Trending Photos
Rahul Gandhi in Rajasthan : आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम विशाल सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी मेवाड़ वागड़ की तरफ से राजस्थान में चुनावी शंखनाद भी करेंगे. राहुल गांधी के सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है. सभा को सफल बनाने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सेक्टर 14 स्थित सुहालका भवन में उदयपुर शहर, देहात, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की एक बैठक ली. इस बैठक में कांग्रेस स्टेरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, श्रम सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, विधायक प्रीति शक्तावत सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी. हालाकि इस दौरान कांग्रेस स्टेरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा और डूंगरपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश खिडनिया ने राहुल गांधी की सभा को लेकर चिन्हित किए गए स्थल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम पर पहुंचने के लिए करीब 5 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है. ऐसे में संभाग भर से वहां पहुंचने वाले आदिवासी समाज के लोगों को समय पर मानगढ़ धाम पहुंचाना बड़ी चुनौती होगी. इसके लिए व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की जानी चाहिए. वही रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि इस सभा के आयोजन के लिए बेणेश्वर धाम को चुना जाता तो ज्यादा बेहतर होता. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस रैली को सफल बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस रैली के माध्यम से प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे. राजस्थान के मेवाड़-वागड़ की भूमि पर हुआ यह शंखनाद 2023-24 के चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को में उत्साह की लहर भर देगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक ले जाने और केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. यह करने में कांग्रेस कार्यकर्ता सफल हो गए तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है. वही पीसीसी चीफ डोटासरा ने साफ कहा कि वे यहां किसी को टिकट देने के लिए नहीं आए हैं. टिकट किसी का भी तय नहीं है. टिकट उसी को मिलेगा जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में रहेगा उसे पार्टी टिकट देगी. जिस उम्मीदवार को पार्टी का कार्यकर्ता पसंद करेगा चुनावी मैदान में उसे ही उतारा जाएगा.