राजस्थान के प्रतापगढ़ में आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर अवेयरनेस कैंप लगाए गए. जिला अफीम अधिकारी ने की खास अपील.
Trending Photos
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ में आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से अवेयरनेस कैंप लगाए गए. इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम किए गए. जिला अफीम अधिकारी प्रतापगढ़ और छोटी सादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में हुए इन कार्यक्रमों से आमजन को नशे से दूर रहने की अपील की गई. इसके अलावा लोगों को कभी भी किसी तरिकों की नशा नहीं करने की अपील की.
जिला अफीम अधिकारी द्वितीय छोटी सादड़ी दीपक दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री की नशा मुक्त भारत की पहल पर प्रतापगढ़ में सीबीएन की ओर से रैली निकाली गई. इसके साथ ही शहर के चौराहों पर पोस्टर लगाकर लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और तस्करी रोकने के बारे में जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें- BSF के शहीद जवान के परिजनों को मिला ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र
इस दौरान शहर के बस स्टैंड नीमच नाका जीरो माइल चौराहा पर वाहन चालकों को पंपलेट भी वितरित किए गए. इस दौरान जिला अफीम अधिकारी ने आमजन से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में सीबीएन का सहयोग करने की भी अपील की.
Reporter- Vivek Upadhyay
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें