Pratapgarh News: मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर का हुआ तरक्की, व्यापार मंडल ने माला पहनकर दिया विदाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2134629

Pratapgarh News: मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर का हुआ तरक्की, व्यापार मंडल ने माला पहनकर दिया विदाई

Pratapgarh News:प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर की पदोन्नति के बाद हुए स्थानांतरण पर मंडी व्यापार मंडल की ओर से उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई.इसको लेकर कृषि मंडी स्थित किसान भवन में विदाई समारोह आयोजित किया गया.

Pratapgarh news

Pratapgarh News:प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर की पदोन्नति के बाद हुए स्थानांतरण पर मंडी व्यापार मंडल की ओर से उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गई.इस मौके पर नवनियुक्त मंडी सचिव का भी स्वागत किया गया.

पदोन्नत होने के बाद उदयपुर स्थानांतरण हो गया
मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल जैन में बताया कि मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर का एडी के पद पर पदोन्नत होने के बाद उदयपुर स्थानांतरण हो गया. इसको लेकर कृषि मंडी स्थित किसान भवन में विदाई समारोह आयोजित किया गया. 

विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य 
समारोह के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी की ओर से गुर्जर का साफा बंधवाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई. मंडी अध्यक्ष जैन ने बताया कि मंडी सचिव के कार्यकाल के दौरान गुर्जर ने प्रतापगढ़ मंडी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए. 

भूमि अवाप्ति के कार्य महत्वपूर्ण
इनमें बगवास स्थित फल सब्जी मंडी का निर्माण, मंडी में व्यापारियों और किसानों की सुविधा के लिए डोम के निर्माण के साथ ही अनाज मंडी के विस्तार के लिए भूमि अवाप्ति के कार्य महत्वपूर्ण है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के व्यापारियों और किसानों को काफी फायदा मिलेगा. 

माला पहनकर विदाई दी
इस दौरान व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ ही मंडी के व्यापारियों हम्मालों और मंडी कर्मचारियों की ओर से भी गुर्जर को माला पहनकर विदाई दी गई.

प्रतापगढ़ की और खबरें पढ़ें.....

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, ब्लाॅक कार्यालय पिपलखुंट में ई-मित्र कियोस्कधारकों की आज बैठक अभिषक मीणा, संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. संयुक्त निदेशक द्वारा कियोस्कधारकों को आम आदमी के साथ सही व्यवहार करने तथा रेट लिस्ट के अनुसार ही सेवा शुल्क लेने एवं समस्त योजनाओं के आवेदन प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर ही किये जाने हेतु निर्देशित किया. 

साथ ही सायबर सिक्योरिटी हेतु स्वयं एवं आमजन को भी जागरुक करने एवं ओटीपी एवं सीवीवी किसी के भी साथ साझा नहीं करने हेतु निर्देशित किया. बैठक में जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग प्रतापगढ़ से श्याम सुन्दर धाकड़ एवं दिनेश कुमार रैदास, सहायक प्रोग्रामर भी उपस्थित रहे एवं साथ ही ब्लॉक पिपलखुंट में ई-मित्र कियोस्कधारकों का औचक निरीक्षण किया गया. 

जिसमें ई-मित्र केन्द्रों पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार रेट लिस्ट एवं को-ब्रान्डेड बैनर नहीं पाये जाने पर नियमानुसार राजधरा एप द्वारा ऑनलाइन ही पेनल्टी लगाई गई.

यह भी पढ़ें:Churu News:नामांकन के बाद देवेंद्र झाझड़िया पहुंचे सादुलपुर,कहा-देश के हर जिला तथा तहसील मुख्यालय पर खेलों..

Trending news