CP Joshi : बीजेपी अध्यक्ष जोशी ने कहा
Trending Photos
CP Joshi : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में सक्रिय रहती है, यह बरसाती मेंढक है. भारतीय जनता पार्टी लगातार संगठन में रचना के अनुसार काम करती है. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार को राष्ट्र मानती है, वहीं पीएम मोदी पूरे राष्ट्र को परिवार मानते हैं. जनता ने कमर कस ली है कि सरकार को ऐसी विदाई देनी है कि कांग्रेस पार्टी ही नहीं रहे.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को जी राजस्थान से खास बातचीत की. चुनावी तैयारियों के सवाल पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस बरसाती मेंढ़क है जो चुनाव के समय ही सक्रिय रहती है. वहीं बीजेपी संगठनात्मक रचना के साथ काम करती है. इसका उदाहरण यह है कि कारोना आपदा के समय जहां कांग्रेस व अन्य दलों के लोग घरों में दुबके थे, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संकल्प ले रखा था कि कोई भूखा नहीं सोए. किसी के पास मास्क तो किसी के पास सेनेटाइजर पहुंचाने की सेवा काम बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे थे. आज भी पौधे लगाने से लेकर रक्तदान तक सभी काम बीजेपी कर रही है. जहां तक चुनाव की बात है हम पूरी ताकत लगा देंगे, बूथ कमेटियों से लेकर पन्ना प्रमुख का काम पूरा कर लिया है, ये लोग वहां तक नहीं पहुंच सकते. बीजेपी ने चुनाव की सारी तैयारियां कर ली है.
बीजेपी अध्यक्ष जोशी ने कहा कि जिन लोगों ने भारत माता की जय लेकर, भारत तेरे टुकड़े होंगे के के नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं कांग्रेस नेता. अभी कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि भारत माता की हत्या हो गई. मैं सोचता हूं कि भारत माता की जय के नारे का विरोध यह दर्शाता है कि मातृभूमि के लिए इनमें प्रेम नहीं है. जिस धरती चलना फिरना सीखा, यहां पले बढ़े फिर इतनी नफरत क्यों ? आखिर इन्हें क्या तकलीफ है ? दुनिया का कोई एक देश बता दें जाे जमीन के टुकडे को मां कहता है, विश्व में सिर्फ भारत ही है जो इसे भारत माता मानते हैं. जिस धरती जन्म लिया वह मां के समान ह, बचपन से कहते हैं हम भारत के भरत खेलते शेरों की संतान से, कोई देश नहीं बढ़कर दुनिया में हिदुस्तान से, आखिर उन्हें भारत माता से नफरत क्यों है ? उन्हें पता नहीं कि देश की जनता का मिजाज क्या है ? आपसे देश की जनता भी नफरत करेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है. यह यात्रा जन जन की यात्रा बन चुकी है. लाेगों की बीजेपी में श्रद्धा विश्वास है. लोगों के मन में कसक है कि 2018 में कांग्रेस पार्टी के वादों पर भरोसा कर उसे वोट दिया, लेकिन उनकी भावनाओं से खेला गया. अब जनता इस बार उसकी कसक निकालेगी.
महाराष्ट्र पीसीसी के प्रदेश सचिव सिंगालकर के नागपुर को आतंक की प्रयोगशाला तथा बीएसपी के सांसद ने मोदी को सपेरा तथा उनके पिटारे में सांप का बयान दिया. इन बयानों पर पलटवार करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि जितना मोदी को गालियां देंगे उतने सफल हाेते जाएंगे. पीएम मोदी के साथ देश की 140 करोड़ जनता है. कभी मौत का सौदागर, कभी मोदी जहरीला है. जहरीले नहीं जहर को पीने वाले शिव शंकर जैसे हैं मोदी.
आप कितनी गाली निकाल लें मोदी देश के लिए काम करके इस देश को इस भारत माता को विकास के शिखर पर ले जाएंगे. कांग्रेस ने तो एक परिवार को राष्ट्र मान लिया है और मोदी 140 करोड लोगों को अपना परिवार मानते हैं. देश के लिए कल्याणकारी कामों में देश की समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं . इतने वर्षों तक इस देश पर शासन किया 60 साल बनाम 9 साल हैं. कांग्रेस नेताओं को खिसकती जमीन से घबराहट हो रही है.
जोशी ने कहा कि जीत के आधार पर कहा कि केंद्र सरकार गरीब कल्याण की योजनाओं पर काम कर रही है. मोदी सरकार के नौ साल की तुलना में कांग्रेस के 60 साल के कार्यों पर बीजेपी भारी है. राजस्थान में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा अत्याचारों में देश में नम्बर वन है. जनता ने कमर कस ली है कि सरकार को ऐसी विदाई देनी है कि कांग्रेस पार्टी रहे ही नहीं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में कांग्रेस को झटका, चुनावों से ऐन पहले 12 लोगों ने छोड़ा साथ, बीजेपी में शामिल
राजस्थान के इस दंबग SP की सीएम अशोक गहलोत ने थपथपाई पीठ, जानिए ऐसा क्या किया कमाल