'कांग्रेस की सरकार में सभी जातियों के रहे मुख्यमंत्री, भाजपा में भैरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे ही बने CM'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1882804

'कांग्रेस की सरकार में सभी जातियों के रहे मुख्यमंत्री, भाजपा में भैरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे ही बने CM'

विधायक हरीशचंद्र मीना ने कहा-कांग्रेस की सरकार में सभी जातियों के रहे मुख्यमंत्री, एक मात्र माली समाज के निर्वाचित विधायक अशोक गहलोत तीन बार रहे मुख्यमंत्री, लेकिन भाजपा में भैरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे रही मुख्यमंत्री.

'कांग्रेस की सरकार में सभी जातियों के रहे मुख्यमंत्री, भाजपा में भैरोसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे ही बने CM'

Harishchand Meena Tonk: टोंक जिले के देवली उनियारा विधायक हरीशचंद्र मीना नगरफोर्ट क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान विधायक हरीशचंद्र मीना ने कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया. विधायक हरीशचंद्र मीना की सौगातों से उत्साहित ग्रामीणों ने कस्बे में भव्य जूलूस निकाल जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंच से संबोधित करते विधायक हरीशचंद्र मीना ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला और कहा कि भाजपा जाति,धर्म और समाज के नाम लड़ाती है. कांग्रेस की विचारधारा ऐसी नहीं है कि जाति धर्म के आधार लड़ाए. भाजपा के पास कांग्रेस के लिए कहने को कुछ नहीं है.

कांग्रेस और भाजपा की नीति में फर्क है. 5 बार भाजपा की सरकार रहीं हैं. और शेष कांग्रेस की सरकार रहीं हैं. हमने ब्राह्मण, जयनारायण व्यास हरदेव जोशी, मोहनलाल सुखाडिया, हीरालाल देवपुरा बने, मुस्लिम भी बनाए. बरकतुल्लाह खान को सीएम बनाया है, दलित भी बनाए जगन्नाथ पहाड़िया, शिवचरण माथुर,जाति देखकर सीएम नहीं बनाए. अशोक गहलोत जी माली समाज से एक मात्र विधायक हैं. तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बनाए हैं. मैं कहना यह चाहता हूं कि कांग्रेस सबकों साथ लेकर चलती है. जिसको मुख्यमंत्री नहीं बनाया उनकों उपमुख्यमंत्री बनाया. कमला बेनीवाल, बनवारी लाल बैरवा, सचिन पायलट को बनाया कांग्रेस ने हर धर्म जाति को साथ लेकर काम किया है. अब भाजपा पर आ जाओ. पांच बार भाजपा की सरकार बनी. 3 फिर भैरोसिंह शेखावत जी और दो बार वसुंधरा जी अब तुम्हारा नम्बर कब आएगा. 75 सालों में आया नहीं. हर आदमी तिलक लगाकर जा रहा है. अंदाजा लगाओ. मैं जो कुछ बोल रहा मंच पर बोल रहा हूं. जिम्मेदारी से बोल रहा हूं. कांग्रेस में हर जाती और धर्म को स्थान है. हम योग्यता को आधार पर पद देते है. जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते. हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है.

नगरफोर्ट को नगर पालिका बनाने का किया वादा

विधायक हरीशचंद्र मीना ने मंच से संबोधित करते हुए कई बार कहा कि जब उनियारा नगर पालिका है, दूनी नगर पालिका है, देवली नगर पालिका है. तो फिर नगरफोर्ट क्यों नहीं है. हम किसी का हक नहीं मार रहे हैं. अपना हक मांग रहे हैं. हमारा वादा है कि सबका विकास करे़गे. यह कांग्रेस की नीति है. पूरे राजस्थान में ब़दलाव की हवा घर रही है. भाजपा को पूरे राजस्थान में कांग्रेस के लिए कहने को कुछ नहीं है.

विधायक हरीशचंद्र मीना ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ. देवली उनियारा विधानसभा का नगरफोर्ट केंद्र बिंदु है. हमें तो डबल काम करना पड़ रहा है. हमें तो भाजपा ने जो नहीं किया वह भी करना पड़ रहा है. अब इसे नगर पालिका का दर्जा दिलाकर शहर बनाना है.

विधायक ने दिया पांच साल का हिसाब किताब

मंच से संबोधित करते हुए विधायक हरीशचंद्र मीना ने विकास कार्यों का लेखा जोखा पेश किया. हाथों में दस्तावेज लहराकर लेखा जोखा बताया. कहा कि करीब 105 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए. मैं जो भी बोलू उसका सत्यापन करना. काम नहीं हुए हैं तो मुझे बताना और फिर घर जाकर चर्चा करना.

ये भी पढ़ें

रहस्य: इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति,आज भी हैं भगवान शिव की आंखों के निशान मौजूद!

छात्रा ने दोस्त को मैसेज किया- मैंने जहर खा लिया, उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी? गुडबाय दोस्त

Trending news