Pratapgarh news: प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र लूट और हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति ने आपसी मनमुटाव के चलते पत्नी की हत्या कर घटना को लूट का रूप दिया था
Trending Photos
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ के धरियावद थाना क्षेत्र में हुई लूट और हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति ने आपसी मनमुटाव के चलते पत्नी की हत्या कर घटना को लूट का रूप दिया था लेकिन पुलिस से बच नहीं पाया. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि धरियावद थाना क्षेत्र के सुकली नदी के पास रहने वाले गाड़िया लोहार परिवार पर 25 मई को 5 के अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. आरोपी उनके पास से 55 हजार रुपए लूट कर ले गए .
यह भी पढ़ें- PM Modi @ Ajmer Live : बोइंग 737 से PM मोदी पहुंचे किशनगढ़ एयरपोर्ट, वसुंधरा राजे ने किया स्वागत
इस घटना में महिला कंकू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे उदयपुर रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतिका के भाई की रिपोर्ट पर लूट और हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के तीन थाना अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. पुलिस की जांच में मृतका के पति कालू गाड़िया लोहार की भूमिका संदिग्ध लगी इस पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाकर उससे गहनता से पूछताछ की पुलिस की जांच में सामने आया कि व्रत का और उसके पति ने पिछले कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था
और मृतका का पति कालू मृतका की हत्या करने की साजिश रच रहा था. घटना के दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद कालू ने अपनी पत्नी पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया और अज्ञात लोगों द्वारा लूट के लिए हमला करने की मनगढ़ंत कहानी रच दी. पुलिस की पूछताछ में कालू ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया. जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और उससे अग्रिम अनुसंधान कर रही है.
REPORTER- HITESH UPADHYAY
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के अल्टीमेटम का आखिरी दिन, गहलोत ने बोला धैर्य रखो, अब आगे क्या?