Rajasthan Politics : धरना देने मंत्री के घर पहुंची महिला मोर्चा तो मंत्री ने ऑफर किए लड्डू, फिर दिया ये चैलेंज
Advertisement

Rajasthan Politics : धरना देने मंत्री के घर पहुंची महिला मोर्चा तो मंत्री ने ऑफर किए लड्डू, फिर दिया ये चैलेंज

Dausa News : भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मंत्री मुरारीलाल मीणा के आवास पहुची महिलाएं, मंत्री ने स्वागत में आगे किये लडडू, लेकिन भाजपा की कार्यकर्ताओं ने नही खाये लडडू, मंत्री ने कहा मेरे ऊपर करप्शन कर दे साबित, तो में राजनीति छोड़ दूंगा

Rajasthan Politics : धरना देने मंत्री के घर पहुंची महिला मोर्चा तो मंत्री ने ऑफर किए लड्डू, फिर दिया ये चैलेंज

Dausa News : राजस्थान सरकार के कार्यकाल को लेकर दौसा जिला भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक और कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा के भांकरी रोड स्थित आवास पहुंची जहां प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला , उर्मिला जोशी , सुमित्रा चौधरी और भाजपा प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर सहित कई महिलाएं मौजूद रहे जैसे ही भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता मंत्री मुरारी लाल मीणा के आवास पहुंची तो मंत्री निकल कर बाहर आ गए और महिलाओं के सम्मान में लड्डू लेकर आए मुरारी लाल मीणा ने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं से कहा आज कारगिल विजय दिवस है और इस खुशी में आप लड्डू खाइए लेकिन महिलाओं ने लड्डू खाने से इंकार कर दिया.

भाजपा प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर ने मंत्री मुरारी लाल मीणा को घेरते हुए कहा साडे चार साल में दौसा में कोई काम नहीं हुआ दौसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया बिना कमीशन के यहां कोई काम नहीं होता है नगर परिषद , पीडब्ल्यूडी , पीएचईडी सहित अन्य विभागों में यहां करप्शन का बोलबाला है नीलम गुर्जर ने कहा मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अपने घर के आस-पास चकाचक सड़के बना ली लेकिन अन्य क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब है नीलम गुर्जर ने कहा प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है पिछले दिनों दौसा जिले में ही एक युवती को बदमाश उठाकर ले गए जब युवती के माता-पिता ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके पिता की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी लेकिन सरकार के नुमाइंदे हैं कि मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहे हैं नीलम गुर्जर ने कहा दौसा के अंदर अगर सरकार के मंत्रियों ने कोई काम किया है तो वह किया है खुलेआम भ्रष्टाचार का.

 

वही इस दौरान जब मंत्री मुरारीलाल मीणा से बात की तो उन्होंने कहा दौसा विधानसभा क्षेत्र में मैंने ऐतिहासिक काम किया है पूर्व में यहां से भाजपा के 13 विधायक रह चुके हैं और उनके काम से मेरे काम की तुलना कर लो तो पता लग जाएगा कि किसके कार्यकाल में कितना काम हुआ है मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा हमारे यहां महिलाओं का सम्मान होता है फिर चाहे वह किसी पार्टी की हो या जाति की आज कारगिल विजय दिवस है इसी के चलते मैंने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के आगे लड्डू की पेशकश की लेकिन उन्होंने लड्डू नहीं खाए और अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया मैं दावे के साथ कहता हूं अगर कहीं पर भी मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप साबित कर दे तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा यह भाजपा की कुछ महिलाएं हैं जो बेवजह के अनर्गल आरोप लगा रही है इनके आरोपों में कोई दम नहीं है.

प्रदर्शन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मंत्री मुरारीलाल मीणा के आवास पर जमकर थाली बजाई तो वही नारेबाजी भी की जवाब में कांग्रेसियों ने भी भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हालांकि मंत्री मुरारी लाल मीणा के आवास पर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा प्रदर्शन के दौरान महज करीब एक दर्जन कार्यकर्ता ही मौजूद रही.

ये भी पढ़ें- 

पढ़िए नागौर के शहीद मंगेज सिंह राठौड़ की शौर्य गाथा

Jhunjhunu: राजेंद्र गुढ़ा के करीबी उदयपुरवाटी नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी को किया निलंबित

Trending news