Rajya Sabha Election 2024 : बीजेपी ने गुजरात और महाराष्ट्र के लिए अपने राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बताया जा रहा है, कि जेपी नड्डा गुजरात से चुनाव लडेंगे.
Trending Photos
Rajasthan News : भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने म में होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट में सात नामों की घोषणा की गई है. इनमें 4 राज्यसभा प्रत्याशी गुजरात के लिए, और तीन प्रत्याशी महाराष्ट्र के लिए घोषित किए गए हैं. लिस्ट के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम भी शामिल है, जो गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे.
कौन प्रत्याशी कहां से लड़ेगे राज्यसभा चुनाव
देश में कितने राज्यों में होंगे राज्यसभा चुनाव
दरअसल, भाजपा ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 2024 को देखते हुए, बुधवार को अब तक 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बता दें, कि भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले पांच उम्मीदवारों की लिस्ट में मध्य प्रदेश से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरुगन के अलावा उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को पत्याशी बनाया है. इसी तरह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को ओडिशा से प्रत्याशी बनाया है.
सोनिया गांधी ने राजस्थान से भरा पर्चा
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी, अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट समेत कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे.