CM Bhajan lal First PC: 14वें सीएम की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है. इसी के साथ वह मरूधरा के विकास के लिए प्रतिब्द्ध हो चुके है. इसके लिए सीएम ने शुक्रवार को सीएमओ में अपनी पहली कांफ्रेस करते हुए राजस्थान के पेपेर लीक, महिला सुरक्षा सहितस कई मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की है.
Trending Photos
CM Bhajan lal First PC: 14वें सीएम की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है. इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग भी लेनी शुरू कर दी है. अधिकारियों की मीटिंग लेने के बाद वह बतौर सीएम पहली बार सीएमओ में मीडिया से अधिकारिक तौर पर बात की.
सीएम भजनलाल शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महिला सुरक्षा , पेपर लीक, सरकारी योजनाओं सहित सरकार के 100 दिनों के काम काज का रोडमौप दिया है कि सरकार अगले 100 दिन किन मुद्दों पर अपना ज्यादातर ध्यान केंद्रित रखेगी.
गौरतलब है कि अपनी पहली कॉन्फ्रेंस में सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा का आभार जताया है. साथ ही बीजेपी के राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्रियों सहित वसुंधरा राजे, सीपी जोशी और शपथ ग्रहण में शामिल होने अन्य मेहमानों का धन्यवाद किया है. इसी के साथ सरकार के 100 दिन की कार्यप्रणाली को लेकर भी प्रकाश डाला है, जिसमें उन्होंने पीएम के जरिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिन नीतियों के लिए जोर दिया था उसे प्राथमिकता बताया. साथ ही किसानों. महिलाओं पर हो रहे अपराध आदि पर कड़ी नजर रखने की बात कही है. इसके साथ ही प्रदेश में आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने पर जोर दिया .
पेपरलीक लीक के लिए एसआईटी का गठन
100 दिन के रौडमैप को लेकर सीएम भजनलाल ने युवाओं के साथ लगातार हो रहे पेपरलीक जैसे मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही है. उन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा दिलाने की बात कही है. साथ ही भविष्य में पेपर लीक की कोई घटना ना हो यह तय करने के लिए संगठित अपराध के उन्मूलन के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाने पर सरकार के जरिए काम करने की बात बताई . इसी के साथ उन्होंने पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने की बात कही है. जिसे लेकर उन्होंने पहले ही दिन से काम करना शुरू कर दिया है. जिसमें SIT के गठन की प्रक्रिया का शुरू होना है.
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति
मीडिया से रूबरू होने के साथ ही सीएम ने साफ कर दिया है की वह उनकी सरकारभ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ही काम करेगी. वह अपनी सरकार में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को हल्के में नहीं लेगे. इस पर हर बार संबंधित व्यक्ति की जवाबदेही तय की जाएगी.
महिलाओं की सुरक्षा
सीएम भजनलाल ने अपनी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने पीएम को लेकर कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने ने जो काम किया है, वह यहां भी होगा. साथ ही पूर्व में राजस्थान में महिला और बालिकाओं पर हुए अत्याचार को सरकार सहन नहीं करेगी. इसके लिए ADG की अगुवाई में प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनेगी. जो राज्य की जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी.
सरकारी योजाओं की जनता तक पहुंच
प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरूआत 16 दिसंबर से भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत की जाएगी. इसमें सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे . इसके लिए एक मॉनिटरिंग कमिटी का गठन किया गया है, जो लांभार्थियों को सभी योजनाओं को सही तरीके से लाभ उठाने में सहयोग देंगे.