Hariyali Amavasya : कांठल के गौतमेश्वर, कामाता और नीलकंठ महादेव में भक्तों का तांता, मालपुओं का लोग ले रहे स्वाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1277692

Hariyali Amavasya : कांठल के गौतमेश्वर, कामाता और नीलकंठ महादेव में भक्तों का तांता, मालपुओं का लोग ले रहे स्वाद

मौसम सुहाना होते ही प्रतापगढ़ के अरावली की उपत्यकाओं में भी शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही. 

Hariyali Amavasya : कांठल के गौतमेश्वर, कामाता और नीलकंठ महादेव में भक्तों का तांता, मालपुओं का लोग ले रहे स्वाद

Pratapgarh : राजस्थान के प्रतापगढ़ के हरियाली अमावस्या पर कांठल के प्राकृतिक स्थल चहक उठे. मौसम खुलने के साथ ही यहां सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया. जो शाम तक चलता रहा. जिले के गौतमेश्वर और कामाता में काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रकृति का लुत्फा उठाया. 

मौसम सुहाना होते ही प्रतापगढ़ के अरावली की उपत्यकाओं में भी शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही. इसके साथ ही घरों और बाजारों में मालपुओं की महक दिनभर उठती रही. घरों में विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया. गौतमेश्वर महादेव स्थल पर हरियाली अमावस्या को काफी भीड़ रही. ऐसे में यहां दिनभर लोगों की रेलमपेल लगी रही. 

fallback

गौतमेश्वर में सुबह से ही दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया. जो देर शाम तक चलता रहा. अमावस्या पर दर्शनार्थियों ने दर्शन के साथ ही प्राकृतिक छटाओं, गौतमेश्वर महादेव में बहने वाले झरने का भी लुत्फ उठाया. यहां लगे सावन के झूलों का भी आनंद लिया. गौतमेश्वर में दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही. इसी प्रकार अरनोद के रामकुंड, गौरेश्वर महादेव, शौली हनुमान, कमलेश्वर महादेव में भी काफी भीड़ रही.

रिपोर्टर- विवेक उपाध्याय

प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news