Rajasthan- चुनावी माहौल में अचानक बीजेपी ऑफिस पहुंची वसुंधरा राजे, करीब 30 सीटों पर तीन घंटे तक की चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1859114

Rajasthan- चुनावी माहौल में अचानक बीजेपी ऑफिस पहुंची वसुंधरा राजे, करीब 30 सीटों पर तीन घंटे तक की चर्चा

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा में  सियासी हलचल जारी है. परिवर्तन यात्राओं की रवानगी के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा मुख्यालय पर पहुंचकर सब को चोंका दिया. पार्टी सूत्रों की माने तो इस बैठक में परिवर्तन यात्रा के दौरान सभाओं में वक्ताओं को लेकर चर्चा हुई है. 

Vasundhara Raje

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा में  सियासी हलचल जारी है. परिवर्तन यात्राओं की रवानगी के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा मुख्यालय पर पहुंचकर सब को चोंका दिया. राजे पार्टी मुख्यालय में न केवल 3 घंटे तक रही बल्कि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ लंबी चर्चा भी की. पार्टी सूत्रों की माने तो इस बैठक में परिवर्तन यात्रा के दौरान सभाओं में वक्ताओं को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही 25 से 30 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी प्रारंभिक चर्चा की बात कही जा रही है.

राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और  बीजेपी लगातार सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है, लेकिन इस बीच अचानक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बढ़ी सक्रियता ने सियासी हलको में चर्चा तेज कर दी है. हाल ही में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र से आए आला बीजेपी नेताओं का वसुंधरा राजे को लेकर की गई तारीफ और उसके बाद राजे के कॉन्फिडेंस में आए बदलाव के बाद अब इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई की क्या प्रदेश में भाजपा अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने जा रही है ? 

यात्रा और उम्मीदवारों पर मंथन 
भाजपा मुख्यालय पर हुई लंबी बैठक का एजेंडा क्या था यह तो अभी तक सामने नहीं आया है , लेकिन पार्टी के नेताओं की माने तो बैठक को सामान्य नहीं थी. इसकी बड़ी वजह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 3 घंटे के करीब बैठक में मौजूद ररहना है. इसके साथ ही इसी बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी दिल्ली से जयपुर पहुंचे हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बैठक में परिवर्तन यात्राओं में अपेक्षित भीड़ नहीं आने को गंभीर मानते हुए चर्चा की गई , इसके साथ ही प्रदेश में चुनाव के लिहाज से उम्मीदवारों के जो नाम सामने आ रहे हैं, उन पर भी मंथन होने की बात कही जा रही है.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आ सकती है पहली सूची

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होते ही राजस्थान के भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी ये अहम बैठक. इससे पहले करीब 25 से 30 सीटों को लेकर मंत्रणा हुई. पहले 19 नाम फाइनल बताए जा रहे थे लेकिन अब ऐसी 25 से 30 सीटों के नाम लगभग तय किए गए हैं. कमज़ोर सीटों के नामो को लेकर हुआ संगठनात्मक मंथन.

सूत्रों की मानें तो पहले ही ऐसे नामो की सर्वे के आधार पर एक लिस्ट भेजी गई है m आला कमान द्वारा उस लिस्ट को लेकर पिछले दिनों जोधपुर संभाग में नहीं हो पाई थी बैठक. एक निजी होटल में वसुंधरा राजे अरुण सिंह सीपी जोशी राजेंद्र राठौड़ और चंद्रशेखर कीबैठक प्रस्तावित थी, लेकिन आज वसुंधरा राजे अरुण सिंह सीपी जोशी और चंद्रशेखर साथ-साथ बैठे. इस परिस्थिति के जिताऊ नामों को लेकर आलाकमान जल्द मुहर लगाएगा .

ये भी पढ़ें-

चेंजिंग रूम में लगा हो सकता है गुप्त कैमरा,इस आसान तरीके से करें चेक

शरीर कहीं से भी जल जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेगा फफोला

राजस्थान में कांग्रेस को झटका, चुनावों से ऐन पहले 12 लोगों ने छोड़ा साथ, बीजेपी में शामिल

राजस्थान के इस दंबग SP की सीएम अशोक गहलोत ने थपथपाई पीठ, जानिए ऐसा क्या किया कमाल

 

Trending news