दिल्ली सांसद को रमेश बिधूड़ी को टोंक की जिम्मेदारी, 
यूपी में बीजेपी नेता अरुण असीम को कोटा देहात, 
उत्तराखंड में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को बारां की जिम्मेदारी दी

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भाजपा के लिए राजस्थान सबसे अहम राज्य है, लिहाजा ऐसे में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने दिया बड़ा बयान,कहा-खेल यूनिवर्सिटी नहीं गई है जोधपुर

जैसलमेर: दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले में नहीं हुई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, पीड़ित ने उठाया ये कदम

Trending news