Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मीणा, किया ध्वजारोहण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2079867

Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मीणा, किया ध्वजारोहण

Republic Day celebrations: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज देशभर में जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में राजस्थान के विभिन्न जिलों में 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया और जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मीणा, किया ध्वजारोहण

Republic Day 2024: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 75 वा गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. प्रतापगढ़ जिले के सुखाड़िया स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया. साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली.  घोष की मधुर स्वर लहरियों पर आरएसी और पुलिस के जवानों के साथ स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली विद्यार्थियों ने कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया. इसके बाद मीणा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित 
सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने एक बढ़कर एक देशभक्ति गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इसके बाद प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 57 प्रतिभाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. 

दौसा जिले में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस 
बता दें कि दौसा जिले के राजेश पायलट स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समाहरो आयोजित किया गया, जहां नियत समय पर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने ध्वजारोहण किया. साथ ही परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके बाद स्कूली बालक बालिकाओं ने शारीरिक व्यायाम का बेहतर प्रदर्शन किया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. इस दौरान जिले की 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा , कलेक्टर देवेंद्र कुमार , एसपी वन्दिता राणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें- अजमेर- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Trending news