जयपुर आ रहे कांग्रेस नेता के समर्थकों को चौमूं में रोका, गोविन्द डोटासरा से मिला ये भरोसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1915206

जयपुर आ रहे कांग्रेस नेता के समर्थकों को चौमूं में रोका, गोविन्द डोटासरा से मिला ये भरोसा

राजधानी जयपुर के चौमूं शहर के एनएच 52 स्थित हाड़ौता चौराहे पर सरदारशहर से जयपुर की ओर जा रहे सैकड़ो लोगों को चौमूं पुलिस ने रोक लिया.

जयपुर आ रहे कांग्रेस नेता के समर्थकों को चौमूं में रोका, गोविन्द डोटासरा से मिला ये भरोसा

Jaipur News: राजधानी जयपुर के चौमूं शहर के एनएच 52 स्थित हाड़ौता चौराहे पर सरदारशहर से जयपुर की ओर जा रहे सैकड़ो लोगों को चौमूं पुलिस ने रोक लिया. वहीं जयपुर जा रहे लोगों ने बताया कि सरदारशहर से कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर आए हैं और अपने कांग्रेस पार्टी से अपने समर्थक उम्मीदवार को टिकट देने की मांग के लिए जयपुर जा रहे हैं. लेकिन पुलिस ने जयपुर कमिश्नररेट में परमिशन नहीं होने का हवाला देकर सभी लोगों को हाड़ौता स्थित चौराहे पर रोक लिया.

वहीं सूचना पर चौमूं , हरमाड़ा, वीकेआई सहित अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा हैं. चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सरदारशहर व चूरू की ओर से सैकड़ो लोग गाड़ियों में सवार होकर जयपुर जाने के लिए आये है. वही इनके पास जयपुर कमिश्नरेट इलाके में इतने लोगों को एक साथ जाने की परमिशन नहीं है. इसी वजह से इन सबको यहां पर रोका गया है. फिलहाल पुलिस इन लोगों से समझाइश कर रही है.

 

इसी दौरान हाडौता चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर सीकर से जयपुर की ओर जा रहे कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा रुके और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और समस्या सुनी. वहीं इसके बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने कार्यकर्ताओं की बात आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद डोटासरा अपनी कार में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़े-

 जिसने जलाया झंडा, उसे ही मिला BJP का टिकट! कोटपूतली में टिकट दावेदारों ने जताया रोष

Rajasthan Election 2023 : वसुंधरा राजे क्यों हैं खामोश, क्या बीजेपी की दूसरी लिस्ट के बाद टूटेगी चुप्पी

Trending news